Rajasthangyan.in

जीवो में जनन | Reproduction in Animals

Reproduction in Animals

Reproduction in Animals

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक जीवो में जनन | Reproduction in Animals के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में जनन, DNA प्रतिकृति का प्रजनन में महत्व, विभिन्नता का महत्व, प्रजनन के प्रकार, लैंगिक प्रजनन, एवं अलैंगिक प्रजनन आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 8जीव जनन कैसे करते हैसे लिया गया है |

जनन (Reproduction) –

DNA प्रतिकृति का प्रजनन में महत्व 

विभिन्नता का महत्व 

  1. विभिन्नता जैव विकास का आधार होती है ।
  2. यदि एक समष्टि अपने परितंत्र के अनुकूल है, परंतु परितंत्र में कुछ उग्र परिवर्तन आने पर समष्टि का पूर्ण बिना संभव है ।
  3. परंतु यदि समष्टि में कुछ जीवों में कुछ विभिन्नता होगी तो उनके जीने की कुछ संभावनाएं रहेगी । अतः विभिन्नताएं स्पीशीज या समष्टि की उत्तरजीविता को लंबे समय तक बनाए रखने में उपयोगी है ।

प्रजनन के प्रकार 

  1. लैंगिक प्रजनन
  2. अलैंगिक प्रजनन

लैंगिक प्रजनन की परिभाषा

जनन की वह विधि जिसमें नर एवं मादा दोनों भाग लेते हैं, लैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

अलैंगिक प्रजनन की परिभाषा

जनन की वह विधि जिसमें सिर्फ एकल जीव ही भाग लेते हैं, अलैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

Important questions related to reproduction in animals

Question 1. जीवो में जनन क्यों आवश्यक है ?

Answer – जनन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा सजीव अपने जैसे नए जीव उत्पन्न करते हैं । यह पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है । जनन जीवो का अस्तित्व बनाए रखता है । जनन की मूल घटना DNA की प्रतिकृति बनाना है । इसके साथ ही दूसरी कोशिकाओं का सृजन भी होता है ।

Question 2. लैंगिक प्रजनन किसे कहते है ?

Answer – जनन की वह विधि जिसमें नर एवं मादा दोनों भाग लेते हैं, लैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

Question 3. अलैंगिक प्रजनन किसे कहते है ?

Answer – जनन की वह विधि जिसमें सिर्फ एकल जीव ही भाग लेते हैं, अलैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

Question 4. DNA प्रतिकृति का प्रजनन में क्या महत्व है ?

Answer – वास्तव में कोशिका केंद्रक में पाए जाने वाले गुणसूत्रों की DNA के अंगों में अनुवांशिक गुणों का संदेश होता है, जो जनक से संतति पीढ़ी में जाता है । डीएनए(DNA) प्रतिकृति बनाना भी पूर्णरूपेण विश्वसनीय नहीं होता है । अपितु इन प्रतिकृतियों में कुछ विभिनता उत्पन्न हो जाती है, जिनमें से कुछ ऐच्छिक विभिन्नताएं ही संतति में समावेश हो पाती है ।

उपरोक्त पोस्ट में जीवो में जनन | Reproduction in Animals के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Exit mobile version