नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक अपोहन या कृत्रिम वृक्क | Dialysis or Artificial Kidney.
अपोहन या कृत्रिम वृक्क (Dialysis or Artificial Kidney) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | अपोहन की परिभाषा (Definition of Dialysis) व कृत्रिम वृक्क (अपोहन) की प्रक्रिया का चित्र (Diagram of Procedure Dialysis ) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |
अपोहन की परिभाषा (Definition of Dialysis)
वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया को अपोहन कहते है |
- मानव की उत्तरजीविता के लिए वृक्क जैव अंग है |
- कई कारक जैसे संक्रमण आघात या वृक्क में सिमित रुधिर प्रवाह वृक्क की क्रियाशीलता को कम कर देते है |
- यह शरीर में विषैले अपशिष्ट को संचित कर कराता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है |
- वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जा सकता है |
- एक कृत्रिम वृक्क नाइट्रोजनी अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा निकालने की एक युक्ति है |
कृत्रिम वृक्क (अपोहन) की प्रक्रिया का चित्र (Diagram of Procedure Dialysis )
- कृत्रिम वृक्क बहुत सी अर्धपारगम्य आस्तर वाली नलीकाओं से युक्त होती है |
- ये नलिकाएं अपोहन द्रव से भरी टंकी में लगी होती है |
- इस द्रव का परासरण दाब रुधिर जैसा ही होता है लेकिन इसमें नाइट्रोजनी अपशिष्ट नहीं होते हैं |
- रोगी के रुधिर को इन नलिकाओं में प्रवाहित कराते हैं |
- इस मार्ग में रुधिर से अपशिष्ट उत्पाद विसरण द्वारा अपोहन द्रव में आ जाते हैं |
- शुद्धीकरण रुधिर वापस रोगी के शरीर में पंपित कर दिया जाता है |
- यह वृक्क के समान कार्य करता है लेकिन एक अंतर है कि इसमें कोई पुनरवशोषण नहीं होता है |
- प्रायः एक स्वस्थ व्यस्क में प्रतिदिन 180 लीटर आरंभिक निस्यंद वृक्क में होता है |
- यद्यपि एक दिन में उत्सर्जन मूत्र का आयतन वास्तव में एक या 2 लीटर होता है, क्योंकि शेष निस्यंद वृक्क नलिकाओं में पुनरवशोषित हो जाता है |
FAQs
Question 1. अपोहन किसे कहते हैं ?
Answer – वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया को अपोहन कहते है |
Question 2. 1 दिन में उत्सर्जित मूत्र का आयतन कितना होता है ?
Answer – एक या 2 लीटर
उपरोक्त पोस्ट में अपोहन या कृत्रिम वृक्क | Dialysis or Artificial Kidney के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here