Rajasthangyan.in

रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय | Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood

Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood

Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood

रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय | Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है, विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय | Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है |

शुद्व व अशुद्व रूधिर का विनिमय एंव परिवहन (Exchange and Transport of Pure And Impure Blood)

रुधिर में ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्सइड के विनिमय तथा परिवहन का आरेख

रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय
रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय

एकल परिसंचरण (Single Circulation)

मछली के ह्रदय में केवल दो ही कोष्ठ होते हैं, जहां से रुधिर क्लोम में भेजा जाता है, जहां यह ऑक्सीजनित होता है | और सीधा शरीर में भेज दिया जाता है | इस तरह मछलियों के शरीर में एक चक्कर में केवल एक ही बार रुधिर हृदय में जाता है, इसे एकल परिसंचरण कहते हैं |

दोहरा परिसंचरण (Double Circulation)

अन्य कशेरुकी में प्रत्येक चक्र में यह रुधिर दो बार ह्रदय में जाता है, इसे दोहरा परिसंचरण कहते हैं |

Important Question

Question 1. शुद्व व अशुद्व रूधिर को मिलने से रोकने में क्या लाभदायक होता है ?

Answer – हृदय का दांया और बायां भाग

Question 2. एकल परिसंचरण किसे कहते है ?

Answer – मछलियों के शरीर में एक चक्कर में केवल एक ही बार रुधिर हृदय में जाता है, इसे एकल परिसंचरण कहते हैं |

Question 3. दोहरा परिसंचरण किसे कहते है ?

Answer – अन्य कशेरुकी में प्रत्येक चक्र में यह रुधिर दो बार ह्रदय में जाता है, इसे दोहरा परिसंचरण कहते हैं |

उपरोक्त पोस्ट में रूधिर में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय | Exchange of Oxygen And Carbon-dioxide in the Blood के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version