इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक धातु और धातुओं के भौतिक गुणधर्म | Metal and Physical Properties of Metalsके बारे में जानकारी दी गयी है | धातु, धातुओं के भौतिक गुणधर्म, अवस्था ,कठोरता, आघातवर्धनीयता व तन्यता आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस का chapter – 3 “धातु और अधातु” से लिया गया है |
धातु (Metals)
Defination of Metal – वे तत्व या परमाणु जो इलेक्ट्रॉन त्याग कर धनायन बनाते हैं धातु कहलाते हैं |
Example – आयरन (Fe), कॉपर (Cu), जिंक (Zn), एल्युमीनियम Al), सोडियम (Na), पोटेशियम (K), लिथियम (Li), मैग्नीशियम (Mg)
धातुओं के भौतिक गुणधर्म (Physical Properties of Metals)
1. अवस्था – सामान्य धातुएं ठोस होती है |
Note – अपवाद – मर्करी / पारा /Hg धातु द्रव अवस्था के अंदर होती है |
2. कठोरता – अधिकतर धातुएं कठोर होती है |
Example – लिथियम (Li), सोडियम (Na), पोटेशियम (K) धातुएं नरम तथा मुलायम होती है , जिनको चाकू की सहायता से काटा जा सकता है |
3. आघातवर्धनीयता – धातु का ऐसा गुण जिसमें धातु को पीटकर पतली चादर बनाना या सीट में बदलना आघातवर्धनीयता कहलाता है |
Example – एल्युमीनियम (Al), सिल्वर (Ag), आयरन (Fe), कॉपर (Cu)
Note – चांदी / सिल्वर (Ag) सबसे ज्यादा आघातवर्धनीय धातु है |
4. तन्यता – धातुओं का वह गुण जिन्हे खींचकर तारों के रूप में परिवर्तित करना या लंबाई में वृद्धि करना तन्यता कहलाता है |
Note- सबसे अधिक तन्य धातु सोना / ओरम / Au होती है | 1 ग्राम सोने से 2 किलोमीटर तक वृद्धि कर सकते हैं |
5. उष्मा व विद्युत की सुचालक धातु – वे पदार्थ जिनमें विद्युत धारा या उष्मा का प्रवाह आसानी से होता है उसे विद्युत का सुचालक कहते हैं |
Note – सबसे अधिक विद्युत के सुचालक धातु सिल्वर (Ag) व कॉपर (Cu) होता है |
अपवाद –
उष्मा व विद्युत का कुचालक – वे पदार्थ या धातु जिनमें उष्मा का प्रवाह आसानी से नहीं होता है उन्हें विद्युत का कुचालक कहते हैं |
Example – पारा ( मरकरी / Hg), लेड (सीसा / Pb)
6. ध्वानिक (सोनोरस) – वे धातु जो कठोर सतह से टकराने पर ध्वनि उत्पन्न करती है उन्हें ध्वानिक (सोनोरस) कहते हैं |
उपरोक्त पोस्ट में धातु और धातुओं के भौतिक गुणधर्म | Metal and Physical Properties of Metals के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
- धातुओं के रासायनिक गुणधर्म | Chemical Properties of Metals
- धातुओं व अधातुओं की परस्पर अभिक्रिया | Interactions of Metals and Non-Metals
- धातुओं का निष्कर्षण |Extraction of Metals
- धातुओं का परिष्करण | Metals Finishing
FAQs
Question 1. धातु किसे कहते हैं ?
Answer – वे तत्व या परमाणु जो इलेक्ट्रॉन त्याग कर धनायन बनाते हैं धातु कहलाते हैं |
Question 2. सबसे अधिक तन्य धातु कौन सी होती है ?
Answer – सोना / ओरम / Au
Question 3. कौन सी धातु में सबसे अधिक आघातवर्धनीयता होती है ?
Answer – चांदी / सिल्वर (Ag)
Question 4. कौन सी धातु को खींच कर लंबे तार के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है ?
Answer – सोना / ओरम / Au
Question 5. सोनोरस किसे कहते हैं ?
Answer – वे धातु जो कठोर सतह से टकराने पर ध्वनि उत्पन्न करती है उन्हें ध्वानिक (सोनोरस) कहते हैं |
Question 6. कौन सी धातुओं को चाकू की सहायता से काटा जा सकता है ?
Answer – लिथियम (Li), सोडियम (Na), पोटेशियम (K)
Question 7. कौनसी धातु द्रव अवस्था में पाई जाती है ?
Answer – पारा ( मरकरी / Hg)
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here