PH Scale PH पैमाना: –
PH- – किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन सांद्रता के ऋणात्मक लघुगणक को PH कहते हैं PH full Form is – Potential of Hydrogen
Note: – PH पैमाने की खोज 1909 SPL सोरेन्सन नामक वैज्ञानिक ने की थी
अम्लीय विलयन :– यदि PH का मान 7 से कम होता है तो वह अम्लीय विलयन कहलाता है
क्षारीय विलयन :– यदि PH का मान 7 से अधिक होता है तो वह क्षारीय विलयन कहलाता है
उदासीन विलयन :— यदि PH का मान 7 के बराबर होता है तो उसे उदासीन विलयन कहते हैं
Note :-
- हमारा शरीर 7.0 से 7. 8 PH के बीच कार्य करता है
- जल का PH मान जब 5.6 से कम हो जाता है तो अम्लीय वर्षा होती है
- PH का मान 5.5 से कम होने पर दंतक्षय होना प्रारंभ हो जाता है
Most Important PH Scale –
- नींबू के रस का PH मान – 2.2
- जठर रस का PH मान – 1.2
- शराब का PH मान – 2.8
- टमाटर का PH मान – 4.5
- दूध का PH मान – 6.4
- सिरके का PH मान – 3
- हाइड्रोक्लोरिक अमल (HCl) का PH मान – 1
- सोडा का PH मान – 3
- अचार का PH मान – 3.5
- सेब का PH मान – 3
- पनीर का PH मान – 5.9
- केले का PH मान – 4.5 – 5.2
- रोटी का PH मान – 5.3 – 5.8
- मूत्र का PH मान – 4.8 – 8.4
- शुद्ध जल का PH मान – 7
- नमक का PH मान – 7
- शुद्ध रक्त का PH मान – 7.4
- समुद्री जल का PH मान – 8.5
- मानव लार का PH मान – 6.5 से 7.5
- NaCl का PH मान – 7
- मानव शरीर के पाचन तंत्र का PH मान – 7 से 7.8
- मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (रेनटेक)का PH मान – 10
- सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का PH मान – 14
PH Scale PH पैमाना Most Important Question
Question 1. PH पैमाने की खोज सर्वप्रथम कौन से वैज्ञानिक ने की थी
Answer – SPL सोरेन्सन, 1909 में
Question 2. अम्लीय प्रवृत्ति में PH का मान कितना होता है
Answer – 7 से कम
Question 3. क्षारीय प्रवृत्ति में PH का मान कितना होता है
Answer – 7 से अधिक
Question 4. उदासीन प्रवृत्ति में PH का मान कितना होता है
Answer – 7 के बराबर
Question 5. मानव शरीर की PH परास कितनी होती है
Answer – 7.0 से 7.8
Question 6. अम्लीय वर्षा का PH मान कितना होता है
Answer — 5.6
Question 7. दंत क्षय PH मान कितना होता है?
Answer – 5.5
Question 8. नींबू के रस का PH मान कितना होता है?
Answer – 2.2
Question 9. जठर रस का PH मान कितना होता है?
Answer – 1.2
Question 10. शराब का PH मान कितना होता है?
Answer – 2.8
Question 11. टमाटर का PH मान कितना होता है?
Answer – 4.5
Question 12. दूध का PH मान कितना होता है?
Answer – 6.4
Question 13. सिरके का PH मान कितना होता है?
Answer – 3
Question 14. हाइड्रोक्लोरिक अमल (HCl) का PH मान कितना होता है?
Answer – 1
Question 15. अचार का PH मान कितना होता है?
Answer – 3.5
Question 16. सेब का PH मान कितना होता है?
Answer – 3
Question 17. पनीर का PH मान कितना होता है?
Answer – 5.9
Question 18. केले का PH मान कितना होता है?
Answer – 4.5 – 5.2
Question 19. रोटी का PH मान कितना होता है?
Answer – 5.3 – 5.8
Question 20. मूत्र का PH मान कितना होता है?
Answer – 4.8 – 8.4
Question 21. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है?.
Answer – 7
Question 22. नमक का PH मान कितना होता है?
Answer – 7
Question 23. शुद्ध रक्त का PH मान कितना होता है?
Answer – 7.4– 7.8
Question 24. समुद्री जल का PH मान कितना होता है?
Answer – 8.5
Question 25. मानव लार का PH मान कितना होता है?
Answer – 6.5 से 7.5
Question 26. NaCl का PH मान कितना होता है?
Answer – 7
Question 27. मानव शरीर के पाचन तंत्र का PH मान कितना होता है?
Answer – 7 से 7.8
Question 28. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (रेनटेक)का PH मान कितना होता है?
Answer – 10
Question 29. सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का PH मान कितना होता है?
Answer – 14
इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
विज्ञान के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स –
भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास
Diseases caused by Virus Tricks
विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग