computer anudeshak/instructor bharti/vacancy in rajasthan
RSMSSB Recruitment कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी. 10157 पदों पर होगी भर्ती. 8 फरवरी से 9 मार्च तक होंगे कंप्यूटर अनुदेशक आवेदन, मई-जून में होगी परीक्षा. बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के गैर अनुसूचित 8974 और अनुसूचित क्षेत्र 888 कुल पद 9862 एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के गैर 282 और अनुसूचित अनुसूचित क्षेत्र 13 कुल पद 295. Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) 10157 पदों आमंत्रित किये गए हैं.