Rajasthangyan.in

प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc

Reflex Arc

Reflex Arc

प्रतिवर्ती चाप का सचित्र वर्णन (illustration of reflex arc)

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में प्रतिवर्ती क्रिया की परिभाषा, प्रतिवर्ती चाप की परिभाषा, प्रतिवर्ती चाप का चित्र एवं प्रतिवर्ती चाप की क्रियाविधि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7नियंत्रण एवं समन्वयसे लिया गया है |

प्रतिवर्ती क्रिया की परिभाषा (Definition of Reflex Action) – 

किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।

Definition of Reflex Arc (प्रतिवर्ती चाप की परिभाषा) – 

प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।

Diagram of Reflex Arc (प्रतिवर्ती चाप का चित्र)

Diagram of Reflex Arc
Diagram of Reflex Arc

प्रतिवर्ती चाप की क्रियाविधि (Mechanism of Reflex Arc) –

अनुक्रिया तीन प्रकार की होती है

  1. ऐच्छिक 
  2. अनैच्छिक 
  3. प्रतिवर्ती क्रिया

ऐच्छिक अनुक्रिया अग्र मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण बोलना लिखना आदि 

अनैच्छिक अनुक्रिया मध्य मस्तिक एवं पश्च मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण श्वसन, दिल का धड़कना आदि

प्रतिवर्ती क्रिया मेरुरज्जु द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण गर्म वस्तु छूने पर हाथ को हटा लेना 

प्रतिवर्ती क्रिया से मानव शरीर को बहुत जल्दी गरम या ठंडी वस्तु के स्पर्श का पता चलता है ।

Important Question –

Question 1. प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते है ?

Answer – किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।

Question 2. प्रतिवर्ती चाप किसे कहते है ?

Answer – प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।

उपरोक्त पोस्ट में प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version