अंत स्त्रावी ग्रंथिया Endocrine glands

Endocrine glands

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक अंत स्त्रावी ग्रंथियों / Endocrine glands के बारे में जानकारी दी गयी है | पीयूष ग्रंथि, थायराइड ग्रंथि, पैरा थायराइड ग्रंथि, एड्रिनल ग्रंथि आदि टॉपिक्स दिए गए है जो निम्न प्रकार है

अंत स्त्रावी तंत्र शरीर की सम स्थिति बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है|

1. पीयूष ग्रंथि/Pituitary gland :-

  • पीयूष ग्रंथि मटर के दाने के आकार की होती है
  • पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहते है
  • पीयूष ग्रंथि मस्तिष्क की स्फेनॉइड हड्डी में चियास्मेटिक ग्रूव (chiasmatic groove) और ट्यूबरकुलम सेले (tuberculum sellae)के पीछे स्थित होती है।
  • पीयूष ग्रंथि को सेल टर्सिका (Cell turcica) कहते हैं
  • पीयूष ग्रंथि से स्त्रावित हार्मोन को पिटयूटराइन कहते है |
  • GH ग्रोथ हार्मोन या वृद्धि हार्मोन
  • TSH थाइराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन
  • FSH फॉलिकुलर स्टिमुलेटिंग हार्मोन
  • ACTHएड्रीनोकॉर्टिको ट्रोपिक हार्मोन

2 . थायराइड ग्रंथि / Thyroid gland :-

  • थायराइड ग्रंथि सबसे बड़ी अंतः स्त्रावी ग्रंथि हैं
  • थायराइड ग्रंथि अंग्रेजी के अक्षर H के आकार की होती है
  • थायराइड ग्रंथि श्वाँसनली के दोनों और पाई जाती है
  • थायराइड ग्रंथि थायरोक्सिन हार्मोन का स्त्राव करती है
  • थायराइड ग्रंथि के लिए आयोडीन आवश्यक है
  • आयोडीन की कमी से घेंघा रोग हो जाता है

3 . पैरा थायराइड ग्रंथि / Para Thyroid gland :-

  • पैरा थायराइड ग्रंथि पैराथार्मोन हार्मोन का स्त्राव करती है
  • पैरा थायराइड ग्रंथि का कार्य कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रण करना

4. एड्रिनल ग्रंथि / Adrenal gland :-

  • एड्रिनल ग्रंथि एड्रीनलीन हार्मोन का स्त्राव करती है
  • एड्रीनलीन हार्मोन को लड़ो या कूदो, करो या मरो, 3F हार्मोन भी कहते हैं

Important FAQs

Question 1. शरीर की सम स्थिति बनाए रखने के लिए क्या आवश्यक है ?

See also  पौधों में भोजन का परिवहन | Transport of Food in Plants

Answer – अंतः स्रावी तंत्र

Question 2. पीयूष ग्रंथि का आकार कैसा होता है ?

Answer – मटर के दाने के समान

Question 3. अंतः स्रावी तंत्र का क्या कार्य होता है ?

Answer – शरीर की सम स्थिति बनाए रखना

Question 4. मास्टर ग्रंथि कौन सी ग्रंथि को कहते हैं ?

Answer – पीयूष ग्रंथि को

Question 5. सेल टर्सिका किसे कहते हैं ?

Answer – पीयूष ग्रंथि को

Question 6. पीयूष ग्रंथि से स्रावित हार्मोन कौनसा होता है ?

Answer – पिटयूटराइन हार्मोन

Question 7. पीयूष ग्रंथि का दूसरा नाम क्या है ?

Answer – मास्टर ग्रंथि

Question 8. GH हार्मोन क्या है ?

Answer – ग्रोथ हार्मोन या वृद्धि हार्मोन

Question 9. TSH हार्मोन क्या है ?

Answer – थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन

Question 10. FSH हार्मोन क्या है ?

Answer – फॉलिकुलर स्टिमुलेटिंग हार्मोन

Question 11. ACTH हार्मोन क्या है ?

Answer – एड्रेनोकॉर्टिकॉ ट्रॉपिक हार्मोन

Question 12. सबसे बड़ी अंतः स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है ?

Answer – थायराइड ग्रंथि

Question 13. थायराइड ग्रंथि का आकार

Science MCQ

Question 14. थायराइड ग्रंथि कहां पाई जाती है ?

Answer – श्वास नली के दोनों और

Question 15. थायराइड ग्रंथि से स्रावित हार्मोन कौन सा होता है ?

Answer – थायरोक्सिन हार्मोन

Question 16. थायरोक्सिन हार्मोन के लिए क्या आवश्यक है ?

Answer – आयोडीन

Question 17. आयोडीन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – घेंघा रोग

Question 18. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ?

Answer – आयोडीन की

Question 19. पैरा थायराइड ग्रंथि स्रावित हार्मोन को क्या कहते हैं ?

Answer – पेराथार्मोन हार्मोन

Question 20. पैरा थायराइड ग्रंथि का क्या कार्य होता है ?

See also  संक्रमण तत्व | Transition Element

Answer – कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रण करना

Question 21. एड्रिनल ग्रंथि से स्रावित हार्मोन को क्या कहते हैं ?

Answer – एड्रीनलीन हार्मोन

Question 22. लड़ो या कूदो कौन से हार्मोन को कहा जाता है ?

Answer – एड्रीनलीन हार्मोन

Question 23. करो या मरो कौन से हार्मोन को कहा जाता है ?

Answer – एड्रीनलीन हार्मोन

Question 24. 3F हार्मोन किसे कहा जाता है ?

Answer – एड्रीनलीन हार्मोन

Question 25. कैल्शियम की मात्रा का नियंत्रण कौन सी ग्रंथि करती है ?

Answer – पैरा थायराइड ग्रंथि

Question 26. पीयूष ग्रंथि कहां स्थित होती है ?

Answer – मस्तिष्क की स्फेनाइड हड्डी में चियास्मैटिक ग्रुव और ट्यूबरकुलम सेले के पीछे स्थित होती है

Question 27. कौन सी ग्रंथि मटर के दाने की आकार की होती है ?

Answer – पीयूष ग्रंथि

उपरोक्त पोस्ट में अंत स्त्रावी ग्रंथियों / Endocrine glands के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है जिसे पढ़कर आपका एग्जाम में बेड़ा पार है |

Science More Important Topics you can read here

See also  परमाणु त्रिज्या का आवर्त व वर्ग पर प्रभाव | Effect of atomic radius on period and class

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics you can read here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top