Rajasthangyan.in

पर्यावरण प्रदूषण व प्रदूषण के कारण प्रभाव और उपाय

Environmental Pollution

Environmental Pollution

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक पर्यावरण प्रदूषण (पर्यावरण प्रदूषण व प्रदूषण के कारण प्रभाव और उपाय / Environmental Pollution and Causes of Pollution Effects and Remedies) के बारे में जानकारी दी गयी है | पर्यावरण प्रदूषण की परिभाषा, पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार, पर्यावरण प्रदूषण के कारण , पर्यावरण प्रदूषण के प्रभाव और पर्यावरण प्रदूषण के उपाय आदि टॉपिक्स दिए गए है जो निम्न प्रकार है

पर्यावरण प्रदूषण की परिभाषा (Definition of environmental pollution)

प्रदूषण हवा, जल और मिट्टी के भौतिक , रासायनिक एंव जैवकीय गुणो में एक ऐसा अवांछनीय परिवर्तन है जिससे मानव जीवन, ओधोगिक प्रकियाऐ तथा सांस्कृतिक तत्वों की हानि होती है

वायु प्रदूषण (Air Pollution)

Defination :- वायु के समान धटको में परिवर्तन होने की घटना वायु प्रदूषण कहलाती है।

वायु प्रदूषण के कारण (Due to air pollution)

  1. पेड़‌ पौधो की अत्यधिक कटाई,
  2. बढ़ता औद्योगिकरण कल कारखानों खानों से निकला हुआ धुंआ,
  3. यातायात के साधनों से निकला हुआ धुंआ,
  4. ग्लोबल वार्मिंग /हरितगृह प्रभाव,
  5. जनसंख्या वृद्धि

वायु प्रदूषण के प्रभाव (Effects of air pollution)

1. अम्ल वर्षा [Acid Rain]So2+ No2 (सम्फर डाई आक्साइड + नाइट्राइट)

2. विभिन्न प्रकार की गैसे जैसे So2, No2 आदि शवसन के द्वारा हमारे फेंफडो में प्रवेश करती है इससे फेंफडो में जलन पैदा होती है। जिसे नेफिसिस रोग कहते है|

3. जब कार्बनडाईआक्साइड व कार्बन मोनो ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा रक्त के समपर्क में आती है। तो कार्बन मोनो आम्सण्ड रक्त में हिमोग्लोबिन से क्रिया करने कार्बोक्सी हिमोग्लोबिन बनाता है। जिसमें आक्सीजन वहन करने की क्षमता नही होती ऑक्सीज़न के अभाव में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

NOTE :- हिमोग्लोबिन का एक अणु ऑक्सीजन के 4 अणुओं का परिवहन करता है।

(4) ग्लोबल वार्मिंग :-

5. ग्लोबल कुलिंग :- बिहार, राजस्थान में तापान्तर से वृद्धि के अलावा कमी हो रही है यही ग्लोबल कुलिंग है।

वायु प्रदूषण के उपाय (Air pollution measures)

(1) ज्यादा मात्रा में पेड़ पौधे लगाए

(2 ) लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करे

(3 ) ईंटो के भट्‌टे की चिमनियों को मानक ऊंचाइयों तक लगाया जाये

(4) जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण लगाये

जल प्रदूषण (Water Pollution)

Defination :- जल मे अवांछित पदार्थों के मिलने से उसकी गुणक्ता में होने वाला हराश [कमी ] जल प्रदूषण कहलाता है।

जल प्रदूषण के कारण (Due to water pollution)

NOTE :-

सुपोषण विभिन्न प्रकार के कार्बनिक पदार्थ मिलने से वहाँ पर अनावश्यक रूप से उगने वाले पौधो की संख्या में वृद्धि होती है जिसे सुपोषण कहते हैं।

BOD (बायोलोजिकल आक्सीजन डिमांड) – जल में घुली हुई आक्सीजन की मात्रा की सूक्ष्मजीवों को जीवित रहने के लिए आवश्यक हो BOD कहलाती है।

जल प्रदूषण के प्रभाव (Effects of water pollution) –

(1) प्रदूषित जल को पिने से पेट की बिमारी जैसे: मोतीझरा, हैजा आदि हो ‌जाती है

(2) यदि प्रदूषित जल का उपयोग भूमी में सिंचाई के लिए किया जाता है तो भूमी बेकार हो जायेगी

नाभीकिय प्रदूषण (Nuclear Pollution)

दैनिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न प्रकार ने नाभीकिय रसायन जैसे यूरेनियम (92U235 ) , थोरियम(TH) आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार के घातक पदार्थ या किरणे निकलती है जो वायु मंडल में जाकर वर्षा जल के साथ भूमि पर आती है के बाद यह जीवो के खाद्य श्रंखला में प्रवेश कर मनुष्य तक पहुंचती है जहां पर यह विभिन्न प्रकार के रोग जैसे कैंसर त्वचा की बीमारियां पथरी आदि उत्पन्न करती है

भूमि प्रदूषण (Land Pollution)

Defination – भूमि के आवश्यकता से अधिक किसी विशेष प्रदान जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, अमोनिया विभिन्न प्रकार के लवण की ज्यादा मात्रा में उपस्थिति भूमि प्रदूषण कहलाती है जिससे भूमि की गुणवत्ता में काफी गिरावट आ जाती है इसे भूमि प्रदूषण कहते हैं

दोमट मिट्टी फसलों के लिए सर्वोत्तम मिट्टी है

ताप प्रदूषण (Heat Pollution)

Defination – विभिन्न प्रकार की गैस है जैसे CO2, CFC ,NH3 (अमोनिया ),NO2 (नाइट्रेट) आदि के द्वारा पृथ्वी से जाने वाली विकिरणों को अवशोषित करने के कारण पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हो रही है यही ताप प्रदूषण है

ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution)

Defination :- ध्वनि कि वह मात्रा जिस पर कोई जीव असहज महसूस करता है ध्वनि प्रदूषण की श्रेणी में आता है

ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव (Effects of noise pollution)

1. मानसिक रूप से बीमार

2. यकृत शोथ

3. अग्नाशय के द्वारा ज्यादा मात्रा में इंसुलिन हार्मोन स्रावित होने से मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है

MOST IMPORTANT MCQ

Question 1. वायु के समान घटकों में परिवर्तन होने की घटना क्या कहलाती है ?

Answer – वायु प्रदूषण

Question 2. हिमोग्लोबिन का एक अणु ऑक्सीजन के कितने अणुओ का परिवहन करता है ?

Answer – चार अणुओ का

Question 3. तापांतर में वृद्धि होने को क्या कहते हैं ?

Answer – ग्लोबल वार्मिंग

Question 4. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौनसे शहर का सम्मेलन असफल रहा ?

Answer – डेनमार्क के शहर कोपेनहेगन का

Question 5. तापांतर में वृद्धि के अलावा कमी होने को क्या कहते हैं ?

Answer – ग्लोबल कूलिंग

Question 6. कौन से देश में ग्लोबल वार्मिंग के लिए मंत्रिमंडल की बैठक समुंद्र में आयोजित की ?

Answer – मालदीप

Question 7. कौन से देश ने ग्लोबल वार्मिंग के लिए मंत्रिमंडल की बैठक माउंट एवरेस्ट पर आयोजित की ?

Answer – नेपाल

Question 8. भारत की सबसे दूषित नदी कौन सी है ?

Answer – गंगा नदी

Question 9. भारत का सबसे दूषित शहर कौन सा है ?

Answer – कानपुर

Question 10. राजस्थान की सबसे दूषित नदी कौन सी है ?

Answer – बांडी नदी

Pariyavaran Prdushan Mcq

Question 11. राजस्थान का सबसे दूषित शहर कौन सा है ?

Answer – पाली

Question 12. गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कौन सा अभियान चलाया गया था ?

Answer – मिशन गंगा स्कीम 2020

Question 13. BOD की full form क्या है ?

Answer – बायो लॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (Biological Ocsijan Dimand)

Question 14. कौन सी मिट्टी फसलों के लिए सर्वोत्तम है ?

Answer – दोमट मिट्टी

Question 15. बिजली के कड़कने की ध्वनि तीव्रता का मान कितना होता है ?

Answer – 120 डेसीबल

Question 16. जलीय वनस्पति का आत्मघाती किसे कहा जाता है ?

Answer – जलकुंभी, पीसीटीया, आईकॉर्निया

Question 17. स्थलीय वनस्पति का आत्मघाती किसे कहा जाता है ?

Answer – सफेदा (यूकेलिप्स)

Question 18. फुसफुसाहट में ध्वनि की तीव्रता का मान कितना होता है ?

Answer – 10 – 20 डेसिबल

Question 19. ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई क्या होती है ?

Answer – डेसीबल

Question 20. सामान्य बातचीत के लिए ध्वनि की तीव्रता का मान कितना होता है ?

Answer – 50 – 70 डेसीबल

उपरोक्त पोस्ट में पर्यावरण प्रदूषण व प्रदूषण के कारण प्रभाव और उपाय (Environmental Pollution and Causes of Pollution Effects and Remedies) के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है जिसे पढ़कर आपका एग्जाम में बेड़ा पार है |

Science More Important Topics you can read here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics you can read here
Psychology More Important Topics you can read here
Exit mobile version