नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक जैव प्रक्रम | Biological Process.
जैव प्रक्रम | Biological Process के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | जैव प्रक्रम की परिभाषा (Definition of Biological Process ) व जैव प्रक्रम के प्रकार (Type of Biological Process) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number – 6 “जैव प्रक्रम” से लिया गया है |
जैव प्रक्रम (Biological Process)
Definition of Biological Process – वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से अनुरक्षण (maintenance) का कार्य करते हैं , जैव प्रक्रम कहलाते हैं |
जीव विज्ञान का जनक
Note – “अरस्तु” नामक वैज्ञानिक को जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है |
जैव प्रक्रम के प्रकार (Type of Biological Process)
जैव प्रक्रम निम्न चार कितने प्रकार के होते हैं –
- पोषण (Nutrition)
- श्वसन (Respiration)
- वहन (Transportaion)
- उत्सर्जन (Excretion)
1. पोषण (Nutrition)
Defination of Nutrition – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो , यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |
अथवा
ऊर्जा के स्त्रोत को भोजन के द्वारा प्राणी के शरीर तक पहुंचाने की प्रक्रिया को पोषण कहते है |
2. श्वसन (Respiration)
Defination of Respiration – वह प्रक्रिया जिसमें शरीर के बाहर से ऑक्सीजन ग्रहण करना तथा कोशिकीय आवश्यकतानुसार खाद्य स्त्रोत के विघटन में उसका उपयोग करना, यह प्रक्रिया श्वसन कहलाती है |
3. वहन तन्त्र (Transportaion system)
Defination of Transportaion system – शरीर में भोजन एंव ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को वहन तन्त्र कहते है |
4. उत्सर्जन (Excretion)
Defination of Excretion – शरीर से अपशिष्ट पदार्थो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते है |
FAQs
Question 1. जीव विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
Answer – अरस्तु नामक वैज्ञानिक को
Question 2. जैव प्रक्रम किसे कहते है ?
Answer – वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से अनुरक्षण (maintenance) का कार्य करते हैं , जैव प्रक्रम कहलाते हैं |
Question 3. पोषण किसे कहते है ?
Answer – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो , यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |
Question 4. श्वसन किसे कहते है ?
Answer – वह प्रक्रिया जिसमें शरीर के बाहर से ऑक्सीजन ग्रहण करना तथा कोशिकीय आवश्यकतानुसार खाद्य स्त्रोत के विघटन में उसका उपयोग करना, यह प्रक्रिया श्वसन कहलाती है |
Question 5. वहन तन्त्र किसे कहते है ?
Answer – शरीर में भोजन एंव ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को वहन तन्त्र कहते है |
Question 6. उत्सर्जन किसे कहते है ?
Answer – शरीर से अपशिष्ट पदार्थो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते है |
उपरोक्त पोस्ट में जैव प्रक्रम | Biological Process के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here