Rajasthangyan.in

मानव मस्तिष्क का सचित्र वर्णन | Pictograph of Human Brain

Pictograph of Human Brain

Pictograph of Human Brain

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव मस्तिष्क का सचित्र वर्णन | Pictograph of Human Brain के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में मानव मस्तिष्क के मुख्य भाग, मानव मस्तिष्क का चित्र, अग्रमस्तिष्क, मध्यमस्तिष्क, एवं पश्चमस्तिष्क कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7नियंत्रण एवं समन्वयसे लिया गया है |

मानव मस्तिष्क (Human Brain)

मस्तिष्क सभी क्रियाओं के समन्वय का केंद्र होता है ।

मानव मस्तिष्क का चित्र (Diagram of Human Brain)

Diagram of Human Brain
Diagram of Human Brain

Parts of the Human brain (मानव मस्तिष्क के भाग)

मानव मस्तिष्क के मुख्य 3 भाग होते हैं

  1. अग्रमस्तिष्क 
  2. मध्यमस्तिष्क 
  3. पश्चमस्तिष्क

मानव मस्तिष्क की क्रियाविधि (Mechanism of Human Brain)

अग्रमस्तिष्क

अग्रमस्तिष्क के कार्य

मध्यमस्तिष्क

पश्चमस्तिष्क

  1. अनुमस्तिष्क 
  2. मेडुला 
  3. पोन्स

अनुमस्तिष्क यह ऐच्छिक क्रियाओं की परिशुद्धि तथा शरीर की स्थिति तथा संतुलन को नियंत्रित करती है । उदाहरण पैन उठाना

मेडुला यह अनैच्छिक कार्यों का नियंत्रण करती है । जैसे रक्तचाप व मन आदि 

पोन्स यह अनैच्छिक क्रियाओं जैसे श्वसन को नियंत्रण करता है ।

मानव मस्तिष्क एवं मेरुरज्जु की सुरक्षा – 

मस्तिष्क की सुरक्षा – 

मस्तिष्क एक हड्डियों के बॉक्स में अवस्थित होता है । बॉक्स के अंदर तरलपूरित गुब्बारे में मस्तिष्क होता है , जो प्रघात अवशोषक का कार्य करता है ।

मेरुरज्जु की सुरक्षा – 

मेरुरज्जु की सुरक्षा कशेरुकदंड या रीड की हड्डी करती है ।

Important Question Related to Human Brain

Question 1. मानव मस्तिष्क के मुख्य कितने भाग होते हैं ?

Answer – 3 भाग

Question 2. मानव मस्तिष्क के मुख्य भागों के नाम बताइए ?

Answer – अग्रमस्तिष्क , मध्यमस्तिष्क , पश्चमस्तिष्क

Question 3. अग्रमस्तिष्क को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

Answer – प्रमस्तिष्क

Question 4. पश्चमस्तिष्क के कितने भाग होते हैं नाम बताइए ?

Answer – 3 भाग (अनुमस्तिष्क, मेडुला, पोन्स)

Question 5. मानव मस्तिष्क में मेडुला का क्या कार्य है ?

Answer – अनैच्छिक कार्यों का नियंत्रण करना 

Question 6. मेरुरज्जु की सुरक्षा मानव शरीर का कौनसा हिस्सा करता है ?

Answer – कशेरुकदंड या रीड की हड्डी मेरुरज्जु की सुरक्षा करती है ।

उपरोक्त पोस्ट में मानव मस्तिष्क का सचित्र वर्णन | Pictograph of Human Brain के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Exit mobile version