इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक एथेनॉल व एथेनोइक अम्ल के गुणधर्म | Properties of Ethanol and Ethanoic Acid के बारे में जानकारी दी गयी है | एथेनॉल के गुणधर्म,एथेनॉल की अभिक्रिया, एथेनोइक अम्ल के गुणधर्म, एथेनोइक अम्ल की अभिक्रिया व एस्टरीकरण अभिक्रिया आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस का chapter – 4 “कार्बन एंव उसके यौगिक ” से लिया गया है |
एथेनॉल के गुणधर्म (Properties of Ethanol)
- एथेनॉल कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होता है |
- एथेनॉल को एल्कोहल भी कहा जाता है |
- एथेनॉल सभी एल्कोहलो पेय पदार्थों का महत्वपूर्ण अवयव होता है |
- एथेनॉल एक अच्छा विलायक है |
- एथेनॉल का उपयोग टिंचर, आयोडीन, कफ सिरप, टॉनिक आदि औषधि में किया जाता है |
- एथेनॉल को किसी भी अनुपात में जल में मिलाया जा सकता है |
- तनु एथेनॉल की थोड़ी सी मात्रा लेने पर नशा आ जाता है |
- शुद्ध एल्कोहल की मात्रा घातक सिद्ध हो सकती है |
- एथेनॉल का गलनांक 156 केल्विन होता है |
- एथेनॉल का क्वथनांक 351 केल्विन होता है |
एथेनॉल की अभिक्रिया (Ethanol Reaction)
एथेनॉल की सोडियम के साथ अभिक्रिया –
CH3-CH2-OH + Na → CH3-CH2-O-Na + H2
एथेनॉल की असंतृप्त हाइड्रोकार्बन बनाने की अभिक्रिया –
CH3-CH2-OH → (सान्द्र H2So4 Δ)→ CH2=CH2 + H2O
एथेनोइक अम्ल के गुणधर्म (Properties of Ethanoic Acid)
- एथेनोइक अम्ल को एसिटिक अम्ल भी कहा जाता है |
- एसिटिक अम्ल की 3- 4% विलयन को सिरका कहा जाता है |
- सिरका को आचार में परिरक्षक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है |
- शुद्ध एथेनोइक अम्ल का गलनांक 290 केल्विन होता है |
- एथेनोइक अम्ल का क्वथनांक 391 केल्विन होता है |
- एथेनोइक अम्ल शीत ऋतु के समय जम जाता है |
- एथेनोइक अम्ल को ग्लेशल एसिटिक अम्ल कहा जाता है |
एथेनोइक अम्ल की अभिक्रिया –
1. एस्टरीकरण अभिक्रिया –
एथेनोइक अम्ल किसी अम्ल उत्प्रेरक की उपस्थिति में परिशुद्ध एथेनॉल से अभिक्रिया करके एस्टर बनाते हैं |
CH3-COOH + C2H5-OH → CH3-COOC2H5 + H2O
- एस्टर की गंध मृदु होती है
- एस्टर का उपयोग इत्र बनाने में एवं स्वाद उत्पन्न करने वाले कारक के रूप में किया जाता है |
- एस्टर पुनः एलकॉहल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल का सोडियम लवण बनाता है, इस अभिक्रिया को साबुनीकरण कहा जाता है |
2. एथेनोइक अम्ल की क्षारक के साथ अभिक्रिया –
एथेनॉल की भांति एथेनोइक अम्ल सोडियम हाइड्रोक्साइड जैसे क्षारक के साथ अभिक्रिया करके सोडियम एथेनाेएट या सोडियम एसीटेट तथा जल बनाता है |
CH3-COOH+ NaOH → CH3COONa + H2O
3. एथेनोइक अम्ल की कार्बोनेट तथा हाइड्रोजनकार्बोनेट के साथ अभिक्रिया –
एथेनोइक अम्ल कार्बोनेट तथा हाइड्रोजनकार्बोनेट के साथ अभिक्रिया करके लवण व कार्बनडाइऑक्साइड गैस एवं जल बनाता है | इस अभिक्रिया में उत्पन्न लवण को सोडियम एसीटेट कहते हैं |
एथेनोइक अम्ल की सोडियम कार्बोनेट के साथ अभिक्रिया –
CH3-COOH + NaCo3 → CH3COONa + Co2 + H2O
एथेनोइक अम्ल की सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के साथ अभिक्रिया –
CH3-COOH + NaHCo3 → CH3COONa + Co2 + H2O
Important FAQs
Question 1. एथेनॉल का गलनांक कितना होता है ?
Answer – 156 केल्विन
Question 2. एथेनॉल का क्वथनांक कितना होता है ?
Answer – 351 केल्विन
Question 3. शुद्ध एथेनोइक अम्ल का गलनांक कितना होता है ?
Answer – 290 केल्विन
Question 4. एथेनोइक अम्ल का क्वथनांक कितना होता है ?
Answer – 391 केल्विन
Question 5. एथेनोइक अम्ल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
Answer – ग्लेशल एसिटिक अम्ल
Question 6. साबुनीकरण किसे कहते है ?
Answer – एस्टर पुनः एलकॉहल एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल का सोडियम लवण बनाता है, इस अभिक्रिया को साबुनीकरण कहा जाता है |
Question 7. आचार में परिरक्षक के रूप में किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
Answer – सिरका
Question 8. एथेनॉल का उपयोग किसमें किया जाता है ?
Answer – टिंचर, आयोडीन, कफ सिरप, टॉनिक आदि औषधि में
उपरोक्त पोस्ट में एथेनॉल व एथेनोइक अम्ल के गुणधर्म | Properties of Ethanol and Ethanoic Acid के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here