इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक कार्बन व हाइड्रोकार्बन | Carbon and Hydrocarbons के बारे में जानकारी दी गयी है | कार्बन, कार्बन के गुणधर्म, योगिक व हाइड्रोकार्बन आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस का chapter – 4 “कार्बन एंव उसके यौगिक ” से लिया गया है |
कार्बन (Carbon)
Defination of Carbon – कार्बन एक रसायनिक तत्व है, जिसका परमाणु क्रमांक 6 होता है तथा प्रतीक “C” होता है |
कार्बन के गुणधर्म (Properties of Carbon)
1. कार्बन का प्रतीक – 6C12
Z = परमाणु क्रमांक , प्रोटोन संख्या = 6
A = द्रव्यमान संख्या = 12
N = न्यूट्रॉन की संख्या = A-Z = 12 – 6 = 6
2. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 1s2, 2s2, 2p2
3. कार्बन में श्रंखलन की प्रवृत्ति पाई जाती है | तथा एक कार्बन दूसरे कार्बन से तथा दूसरा कार्बन तीसरे कार्बन से, तीसरा कार्बन चौथे कार्बन से इसी क्रम में जुड़े होते हैं, इसे श्रंखलन की प्रवृत्ति कहते है |
4. कार्बन चतुर्थ सयोजी अर्थात कार्बन की संयोजकता चार होती है |
5. कार्बन की संयोजकता के मध्य 109° 23″ का कोण पाया जाता है |
6. कार्बन कार्बन के मध्य एकल बंध, द्विबंध व त्रिबंध पाए जाते हैं |
7. कार्बन की मात्रा –
- भूपर्पटी में कार्बन की मात्रा – 0.02 %
- वायुमंडल में कार्बन की मात्रा – 0.03 %
योगिक (Compound)
Defination of Compound – दो या दो से अधिक तत्व, पदार्थ या परमाणु मिलकर योगिक का निर्माण करते है |
योगिक दो प्रकार के होते हैं –
(i) सम योगिक –
Example – H2, Cl2, F2, O2, N2
(ii) विषम योगिक –
Example – Co2, CO, HCl, NaCl
हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
Defination of Hydrocarbons – हाइड्रोजन व कार्बन से मिलकर बने योगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं |
हाइड्रोकार्बन दो प्रकार के होते हैं –
1. अचक्रीय हाइड्रोकार्बन
2. चक्रीय हाइड्रोकार्बन
1. अचक्रीय हाइड्रोकार्बन (Acyclic Hydrocarbons)
Defination of Acyclic Hydrocarbons – वे हाइड्रोकार्बन जिसमें कार्बन परमाणु एक सीधी श्रृंखला के रूप में जुड़े होते हैं | इनमें प्रथम कार्बन अंतिम कार्बन से जुड़ा हुआ नहीं होता है, वह अचक्रीय हाइड्रोकार्बन कहलाता है |
Example – मेथेन, एथीन, प्रोपाइन
अचक्रिय हाइड्रोकार्बन दो प्रकार के होते हैं –
(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(i) संतृप्त हाइड्रोकार्बन (Saturated Hydrocarbons)
Defination of Saturated Hydrocarbons – वे अचक्रीय हाइड्रोकार्बन जिनके कार्बन परमाणुओं के मध्य एकल बंध पाया जाता है, वह संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं |
उदाहरण –
एल्केन श्रेणी – एथेन, मेथेन
(ii) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन (Unsaturated Hydrocarbons)
Defination of Unsaturated Hydrocarbons – वे अचक्रीय हाइड्रोकार्बन जिनके कार्बन परमाणुओं के मध्य द्विबंध व त्रिबंध पाए जाते हैं, उसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं |
उदाहरण –
एल्कीन श्रेणी – प्रोपीन, ब्यूटीन
एल्काइन श्रेणी – प्रोपाईन, ब्यूटाइन
2. चक्रीय हाइड्रोकार्बन (Cyclic Hydrocarbons)
Defination of Cyclic Hydrocarbons – वे हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन परमाणु चक्र के रूप में जुड़े होते हैं | इसमें प्रथम व अंतिम परमाणु आपस में जुड़े होते हैं, उसे चक्रीय हाइड्रोकार्बन कहते हैं |
उदाहरण – बेंजीन, फिनोल, साइक्लोपेंटेन, साइक्लोप्रोपेन, साइक्लोहेक्सेन
चक्रीय हाइड्रोकार्बन दो प्रकार के होते हैं –
(i) विषम चक्रीय हाइड्रोकार्बन (ii) सम चक्रीय हाइड्रोकार्बन
(i) विषम चक्रीय हाइड्रोकार्बन –
Example – प्यूरीन, पीरिडिन, थायगीन
(ii) सम चक्रीय हाइड्रोकार्बन –
यह दो प्रकार के होते है
- एरोमेटिक – बेंजीन, फिनोल
- एलिसाइक्लिक – साइक्लोप्रोपीन, साइक्लोब्यूटेन, साइक्लोहेक्सेन
उपरोक्त पोस्ट में कार्बन व हाइड्रोकार्बन | Carbon and Hydrocarbons के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Important FAQs
Question 1. कार्बन का परमाणु क्रमांक कितना होता है ?
Answer – 6
Question 2. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है ?
Answer – 1s2, 2s2, 2p2
Question 3. कार्बन की संयोजकता कितनी होती है ?
Answer – 4
Question 4. कार्बन की संयोजकता के मध्य कितने डिग्री का कोण पाया जाता है ?
Answer – 109°28″
Question 5. वायुमंडल में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
Answer – 0.03%
Question 6. कार्बन परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होती है ?
Answer – 6
Question 7. भूपर्पटी में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
Answer – 0.02 %
Question 8. कार्बन किसे कहते हैं ?
Answer – कार्बन एक रसायनिक तत्व है, जिसका परमाणु क्रमांक 6 होता है तथा प्रतीक “C” होता है |
Question 9. श्रंखलन की प्रवृत्ति कौन से तत्व में पाई जाती है ?
Answer – कार्बन
Question 10. कार्बन परमाणु में प्रोटोन की संख्या कितनी होती है ?
Answer – 6
Question 11. योगीक किसे कहते हैं ?
Answer – दो या दो से अधिक तत्व, पदार्थ या परमाणु मिलकर योगिक का निर्माण करते है |
Question 12. कार्बन परमाणु की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है ?
Answer – 12
Question 13. हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं ?
Answer – हाइड्रोजन व कार्बन से मिलकर बने योगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here