विकृतगंधिता व संक्षारण | Discoloration and Corrosion

Discoloration and Corrosion

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक विकृतगंधिता व संक्षारण | Discoloration and Corrosionके बारे में जानकारी दी गयी है | विकृतगंधिता, विकृतगंधिता के बचाव के उपाय व संक्षारण आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |

विकृतगंधिता (Discoloration)

Defination of Discoloration : – वसा एवं तेल युक्त खाद्य पदार्थ कुछ समय बाद उपाचयित हो जाते हैं उपाचयित होने के कारण उनके स्वाद एवं गंध में परिवर्तन हो जाता है उसे विकृतगंधिता कहते हैं |

विकृतगंधिता के बचाव के उपाय

  1. विकृतगंधिता या खाद्य सामग्री को खराब होने से बचाने के लिए प्रतिआक्सीकारक मिलाया जाता है |
  2. वायु रोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की क्रिया धीमी हो जाती है |
  3. वायु (ऑक्सीजन) के स्थान पर नाइट्रोजन गैस का उपयोग करके विकृतगंधिता से बचाया जा सकता है |
  4. खाद्य पदार्थ को शीतलता प्रदान करके विकृतगंधिता से बचाया जा सकता है |

Question – चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस का उपयोग क्यों किया जाता है ?

Answer – चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि चिप्स नाइट्रोजन गैस के संपर्क में आने से खराब नहीं होती है 

संक्षारण (Corrosion)

Defination of Corrosion : – जब कोई धातु अपने आस पास अम्ल, आद्रता आदि के संपर्क में आती है तब यह संक्षारित हो जाती है, इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है |

Example –

1. लोहा धातु नमी , आद्रता एवं वायु के संपर्क में आने पर इस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है जिसे लोहे का जंग लगना कहते हैं |

See also  डाॅबेराइनर का त्रिक नियम | Dobereiner triple law

Fe2O3 + xH2o Fe2O3.H2O

2. चांदी पर काले रंग की परत चढ़ जाती है |

2Ag + H2S Ag2S + H2

3. तांबे पर हरे रंग की परत चढ़ जाती है |

Cu + Co2 + 1/2 O2 CuCo3

उपरोक्त पोस्ट में विकृतगंधिता व संक्षारण | Discoloration and Corrosionके बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |

FAQs

Question 1. लोहे पर जंग लगने से लोहे का रंग कैसा हो जाता है ?

Answer – भूरा

Question 2. संक्षारण किसे कहते हैं ?

Answer – जब कोई धातु अपने आस पास अम्ल आद्रता आदि के संपर्क में आती है तब यह संक्षारित हो जाती है इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते है |

Question 3. चांदी पर जंग लगने से चांदी का रंग कैसा हो जाता है ?

Answer – काला

Question 4. विकृतगंधिता किसे कहते हैं ?

Answer – वसा एवं तेल युक्त खाद्य पदार्थ कुछ समय बाद उपाचयित हो जाते हैं उपाचयित होने के कारण उनके स्वाद एवं गंध में परिवर्तन हो जाता है जिसे विकृतगंधिता कहते हैं |

Question 5. संक्षारित होने के कारण तांबे का रंग कैसा हो जाता है ?

Answer – हरा

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top