अधातु और अधातुओं के भौतिक गुणधर्म | Non Metal and Physical Properties of Non Metals

अधातु और अधातुओं के भौतिक गुणधर्म

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक अधातु और अधातुओं के भौतिक गुणधर्म | Non Metal and Physical Properties of Non Metalsके बारे में जानकारी दी गयी है | अधातु, अधातुओं के भौतिक गुणधर्म, अवस्था ,कठोरता आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस का chapter – 3धातु और अधातुसे लिया गया है |

अधातु (Non Metal)

Defination of Non Metal – वे तत्व या परमाणु जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ऋणयन बनाते हैं अधातु कहलाते हैं |

अथवा

धातुओं के विपरीत गुण रखने वाले पदार्थ या परमाणु अधातु कहलाते हैं |

Example – हीलियम (He), नियॉन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टोन (Kr), जिनोन (Xe), रेडोन (Rn), फ्लोरीन (F), क्लोरीन (Cl), आयोडीन (I), ऑक्सीजन (O), नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P), सल्फर (S) इत्यादि

अधातुओं के भौतिक गुणधर्म (Physical Properties of Non Metals)

अपवाद

1. कठोर अधातु हीरा (कार्बन का क्रिस्टलीय अपरूप)

2. सुचालक अधातु ग्रेफाइट (कार्बन का क्रिस्टलीय अपरूप)

3. चमकीला अधातु आयोडाइड (I)

4. क्रियाशील अधातु फास्फोरस (P) , इसे जल के अंदर रखा जाता है |

5. द्रव अधातु ब्रोमीन (Br)

6. गैसीय अधातु नाइट्रोजन (N), ऑक्सीजन (O), हीलियम (He), नियॉन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टोन (Kr), जिनोन (Xe), रेडोन (Rn)

7. ठोस अवस्था में पाई जाने वाली अधातुए आयोडाइड (I), फास्फोरस (P)

उपरोक्त पोस्ट में अधातु और अधातुओं के भौतिक गुणधर्म | Non Metal and Physical Properties of Non Metals के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

See also  पादपों में समन्वय | Coordination in Plants

FAQs

Question 1. अधातु किसे कहते हैं ?

Answer – वे तत्व या परमाणु जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके ऋणयन बनाते हैं अधातु कहलाते हैं |

Question 2. कौन सी अधातु ठोस अवस्था में पाई जाती है ?

Answer – आयोडाइड (I), फास्फोरस (P)

Question 3. कौन सी अधातु द्रव अवस्था में पाई जाती है ?

Answer – ब्रोमीन (Br)

Question 4. क्रियाशील अधातु कौन सी होती है ?

Answer – फास्फोरस (P)

Question 5. जल के अंदर कौन सी अधातु को रखा जाता है ?

Answer – फास्फोरस (P)

Question 6. कौन सी अधातु चमकीली होती है ?

Answer – आयोडाइड (I)

Question 7. सुचालक अधातु कौन सी होती है ?

Answer – ग्रेफाइट

Question 8. सबसे अधिक कठोर अधातु कौन सी होती है ?

Answer – हीरा

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top