मानव कंकाल तंत्र तंत्रिका तंत्र व मस्तिष्क

Human Skeletal System

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक मानव कंकाल तंत्र तंत्रिका तंत्र व मस्तिष्क / Human Skeletal System Nervous System and Brain के बारे में जानकारी दी गयी है | मानव कंकाल तंत्र, तंत्रिका तंत्र,केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, स्वायत्त का तंत्र, परिधीय तंत्रिका तंत्र व मस्तिष्क आदि टॉपिक्स दिए गए है जो निम्न प्रकार है

मानव कंकाल तंत्र (Human Skeletal System):-

  • अपने शरीर की आकृति व आकार बनाए रखने के लिए कंकाल तंत्र आवश्यक है
  • मनुष्य में जन्म के समय 260 से 270 अस्थियां होती हैं
  • व्यस्क में अस्थियों की संख्या 206
  • मनुष्य में शरीर की सबसे मजबूत अस्थि मंडीबल/mandible (दांत का ऊपर का हिस्सा)
  • मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ दन्तवल्क (tooth enamel) है
  • शरीर की सबसे बड़ी अस्थि फीमर (जांघ की अस्थि)
  • शरीर की सबसे बड़ी छोटी अस्थि स्टेपिस (कान की हड्डी )
  • मनुष्य में कुल पसलियों की संख्या 12 जोड़ी

मानव तंत्रिका तंत्र (Human Nervous System):-

यह शरीर की समस्त क्रियाओं पर नियंत्रण करता है इसके 3 भाग होते हैं

1. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र

2. स्वायत्त का तंत्र

3. परिधीय तंत्रिका तंत्र

1. केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central nervous system)

  • इसमें मस्तिक व मेरुरज्जु शामिल किए जाते हैं
  • इसका कार्य शरीर का नियंत्रण करना है |
  • मस्तिष्क का वजन लगभग 1.4 kg. होता है
Brain Diagram
Brain Diagram

मस्तिष्क 4प्रकार का होता है

(i). प्रमस्तिक यह मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है जो बोलने,सोचने,पहचानने, स्मृति पर नियंत्रण करता है

(ii). अनुमस्तिक शरीर के संतुलन के केंद्र में पेशियों की गतियों से संबंधित केंद्र पाई जाते हैं|

See also  अम्ल क्षारक व इनके गुणधर्म | Acid Bases and Their Properties

(iii). मेडुला ओबलागेटा सभी अनैच्छिक क्रिया जैसे शवसन,पाचन,उतसर्जन, परिसंचरण, हृदय दर अचानक बढ़ना व घटना के केंद्र पाये जाते है|

(iv). मेरुरज्जु इसका कार्य प्रतिवर्ती क्रिया का नियंत्रण करना|

  • मेरु तंत्रिका = 31 जोड़ी
  • सबसे बड़ी कपाल तंत्रिका दसवीं जोड़ी की वेगस तंत्रिका
  • सबसे छोटी कपाल तंत्रिका एन्ड्युसेट नामक(आंख में)

2. स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomic nervous system)

अनिश्चित क्रियाओं पर नियंत्रण करना |

3. परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral nervous system)

इसका कार्य अंग से मष्तिस्क तक सूचना पहुंचना|

Important Multipal Choise Question (MCQ)

Question 1. शरीर की आकृति व आकार को बनाए रखने के लिए कौन सा तंत्र उपयुक्त होता है ?

Answer – कंकाल तंत्र

Question 2. मानव शरीर में जन्म के समय कितनी अस्थियां होती है ?

Answer – 260 से 270

Question 3. व्यस्क शरीर में कुल अस्थियों की संख्या कितनी होती है ?

Answer – 206

Question 4. मनुष्य में शरीर की सबसे मजबूत अस्थि कौन सी होती है ?

Answer – मंडीबल (दांत का ऊपरी हिस्सा)

Question 5. मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा होता है ?

Answer – दंत वल्क (इनेमल)

Question 6. शरीर की सबसे बड़ी अस्थि कौन सी होती है ?

Answer – फीमर (जांघ की अस्थि)

Question 7. शरीर की सबसे छोटी अस्थि कौन सी होती है ?

Answer – स्टेपीस (कान की अस्थि)

Question 8. मनुष्य में कुल पसलियों की संख्या कितनी होती है ?

Answer – 12 जोड़ी

Question 9. तंत्रिका तंत्र का क्या कार्य है ?

Answer – तंत्रिका तंत्र शरीर की समस्त क्रियाओं पर नियंत्रण करता है

Question 10. मस्तिष्क का वजन कितना होता है ?

Answer – 1.4 kg

Question 11. मस्तिष्क कौन से तंत्रिका तंत्र में शामिल किया गया है ?

Answer – केंद्रीय तंत्रिका तंत्र

Science Important FAQs

Question 12. मस्तिष्क कितने प्रकार का होता है ?

See also  धातुओं का निष्कर्षण |Extraction of Metals

Answer – मस्तिष्क चार प्रकार का होता है |

Question 13. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है ?

Answer – प्रमस्तिष्क

Question 14. प्रमस्तिष्क का क्या कार्य है ?

Answer – प्रमस्तिष्क बोलने, सोचने, पहचानने व स्मृति पर नियंत्रण करता है |

Question 15. अनुमस्तिष्क का क्या कार्य है ?

Answer – शरीर के संतुलन के केंद्र में पेशियों की गति पर नियंत्रण करना |

Question 16. मेडुला ऑब्लेगेटा का क्या कार्य है ?

Answer –सभी अनिश्चित क्रियाओं जैसे श्वसन ,पाचन , उत्सर्जन, परिसंचरण, हृदय दर को अचानक बढ़ाना या घटाना |

Question 17. सभी अनैच्छिक क्रियाओं जैसे श्वसन, पाचन, उत्सर्जन , परिसंचरण , हृदय दर का अचानक बढ़ना व घटना मस्तिष्क के कौन से भाग में पाया जाता है ?

Answer – मेडुला ऑब्लेगेटा

Question 18. मस्तिष्क का कौन सा भाग प्रतिवर्ती क्रिया पर नियंत्रण करता है ?

Answer – मेरुरज्जु

Question 19. मस्तिष्क में मेरु तंत्रिकाओ की संख्या कितनी पाई जाती है ?

Answer – 31 जोड़ी

Question 20. मस्तिष्क की सबसे बड़ी कपाल तंत्रिका कौन सी है ?

Answer – वेगस तंत्रिका (10 वीं जोड़ी)

Question 21. मस्तिष्क की सबसे छोटी कपाल तंत्रिका कौन सी है ?

Answer – एंडूसेट (आंख में)

Question 22. स्वायत्त तंत्रिका तंत्र का क्या कार्य है ?

Answer – अनिश्चित क्रियाओं पर नियंत्रण करना |

Question 23. परिधीय तंत्रिका तंत्र का क्या कार्य है ?

Answer – अंग से मस्तिक तक सूचना पहुंचाना |

उपरोक्त पोस्ट में मानव कंकाल तंत्र, तंत्रिका तंत्र, व मस्तिष्क / Human Skeletal System Nervous System and Brain के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है जिसे पढ़कर आपका एग्जाम में बेड़ा पार है |

Science More Important Topics you can read here
See also  Development of Indian Atomic Energy Program
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics you can read here
Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top