आज की मानव श्वसन तंत्र Human Respiratory System पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है मानव श्वसन तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण नोट्स | प्रत्येक कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न (Most Important MCQ) इस पोस्ट के अंत में दिए हुए है | इस पोस्ट में नासाद्वार, ग्रसनी, कंठ, श्वासनली, श्वसनी, श्वसनिया , कुपिका, कुपिका कोरा, रुधिर वाहिका, रुधिर ,उपास्थि वलय व फुफ्फुस, आदि के बारे में बताया गया है | जो निम्न प्रकार है –
ऑक्सीजन का परिवहन:-
नासाद्वार ® ग्रसनी ® कंठ ® श्वासनली ® श्वसनी ® श्वसनिया ® कुपिका ® कुपिका कोरा ® रुधिर वाहिका ® रुधिर
® श्वसन में ली गयी व बाहर निकाली गयी गैस का आयतन = ज्वारीय आयतन = 500ml
फेंफडो की क्षमता = 5800ml
- वायुदाब का मापन स्पाइरो मीटर द्वारा किया जाता है।
- मनुष्य का स्वरतंत्र लेरिग्स कहलाता है।
- समान्यश्वसन दर – 16 से 20 प्रतिमिनट
- नवजात शिशु मे श्वसनदर = 44 प्रति मिनट
- आक्सीजन का सिर्फ 2 से 3 % भाग परिवहन प्लाज्मा द्वारा होता है शेष आक्सीजन का परिवहन हिमोग्लोबिन द्वारा होता है।
- समान्य व्यक्ति में हिमोग्लोबिन = 14 से 16%
- महीलाओं में हिमोग्लोबिन = 12 से 14 %
Most Important Question (MCQ) :-
Question 1. वायुदाब का मापन कौन से यंत्र द्वारा किया जाता है Answer – स्पाइरो मीटर Question 2. मनुष्य का स्वर तंत्र क्या कहलाता है Answer – लेरिग्स Question 3. फेफड़ों में गैसों का आदान प्रदान किसके माध्यम से होता है Answer – वायु कूपिकाओ के द्वारा Question 4. स्तनधारीयो में श्वसन किसके द्वारा होता है Answer – फेफड़ों द्वारा Question 5. फेफड़ों की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौनसी झिल्ली का आवरण बना होता है Answer – प्ल्यूरा झिल्ली Question 6. नवजात शिशु की श्वसन दर कितनी होती है Answer – 44 प्रति मिनट Question 7. मनुष्य की सामान्य श्वसन दर कितनी होती है Answer – 16 से 20 प्रति मिनट Question 8. सामान्य व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है Answer – 14 से 16% Question 9. महिलाओं में कितने प्रतिशत हीमोग्लोबिन की मात्रा पाई जाती है Answer – 12 से 14% Question 10. श्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है Answer – माइट्रोकांड्रिया Question 11. मानव में श्वसन के दौरान निकलने वाली वायु में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है Answer – 16% Question 12. क्रेब्स चक्र की क्रिया किस के अंदर संपन्न होती है Answer – माइटोकॉन्ड्रिया Question 13. श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस छोड़ी जाती है Answer – नाइट्रोजन Note : – मानव श्वसन तंत्र को अंग्रेजी में Human Respiratory System कहते हैं
विज्ञान के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स – भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास Diseases caused by Virus Tricks विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग |