जीव जगत व पादप संगठन

Animal World and Plant Organization

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक जीव जगत व पादप संगठन / Animal World and Plant Organization के बारे में जानकारी दी गयी है | शाक, झाड़ी, वृक्ष , समदविद , मरुदभिद , लवणोदभिद , अपुष्पोदभिद, पुष्पोदभिद , थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, जिम्नोस्पर्म , एन्जियोस्पर्म , एक बीज पत्री, द्विबीजपत्री आदि टॉपिक्स दिए गए है जो निम्न प्रकार है

जीव जगत (Animal World)

जीव मंडल का विकास निम्न प्रकार से होता है

कोशिका उत्तक अंग तंत्र अंग तंत्रजीव समुदाय जीवमंडल

पादप संगठन (Plant Organization)

ऊंचाई के आधार पर

  • पादपों को तीन प्रकार के होते है

1. शाक ऊँचाई 1 मीटर , तना हरा हो जैसे गुलाब, बेर, फसली पौधे, जौ, मटर (सब्जी)|

2. झाड़ी ऊँचाई 1 से 5 मीटर तना हर या भूरे रंग का हो सकता है जैसे बैरी, केर

3. वृक्ष ऊँचाई 5 मीटर से ज्यादा , तना सामान्य भूरे रंग का होगा तथा तने पर शलग पाए जाते है जैसे सफेदा, शीशम , खजूर, नीम, बरगद |

आवास के आधार पर

  • पादपों को तीन प्रकार में बांटा गया है

1. समदविद (Isovid) यहां पर पाए जाने वाले पेड़ पौधों की पत्तियां सामान्य आकार की , इनकी जड़ें सामान्यतः कम गहराई तक जाती है जल की उपलब्धता के कारण सामान्यतः यह हरे रंग के तने पर मोटी छाल नहीं पाई जाती, इसके अलावा औसत वार्षिक वर्षा 100cm से 200 cm के बीच ऐसे पादप पाए जाते हैं जैसे आम, जामुन , सदाबहार

2. मरुदभिद (Mortal) इस आवस में पाए जाने वाले पौधे सामान्यतः लंबी जड़ों वाले, छोटी पतियों वाले, पतियों समय से पूर्व ही गिर जाती है या काँटों में रूपांतरित हो जाती है तने पर मोटी छाल पाई जाती है या तना हरे रंग का होता है जो प्रकाश संश्लेषण का कार्य करता है जैसे खेजड़ी, केर, नागफनी, शीशम , नीम |

3. लवणोदभि(Saline phthisis) ऐसे स्थान जहां पर ज्यादा मात्रा में लवण पाए जाते हैं वहां पर उगने वाले पादप लवणोदभिद कहलाते हैं इन पादपों की जड़ें सामान्यतः भूमि से बाहर आ जाती है न्यूमेटाफॉर कहते हैं जो शवशन का कार्य करती है इनके बीजो में विविपेरस अंकुरण पाया जाता है जो पेड़ पर लगे हुए ही अंकुरित हो जाते है इन पौधों में नाइट्रोजन की आपूर्ति हेतु एक विशेष प्रकार की संरचना पाई जाती है जिन्हें घट कहते हैं यह नाइट्रोजन की कमी वाले क्षेत्रों जैसे दलदली क्षेत्रों में उगते हैं जैसे यूट्रीकुलेरिया, निपेन्थीज, घट पादप |

See also  Development of Indian Atomic Energy Program

पुष्प या जननांग के आधार पर

  • पादपों को दो भागों में बांटा गया है

1.अपुष्पोदभिद

ऐसी पादप जिन सामान्यतः पुष्प नहीं पाया जाता है

(i ) थैलोफाइटा (Thallophyta)

  • थैलोफाइटा का शरीर थैले के आकार का होता है |
  • थैलोफाइटा में भ्रूण निर्माण नहीं होता
  • थैलोफाइटा में जनन के लिए बीजाणु पाई जाती है|
  • थैलोफाइटा का जीवन काल अल्प समय का होता है जैसे शैवाल |

(ii) ब्रायोफाइटा (Bryophyta)

  • ब्रायोफाइटा का शरीर कोशिकाओं में बंटा होता है
  • ब्रायोफाइटा में सामान्य जननांग नहीं पाई जाती है
  • ब्रायोफाइटा में भ्रूण का निर्माण नहीं होता है
  • ब्रायोफाइटा में प्रजनन बीजाणुओं द्वारा होता है जैसे रिक्शिया, मार्केन्शिया , स्फेगनम |

(iii ) टेरिडोफाइटा (Pteridophyta)

  • टेरिडोफाइटा में सामान्य जननांग नहीं पाई जाती है
  • टेरिडोफाइटा में भ्रूण का निर्माण नहीं होता है
  • टेरिडोफाइटा में प्रजनन बीजाणुओं द्वारा होता है
  • सामान्यतः यह हरे रंग के होते है
  • टेरिडोफाइटा में एक विशेष सरंचना स्पोरोकारक पाई जाती है
  • टेरिडोफाइटा की पत्तियां छोटे आकार की होती है जैसे मार्सीलिया , इकवीसीटम

2. पुष्पोदभिद

ऐसे पादप जिनमें पुष्प पाए जाते हैं यह दो प्रकार की होते है

(i ) जिम्नोस्पर्म (Gymnosperm) ऐसे पौधे जिनमें बीज बीज आवरण से ढ़के नहीं होते हैं अथार्त अनावर्त होते है , जिम्नोस्पर्म कहलाते है इनमे सामान्यत बीजों का निर्माण होता है लेकिन फल का निर्माण नहीं होता है

(ii ) एन्जियोस्पर्म (Angiosperms) ऐसे पादप जिनमे सुस्पष्ट बीज व फल पाए जाते हैं तथा बीजों के चारों ओर भी आवरण पाया जाता है एन्जियोस्पर्म कहलाते हैं ये सामान्यत दो प्रकार होते हैं

(a ) एक बीज पत्री (A seed sheet) ऐसे पौधे जिनके बीजों में एक बीज पत्र पाये जाते है जैसे गेहूं , तिल, सूरजमुखी, सरसों

(b) द्विबीजपत्री (Dicotyledonous) ऐसी पौधे जिनके बीजों में 2 बीज पत्र पाए जाते हैं जैसे दाल, चना, मूंग, अरहर

  • सबसे बड़ा पादप शिकुआ
  • सबसे बड़ा पुष्प रेफ्लेसिया (17kg )
  • सबसे छोटा पुष्प वुल्फिया
IMPORTANT FAQs

Question 1. सबसे बड़ा पादप कौन सा होता है ?

See also  NCERT 10th साइंस चेप्टर वाइज नोट्स हिंदी में | NCERT 10th Science Chapter wise Notes in Hindi

Answer – शिकुआ

Question 2. सबसे बड़ा पुष्प कौन सा होता है ?

Answer – रेफ्लेसिया

Question 3. रेफ्लेसिया पुष्प का वजन कितना होता है ?

Answer – 17 kg

Question 4. सबसे छोटा पुष्प कौन सा होता है ?

Answer – वुल्फ़िया

Question 5. कोशिकाओं से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – उत्तक

Question 6. उतको से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – अंग

Question 7. अंगो से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – तंत्र

Question 8. तंत्रो से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – अंग तंत्र

Question 9. अंग तंत्रो से मिलकर इसका निर्माण होता है ?

Answer – जीव

Question 10. जीवों से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – समुदाय

Question 11. समुदायों से मिलकर किसका निर्माण होता है ?

Answer – जीवमंडल

Question 12. ऊंचाई के आधार पर पादप कितने प्रकार के होते हैं ?

Answer – तीन प्रकार के होते हैं शाक, झाड़ी, और वृक्ष

Question 13. आवास के आधार पर पादप कितने प्रकार के होते हैं ?

Answer – तीन प्रकार के होते हैं समदभिद, मरुदभिद, लवणोदभिद

Question 14. पुष्प या जननांग के आधार पर पादप कितने प्रकार के होते हैं ?

Answer – दो प्रकार की होते हैं अपुष्पोदभिद, पुष्पोदभिद

Question 15. अपुष्पोदभिद पादप कितने प्रकार की होते हैं ?

Answer – तीन प्रकार के होते हैं थैलोफाइटा, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा

Science FAQs

Question 16. पुष्पोदभिद पादप कितने प्रकार के होते हैं ?

Answer – दो प्रकार के होते हैं जिम्नोस्पर्म, एंजियोस्पर्म

Question 17. एंजियोस्पर्म पादप कितने प्रकार की होते हैं ?

Answer – दो प्रकार के होते हैं एक बीज पत्री, द्विबीजपत्री

Question 18. शाक पादपों की ऊंचाई कितनी होती है ?

Answer – 1 मीटर

Question 19. शाक पादप के उदाहरण बताइए ?

Answer – गुलाब, बेर, फसली पौधे, जो , मटर

Question 20. झाड़ी पादपों की ऊंचाई कितनी होती है ?

Answer – 1 से 5 मीटर

Question 21. झाड़ी पादप के उदाहरण बताइए ?

Answer – बेरी, केर

Question 22. वृक्ष की ऊंचाई कितनी होती है ?

Answer – 5 मीटर से अधिक

Question 23. वृक्ष के उदाहरण बताइए ?

Answer – सफेदा, शीशम, खजूर, नीम, बरगद

Question 24. समदभिद पादप कौनसे होते हैं ?

Answer – आम, जामुन, सदाबहार

Question 25. कौनसे पादपों में सामान्यतः हरे रंग के तने पर मोटी छाल नहीं पाई जाती है ?

Answer – समदभिद पादप

Question 26. समदभिद पादपों के लिए आवश्यक औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है ?

See also  मानव कंकाल तंत्र तंत्रिका तंत्र व मस्तिष्क

Answer – 100 सेमी से 200 सेमी

Question 27. कौन से पादपों में सामान्यतः तनी पर मोटी छाल पाई जाती है ?

Answer – मरुदभिद पादप

Question 28. पादपों में भोजन निर्माण किस प्रक्रिया द्वारा होता है ?

Answer – प्रकाश संश्लेषण

Question 29. मरुदभिद पादप कौनसे होते है ?

Answer – खेजड़ी, केर , नागफली, शीशम , नीम

Question 30. कौन से पादपों की जड़े सामान्यतः भूमि से बाहर आ जाती है ?

Answer – लवणोदभिद पादप

Most Important Question

Question 31. न्यूमेटा फोर किसे कहते है ?

Answer – जिन पादपों की जड़े सामान्यतः भूमि से बाहर आ जाती है उन्हें न्यूमेटोफोर कहते है

Question 32. लवणोदभिद पादपों में श्वसन का कार्य किसके द्वारा होता है ?

Answer – पादपों की जड़ों के द्वारा (न्यूमेटा फोर)

Question 33. नाइट्रोजन की कमी वाले क्षेत्रों में कौन से पादप उगते हैं ?

Answer – लवणोदभिद पादप

Question 34. लवणोदभिद पादप कौन से होते हैं ?

Answer – यूट्रीकुलेरिया, निपेन्थीज, घट पादप

Question 35. अपुष्पोदभिद पादप किसे कहते हैं ?

Answer – जिन पादपों में सामान्यतः पुष्प नहीं पाया जाता है |

Question 36. पुष्पोदभिद पादप किसे कहते हैं ?

Answer – जिन पादपों में सामान्यतः पुष्प पाया जाता है |

Question 37. कौन से पादपों का शरीर थैले के आकार का होता है ?

Answer – थैलोफाइटा पादप

Question 38. थैलोफाइटा का जीवनकाल होता है ?

Answer – अल्प समय का

Question 39. कौन से पादपों में विशेष संरचना स्पोरो कारक पाई जाती है ?

Answer – टेरिडोफाइटा पादप

Question 40. कौन से पादपों में बीज अनावृत होते है ?

Answer – जिम्नोस्पर्म

Question 41. कौन से पादपों में बीज के चारों और आवरण पाया जाता है ?

Answer – एन्जीयोस्पर्म

Question 42. कौन से पादपों में केवल बीज का ही निर्माण होता है ?

Answer – जिम्नोस्पर्म

Question 43. कौन से पादपों में बीज व फल दोनों का निर्माण होता है ?

Answer – एन्जीयोस्पर्म

Question 44. एक बीज पत्री पादपों के उदाहरण दीजिए ?

Answer – गेहूं, तिल, सूरजमुखी, सरसों

Question 45. द्विबीजपत्री पादपों के उदाहरण दीजिए ?

Answer – दाल, चना, मूंग, अरहर

उपरोक्त पोस्ट में जीव जगत व पादप संगठन / Animal World and Plant Organization के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है जिसे पढ़कर आपका एग्जाम में बेड़ा पार है |

Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top