इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक लवण और लवण परिवार | Salt and Salt Family के बारे में जानकारी दी गयी है | लवण, विरंजक चूर्ण , बैंकिंग सोडा ,धोने का सोडा, क्रिस्टलन का जल व प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस का chapter 2 अम्ल , क्षारक व लवण से लिया गया है |
लवण (Salt)
Defination of Salt- जब धातु की क्रिया अम्लो से करवाते हैं तो अम्लो के अपशिष्ट धातु से मिलकर एक यौगिक का निर्माण करते हैं उस यौगिक को लवण कहते हैं |
लवण परिवार (Salt Family)
1. क्लोर क्षार अभिक्रिया (Chlor Alkali Reaction)
वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर सोडियम हाइड्रोक्साइड व क्लोरीन गैस का निर्माण होता है इस अभिक्रिया को क्लोर क्षार अभिक्रिया कहते हैं |
Reaction –
2NaCl + 2H2O → 2NaOH + H2 + Cl2
2. विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder)
बुझे हुए चूने पर क्लोरीन गैस की क्रिया से विरंजक चूर्ण का निर्माण होता है |
Reaction –
Ca(OH)2 + Cl2 → CaOCl2 + H2O
विरंजक चूर्ण का उपयोग (Use of Bleaching Powder) –
- वस्त्र उद्योग में सूती एवं लीलेन के विरंजन में,
- कागज की फैक्ट्री में,
- लकड़ी के मज्जा एवं लाउंड्री में साफ कपड़ों के विरंजन के लिए,
- कई रासायनिक उद्योगों में एक उपचायक के रूप में,
- पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए रोगाणुनाशक के रूप में |
3. बैंकिंग सोडा (Banking Soda)
- सोडा का उपयोग आमतौर पर रसोई घर में स्वादिष्ट खस्ता पकोड़े बनाने के लिए किया जाता है |
- कभी–कभी इसका उपयोग खाने को शीघ्रता से पकाने के लिए भी किया जाता है |
- इस योगिक का नाम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCo3) है |
- कच्चे पदार्थों में सोडियम क्लोराइड का उपयोग कर सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCo3) निर्माण किया जाता है |
Reaction –
NaCl + H2O + Co2 + NH3 → NH4Cl + NaHCo3
यह एक दुर्बल असंक्षारक क्षारक है खाना पकाते समय इसे गर्म करने पर निम्न अभिक्रिया होती है –
Reaction –
2NaHCo3 → Na2Co3 + H2O + Co2
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCo3) का उपयोग –
- बेकिंग पाउडर बनाने में जो बैंकिंग सोडा एवं टार्टरिक अम्ल जैसा एक मंद खाद्य अम्ल का मिश्रण है | जब बेकिंग पाउडर को गर्म किया जाता है या जल में मिलाया जाता है तो निम्न अभिक्रिया होती है
Reaction –
NaHCo3 + H+ → H2O + Co2 + अम्ल का सोडियम लवण
- इस अभिक्रिया से उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड के कारण पावरोटी या केक में खमीर उठ जाता है तथा इससे यह मुलायम एवं स्पंजी हो जाता है |
- सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट भी एंटी एसिड का एक संघटक है क्षारीय होने के कारण यह पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करके राहत पहुंचाता है |
- इसका उपयोग सोडा अम्ल अग्निशामक में भी किया जाता है |
4. धोने का सोडा (Washing Soda)
- धोने का सोडा (Na2Co3 .10H2O) एक अन्य रसायन जिसे सोडियम क्लोराइड से प्राप्त किया जा सकता है |
- बेकिंग सोडा को गर्म करके सोडियम कार्बोनेट प्राप्त किया जा सकता है |
- सोडियम कार्बोनेट के पुनः क्रिस्टलीकरण से धोने का सोडा प्राप्त होता है |
- धोने का सोडा भी एक क्षारकीय लवण है |
Reaction –
Na2Co3 + 10H2O → Na2Co3 .10H2O
धोने के सोडे के उपयोग (Use of Washing Soda) –
- सोडियम कार्बोनेट का उपयोग कांच साबुन एवं कागज उद्योग में होता है |
- धोने के सोडे का उपयोग बोरेक्स जैसे सोडियम योगिक के उत्पादन में होता है |
- सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरों में साफ–सफाई के लिए होता है |
- जल की स्थाई कठोरता को हटाने के लिए भी इसका उपयोग होता है |
5. क्रिस्टल का जल (Crystal Water)
लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या को क्रिस्टलन का जल कहते हैं |
Example –
(i) Na2Co3 .10H2O = 10
(ii) CuSo4 . 5H2O = 5
(iii) FeSo4 . 7H2O = 7
(iv) CaSo4 .2H2O = 2
6. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris / POP)
जिप्सम को 373 केल्विन पर गर्म करने पर यह जल के अणु का त्याग कर कैलशियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट / हेमीहाइड्रेट (CaSo4 .1/2H2O) बनाता है इसे प्लास्टर ऑफ पेरिस कहते हैं |
- इस पदार्थ का उपयोग डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए करते हैं |
- प्लास्टर ऑफ पेरिस एक सफेद चूर्ण है जो जल में मिलाने पर यह पुनः जिप्सम (CaSo4 .2H2O) बनकर कठोर ठोस पदार्थ प्रदान करता है |
Reaction –
CaSo4 .1/2H2O + 3/2H2O → CaSo4 .2H2O
उपरोक्त पोस्ट में लवण और लवण परिवार | Salt and Salt Family के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Important FAQs
Question 1. लवण किसे कहते हैं ?
Answer – जब धातु की क्रिया अम्लो से करवाते हैं तो अम्लो के अपशिष्ट धातु से मिलकर एक यौगिक का निर्माण करते हैं उस यौगिक को लवण कहते हैं |
Question 2. बैंकिंग सोडे का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?
Answer – NaHCo3
Question 3. धोने के सोडे का रसायनिक सूत्र क्या होता है ?
Answer – Na2Co3 .10H2O
Question 4. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Answer – CaOCl2
Question 5. बैंकिंग सोडे को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
Answer – खाने का सोडा या मीठा सोडा
Question 6. जिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Answer – CaSo4 .2H2O
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here