Rajasthangyan.in

मानव श्वसन तंत्र | Human Respiratory System

Human Respiratory System

Human Respiratory System

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक मानव श्वसन तंत्र | Human Respiratory System.

Human Respiratory System (मानव श्वसन तंत्र) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | मानव श्वसन तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण नोट्स, प्रत्येक कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट के अंत में दिए हुए है | इस पोस्ट में नासाद्वार, ग्रसनी, कंठ, श्वासनली, श्वसनी, श्वसनिया , कुपिका, कुपिका कोरा, रुधिर वाहिका, रुधिर ,उपास्थि वलय व फुफ्फुस, आदि के बारे में बताया गया है , जो कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number 6जैव प्रक्रमसे लिया गया है |

ऑक्सीजन का परिवहन:-

नासाद्वार ® ग्रसनी ® कंठ ® श्वासनली ® श्वसनी ® श्वसनिया ® कुपिका ® कुपिका कोरा ® रुधिर वाहिका ® रुधिर

मानव श्वसन तंत्र का चित्र (Diagram of Human Respiratory System)

Human Respiratory System
Human Respiratory System

® श्वसन में ली गयी व बाहर निकाली गयी गैस का आयतन = ज्वारीय आयतन = 500ml

फेंफडो की क्षमता = 5800ml

Some Important lines

मानव श्वसन तंत्र की क्रियाविधि (Mechanism of Human Respiratory System)

Most Important Question

Question 1.वायुदाब का मापन कौन से यंत्र द्वारा किया जाता है ?

Answer – स्पाइरो मीटर

Question 2. मनुष्य का स्वर तंत्र क्या कहलाता है ?

Answer – लेरिग्स

Question 3. फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किसके माध्यम से होता है ?

Answer – वायु कूपिकाओ के द्वारा

Question 4. स्तनधारीयो में श्वसन किसके द्वारा होता है ?

Answer – फेफड़ों द्वारा

Question 5. फेफड़ों की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौनसी झिल्ली का आवरण बना होता है ?

Answer – प्ल्यूरा झिल्ली

Question 6. नवजात शिशु की श्वसन दर कितनी होती है ?Answer – 44 प्रति मिनट

Question 7. मनुष्य की सामान्य श्वसन दर कितनी होती है ?

Answer – 16 से 20 प्रति मिनट

Question 8. सामान्य व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है ?

Answer – 14 से 16%

Question 9. महिलाओं में कितने प्रतिशत हीमोग्लोबिन की मात्रा पाई जाती है ?

Answer – 12 से 14%

Question 10. श्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है ?

Answer – माइट्रोकांड्रिया

Question 11. मानव में श्वसन के दौरान निकलने वाली वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है ?

Answer – 16%

Question 12. क्रेब्स चक्र की क्रिया किस के अंदर संपन्न होती है ?

Answer – माइटोकॉन्ड्रिया

Question 13. श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस छोड़ी जाती है ?

Answer – नाइट्रोजन

Note : – मानव श्वसन तंत्र को अंग्रेजी में Human Respiratory System कहते हैं

उपरोक्त पोस्ट में मानव श्वसन तंत्र | Human Respiratory System के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Exit mobile version