Rajasthangyan.in

मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System

मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System

आज की मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है मानव श्वसन तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण नोट्स | प्रत्येक कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न (Most Important MCQ) इस पोस्ट के अंत में दिए हुए है | इस पोस्ट में नासाद्वार, ग्रसनीकंठ, श्वासनली, श्वसनीश्वसनिया , कुपिका, कुपिका कोरा, रुधिर वाहिका, रुधिर ,उपास्थि वलय व फुफ्फुस,  आदि के बारे में बताया गया है | जो निम्न प्रकार है –

ऑक्सीजन का परिवहन:-

नासाद्वार ® ग्रसनी  ® कंठ ® श्वासनली ® श्वसनी ® श्वसनिया ® कुपिका ® कुपिका कोरा ® रुधिर वाहिका ® रुधिर

Human Respiratory System
Human Respiratory System

                                                                                 

® श्वसन में ली गयी व बाहर निकाली गयी गैस का आयतन = ज्वारीय आयतन = 500ml

फेंफडो की क्षमता = 5800ml

Most Important Question (MCQ) :-

Question 1.  वायुदाब का मापन कौन से यंत्र द्वारा किया जाता है

Answer – स्पाइरो मीटर

Question 2. मनुष्य का स्वर तंत्र क्या कहलाता है

Answer – लेरिग्स

Question 3. फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किसके माध्यम से होता है

Answer – वायु कूपिकाओ के द्वारा

Question 4. स्तनधारीयो में श्वसन किसके द्वारा होता है

Answer – फेफड़ों द्वारा

Question 5. फेफड़ों की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौनसी झिल्ली का आवरण बना होता है

Answer – प्ल्यूरा झिल्ली

Question 6. नवजात शिशु की श्वसन दर कितनी होती है 

Answer – 44 प्रति मिनट

Question 7. मनुष्य की सामान्य श्वसन दर कितनी होती है

Answer – 16 से 20 प्रति मिनट

Question 8. सामान्य व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है

Answer – 14 से 16%

Question 9. महिलाओं में कितने प्रतिशत हीमोग्लोबिन की मात्रा पाई जाती है

Answer – 12 से 14%

Question 10. श्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है

Answer – माइट्रोकांड्रिया

Question 11. मानव में श्वसन के दौरान निकलने वाली वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है

Answer – 16%

Question 12. क्रेब्स चक्र की क्रिया किस के अंदर संपन्न होती है

Answer – माइटोकॉन्ड्रिया

Question 13. श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस छोड़ी जाती है

Answer – नाइट्रोजन

Note : – मानव श्वसन तंत्र को अंग्रेजी में Human Respiratory System कहते हैं

 

विज्ञान के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स – 

भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास

Diseases caused by Virus Tricks

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

विटामिन के  रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

General science Top Fact

Medical science inventions

 

Exit mobile version