Lab Assistant 2nd Paper Answer Key 28 June 2022

Lab Assistant 2nd Paper Answer Key 28 June 2022

28 june 2022 मंगलवार को हुए लैब असिस्टेंट के एग्जाम Science (2nd paper) की answer key जारी कर दी गयी है जिससे आपको अपना एग्जाम चेक करने में सहायता मिलेगी |

Lab Assistant 2nd Paper Answer Key 28 June 2022

Note :- यह answer key official नहीं है यह rajasthangyan.in website द्वारा जारी की गयी है

लैब अस्सिटैंट के इस एग्जाम में बहुत सारे प्रश्न rajasthangyan.in website से पूछे गए है | हम आपके लिए लेकर आये है Science से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स, जो आपको आने वाले हर कॉम्पिटशन एग्जाम में सहायता प्रदान करेंगे | जिनके link post के अंत में दिए हुए है |

Science 2nd Paper Answer Key 28 June 2022

1. दो समान परिमाण के आवेशा दूरी पर एक दूसरे पर F बल लगाते हैं। यदि आवेशों को आधा और दूरी को दुगुना कर दिया जाए तो आवेशों के मध्य नया बल होगा

(a) 4F

(b) F/8

(c) F/16

(d) F/4

2. 1V सेल से शून्य विक्षेप 55 सेमी पर आता है और इसके साथ 100 प्रतिरोध जोड़ने पर 50 सेमी पर आता है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध क्या है?

(a) 1 Ω

(b) 0.2 Ω

(c)0.5 Ω

(d) 0.4 Ω

3. धुवित प्रकाश के कम्पन तल व धुवण तल के बीच कोण होता है।

(a) 180o

(b) 145o

(c) 0o

(d) 90o

4. एक स्रोत 400 हर्ट्स की आवृत्ति की ध्वनि उत्सर्जित करता है, लेकिन प्रेक्षक इसे 390 हर्ट्ज सुनता है। यह इस कारण है

(a) प्रेक्षक स्रोत से दूर जा रहा है।

(b) प्रेक्षक का कान दोषपूर्ण है।

(c) प्रेक्षक स्रोत की ओर गति कर रहा है।

(d) स्रोत प्रेक्षक की ओर गति कर रहा है।

5. मीटर सेतु में यदि संतुलन बिन्दु शून्य सिरे से । सेमी की दूरी पर प्राप्त होता है, तो अज्ञात प्रतिरोध होता है

(a) x= (l/100 – l)R

(b) x = (l/100+l)R

(c) x=(100-l/l)R

(d) x = (100+1/l)R

6. किरचॉफ के नियम को काम में लेते हुए अज्ञात प्रतिरोध का मान ज्ञात करो जब 40 के प्रतिरोध में कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है। अज्ञात प्रतिरोध है

(a) 30 Ω

(b) 1.50 Ω

(c) 20 Ω

(d) 60 Ω

7. निम्न में से कौन सी तरंगें ऊर्जा का संचरण नहीं करती हैं?

(a) अनुप्रस्थ तरंगें

(b) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(c) अप्रगामी तरंगे

(d) प्रगामी तरंगे

8. दो आवेशों +Q को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर एक आवेश १ रखा गया है। यह तीन आदेशों का निकाय संतुलित अवस्था में होगा यदि q आवेश है।

Ans. – Q/4

9. यग के द्विस्लिट प्रयोग में किस रंग के लिए फ्रिंज चौड़ाई का मान न्यूनतम होगा

(a) बैंगनी

(b) पीला

(c) लाल

(d) हरा

10. गाउस नियम कहता है किसी बन्द पृष्ठ s से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स बराबर होता है

(a) o /q

(b) o /q2

(c) q /o

(d) q2 /o

जहाँ q पृष्ठ s द्वारा परिबद्ध कुल आवेश है ओर ६o मुक्त आकाश की विद्युतशीलता है।

11. हाइड्रोजन परमाणु की लाइमन श्रेणी किस क्षेत्र में होती है?

(a) दृश्य

(b) माइक्रोवेव

(c) अवरक्त

(d) पराबैंगनी

12. नाभिक की त्रिज्या समानुपाती है

Ans. A1/3

13. भंजक क्षेत्र में एक जेनर डायोड का व्यवहार है

(a) नियत प्रतिरोध

(b) नियत वोल्टता स्रोत

(c) नियत धारा स्रोत

(d) नियत प्रेरकत्व

14. हाइड्रोजन परमाणु की निम्नतम अवस्था से इलेक्ट्रॉन को मुक्त कराने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा है

(a) 11.3ev

(b) 13.6ev

(c) 14.6ev

(d) 10.2ev

15. एक व्यक्ति एक लैंस को साधारण सूक्ष्मदर्शी की तरह उपयोग करता है, उसे दिखाई देगा

(a) सीधा आभासी आवर्धित प्रतिबिम्ब

(b) सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब

(c) उल्टा आभासी प्रतिबिम्ब

(d) उल्टा वास्तविक आवर्णित प्रतिबिम्ब

16. दो द्रव A B इस प्रकार है कि B से A का पृष्ठ तनाव आधा व घनत्व दुगुना है। यदि द्रव A केशिका नली में 2.0 cm ऊँचाई तक चढ़ जाता है तो समान केशिका नली में द्रव B कितनी ऊँचाई तक चढ़ेगा?

(a) 0.08m

(b) 0.04m

(c) 0.06m

(d) 0.02m

17. नाभिकीय संलयन प्रक्रिया में

(a) एक भारी नाभिक ऊष्मीय न्यूट्रॉन के टक्कर से टूटता है।

(b) दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक और अन्य पदार्थ बनाते हैं।

(c) एक भारी नाभिक अपने आप दो टुकड़ों में विभक्त होता है।

(d) ऊष्मीय न्यूट्रॉन की टक्कर से एक हल्का नाभिक टूटता है।

18. बोर के सिद्धांत के अनुसार हाइड्रोजन परमाणु की तीसरी कक्षा में परिक्रमण करते हुए इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग होगा

(a) 3π/h

(b) 3h/2π

(c) 3πh

(d) 3h/π

19. एक दिष्टकारी का उपयोग है

(a) निम्न वोल्टता को उच्च वोल्टता में परिवर्तित करना

See also  Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

(b) उच्च वोल्टता को निम्न बोल्टता में परिवर्तित करना

(c) ac को dc में परिवर्तित करना।

(d) dc को ac में परिवर्तित करना

20. नाभिकीय बंधन ऊर्जा (Eb) व द्रव्यमान क्षति (ΔM) के बीच संबंध है

(a) Eb= (ΔMc)2

(b) Eb = (1/2ΔMc)2

(c) Eb = ΔMc2

(d) Eb = 1/2ΔMc2

21. किरचॉफ का प्रथम नियम व द्वितीय नियम क्रमश: आधारित है

(a) आवेश संरक्षण, संवेग संरक्षण पर

(b) ऊर्जा संरक्षण, आवेश संरक्षण पर

(c) संवेग संरक्षण, आवेश संरक्षण पर

(d) आवेश संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण पर

22. कोणीय संवेग (J) है

(a) axF

(b) vxp

(c) r x F

(d) r x p

23. आदर्श गैस में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल होगी

(a) r/p

(b) p/r

(c) Ö r/p

(d) Ö p/r

24. एक लड़की झूले में बैठकर झूल रही है। अगर वह खड़ी होकर झूले, तो झूले का आवर्तकाल किस प्रकार परिवर्तित होगा?

(a) आवर्तकाल कम हो जाएगा।

(b) आवर्तकाला दुगुना हो जाएगा।

(c) आवर्तकाल बढ़ जाएगा।

(d) आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा।

25. कानों इंजन में ऊष्मा स्रोत का तापमान 327°C है व सिंक का तापमान 27°C है। इस इंजन की दक्षता है

(a) 1/2

(b) 3/4

(c) 27/327

(d) 300/327

26. किसी ठोस गोले का, उसके स्पर्शरेखीय अक्ष के सापेक्ष जड़त्व आपूर्ण होता है

(a) 7/5 MR2

(b) 4/5 MR2

(c) 2/5 MR2

(d) MR2

27. दो सरल आवर्त गति निम्न समीकरणों द्वारा दर्शायी गई हैं। y1 = 0.1sin (100πt+π/3) और y2 = 0.1 cos πt कण 1 के वेग का कालान्तर कण 2 के वेग के सापेक्ष है

(a) – π/3

(b) π/6

(c) – π/6

(d) π/3

28. दोलक की कुल ऊर्जा होगी

(a) 3/2 mwoa2

(b) 3/2 m wo2a2

(c) 1/2 mwoa2

(d) 1/2 m wo2a2

29. रूद्धोष्म प्रसार के लिए P-Tसंबंध दिया जाता है

(a) PYT1-Y= स्थिरांक

(b) P1-YTY = स्थिरांक

(c) P/T = स्थिरांक

(d) PTY = स्थिरांक

30. निम्न में से किस में नियंतत्रित श्रृंखला अभिक्रिया प्रयुक्त होती है?

(a) नाभिकीय रिएक्टर

(b) p-p चक्र

(c) नाभिकीय बंधन ऊर्जा

(d) नाभिकीय बम

31. ट्रान्सजीन विधि द्वारा विकसित स्वर्ण चावलनिम्न से परिपूर्ण होता है

(a) ग्लूटेनिन की उच्च मात्रा से

(b) विटामिन A की उच्च मात्रा से

(c) लाइसीन की उच्च मात्रा से

(d) मेथियोनीन की उच्च मात्रा से – [b]

32. ……’मसालों का राजाकहालाता है।

(a) पहाड़ी मिर्च

(b) लौंग

(c) काली मिर्च

(d) केसर

33. ……………. ताप विद्युत सन्यंत्र (इगजोस्ट) में मौजूद 99 प्रतिशत कणिकीय पदार्थों को हटा सकता है।

(a) तापीय अवक्षेपित्र

(b) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र

(c) प्रकाशीय अवक्षेपित्र

(d) चुम्बकीय अवक्षेपित्र

34. दढ़ोत्तक कोशिकाओं की कोशिका भित्ति किससे बनी होती है?

(a) लिग्निन

(b) पेक्टिन

(C) सैल्यूलोज़

(d) हेमीसैल्यूलोज़

35. बाजरे का वानस्पतिक नाम है

(a) पैनिसीटम टाइफॉईडिस

(b) सिटेरिया इटेलिका

(c) सोरगम बाईकलर

(d) हार्डियम वलगारे

36. ………. प्रकाश संश्लेषण का मुख्य वर्णक है।

(a) क्लोरोफिल-c

(b) क्लोरोफिल d

(c) क्लोरोफिल – a

(d) क्लोरोफिल-b

37. पत्तीनुमा संरचना जो प्रांकुर को सुरक्षा देती है, कहते हैं

(a) स्कुटेलम

(b) एल्यूरोन

(c) मूलांकुरचोल

(d) प्रांकुरचोल

38. कोशिकाएँ जो आगे विभाजित नहीं होती हैं G, अवस्था से निकलकर निष्क्रिय अवस्था में पहुँचती हैं, जिसे कोशिका चक्र की ……………… अवस्था कहते हैं।

(a) शांत अवस्था (Go)

(b) युग्मपट्ट (जाइगोटीन)

(c) तनुपट्ट (लिप्टोटीन)

(d) एमप्रावस्था

39. एग्रोबेक्टीरियम……………रोग उत्पन्न करता है

(a) स्लाइट (अंगमारी)

(b) क्राउन गोल

(c) रस्ट (किट्ट)

(d) स्मट

40. क्राई IIAb और क्राई IAb ऐसे जीव विष उत्पन्न करते हैं जो क्रमश: नियंत्रित करते हैं

(a) सूत्र कृमि और तम्बाकू कलिका कृमि को।

(b) मक्का छेदक और कपास गोलक शलभ कृमि को।

(c) तम्बाकू कलिका कृमि और सूत्र कृमि को।

(d) कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को।

41. ‘चायकी अन्तस्त कलिकाओं को कहते हैं

(a) नारंगी टिप्स

(b) सुनहरी टिप्स

(c) सफेद टिप्स

(d) काली टिप्स

42. गोबर पर पायी जाने वाली कवक को कहते हैं

(a) लिग्नीकोलस

(b) फंगीकोलस

(c) हेमीकोलस

(d) कॉपरोफाइलस

43. लहसुन व प्याज के निम्न पादप भागों में से कौन खाने योग्य है?

(a) ट्यूनिक

(b) अपस्थानिक जड़ें

(c) मांसल शल्क पत्तियाँ

(d) भूमिगत तना

44. खाने योग्य जड़ें पायी जाती है

(a) अदरक में

(b) शकरकंद में

(c) चावल में

(d) आलू में

45. रेसरपीन औषधि प्राप्त होती है

(a) कोल्थीकम औटग्नेले से

(b) विदेनिया सोमनीफेरा से

(c) पापावर सोमनीफेरम से

(d) राउवोल्फीया सरपेन्टीना से

46. कौनसा हार्मोन लेडिग कोशिकाओं द्वारा संश्लेषित तथा निष्कासित होता है?

(a) पुटिका उत्तेजक हार्मोन

(b) एस्ट्रोजन

(c) एल्डोस्टेरॉन

(d) एन्ड्रोजन

47. स्तम्भ-1 में दिये रोगाणु को स्तम्भ-II में दिये रोग से मेल करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये

See also  RPSC 2nd Grade Paper 1st Answer Key 22 December 2022

स्तम्भ-I                              स्तम्भ-11

(A) लीश्मानिया डोनोवानी    i. मलेरिया

(B) दुचेरेरिआ बेनक्राफ्टी     ii. अमीबियासिस

(C) ट्रिपेनोसोमा गेम्बीएन्से    iii. काला आजार

(D) प्लाज्मोडिअम वाइवेक्स iv. नितारू रोग

                                        v. फाइलेरिया

(a) (A)-II, (B)-iv. (C)-iii. (D)-i

(b)(A)-iii, (B)-iv. (C)-v. (D)-il

(c) (A)-IV. (B)-v.(C)-iii, (D) ii

(d) (A)-iii, (B)-v. (C)-iv. (D)-ii

48. पेलाग्रा किस विटामिन की कमी से होता है?

(a) Vit C

(b) Vit B1

(c) Vit B3

(d) Vit B12

49. टाइफॉइड ज्वर की पुष्टि किस परीक्षण से की जाती है?

(a) विडाल परीक्षण

(b) पूर्ण रक्त गणना (CBC)

(c) ELISA

(d) वेस्टर्न ब्लॉट

50. कंटिकाएं एवं नाल तन्त्र युक्त प्राणी किस संघ में रखे गये हैं?

(a) मोलस्का

(b) एनीलिडा

(c) सीलेन्टरेटा

(d) पोरीफेरा

51. निम्नलिखित में से कौनसा आर.एन.. आनुवांशिक कूट को पढ़ने के लिए उत्तरदायी है?

(a) rRNA

(b) hnRNA

(C) tRNA

(d) mRNA

52. आमाशय की जठर ग्रंथियाँ सावित करती हैं

(a) HCL, श्लेष्मा, ट्रिप्सिन

(b) श्लेष्मा, HCL, पेप्सिनोजन

(c) श्लेष्मा, पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन

(d) पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन, लाइपेज

53. मानव कर्ण में कौनसी संरचना होती है?

(a) कॉर्पोरा रेस्टीफॉर्मिस

(b) कॉर्पोरा क्वाड्रीजेमिना

(c) बोजेनस का अंग

(d) कॉर्टि का अंग

54. इम्युनोग्लोबुलिन्स किससे बनती है?

(a) लाल रुधिराणु

(b) मोनोसाइट्स

(c) यकृत

(d) लिम्फोसाइट्स

55. किस कशेरुक वर्ग में प्रीन ग्रन्थियों उपस्थित होती हैं?

(a) एवीज़

(b) मैमेलिया

(c) एम्फीबिया

(d) रेप्टीलिया

56. रेखित पेशी में संकुचन की सबसे छोटी क्रियात्मक इकाई है

(a) पेशी तन्तुक

(b) सार्कोमीयर

(c) पूलिका

(d) पेशी तन्तु

57. डार्विन फिन्चेस अपने शरीर की किस संरचना की विभिन्नताओं के लिए प्रसिद्ध है?

(a) शरीर का रंग

(b) पुच्छीय पिच्छों का प्रकार

(c) चोंच

(d) पंख

58. मानव शरीर के किस भाग में यूरिया का संश्लेषण होता है?

(a) यकृत

(b) मूत्राशय

(c) वृक्क का वल्कुट

(d) वृक्क का मध्यांश

59. निम्न संरचनाओं का सही क्रम क्या है अगर मानब नेत्र को बाह्य से आंतरिक भागों की ओर से देखें?

(a) प्यूपिल, कॉर्निया+आइरिसकाचाभ द्रवकक्ष

(b) आइरिस →काचाभ द्रवकक्षलेन्स, प्यूपिल

(c) कॉर्निया आइरिसकाचाभदवकक्ष लेन्स

(d) कॉर्निया→आइरिसलेन्स→काचाभ द्रवकक्ष

60. निम्नलिखित में कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) ऐनेलिडादीर्णगुहीय

(b) आर्थोपोडा आंत्रगुहीय

(c) प्लेटीहेल्मिंधीजअगुहीय

(d) निमैटहेल्मिथीज – कूटगुहीय

61. निम्नलिखित विलयनों में से किसका परासरण दाब उच्चतम होगा

(a) M/10 BaCl2 का

(b) M/10 Glucose का

(c) M/10 NaCl का

(d) M/10 Ureaका

62. क्लोरीन गैस की गर्म और सान्द्र सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करने पर क्लोरीन की ऑक्सीकरण संख्या परिवर्तित होती है

(a)0 से-1 तथा से-5

(b)0 से +1 तथा 0 से-5

(c)0सेतथा से+5

(d)0से-1 तथा 0 से+5

63. निम्नलिखित में से किस स्पीशीज़ की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता ।

(a) O

(b) Na+

(c) F

(d) O

64. हाइड्रोजन की अपेक्षा ऑक्सीजन को द्रवित करना आसान है क्योंकि

(a) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप उच्च और व्युत्क्रम ताप उच्च है।

(b) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप निम्न है।

(c) ऑक्सीजन का क्रांतिक उच्च औरव्युत्क्रम ताप निम्न है।

(d) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप उच्च है।

65. निम्नलिखित में से किसमें ज्यामितीय समावयवता संभव नहीं है?

Ans. CHCl=C3H6

66. पेंटेन के संरचनात्मक समावयवीयों की संख्या है

(a) 2

(b) 5

(c) 3

(d) 4

67. एल्केन का क्लोरीनीकरण उदाहरण है

(a) मुक्त मूलक अभिक्रिया का

(b) योगात्मक अभिक्रिया का

(c) पुनर्विन्यास अभिक्रिया का

(d) उन्मूलन अभिक्रिया का

68. Agl की विलेयता Nal विलयन में, शुद्ध जल से कम है क्योंकि

(a) Agl का विलेयता गुणनफल Nal के विलेयता गुणनफल से कम है।

(b) बिलयन का ताप घटता है।

(c) Agl. Nal के साथ संकुल बनाता है।

(d) सम आयन प्रभाव होता है।

69. σइलेक्ट्रॉन सहित होने वाला अनुनाद है

(a) क्रॉस संयुग्मन

(b) विस्तारित संयुग्मन

(c) संयुग्मन

(d) अति संयुग्मन

70. यह A नॉर्मलता व B मोलरता है तब नॉर्मलता व मोलरता में सही सम्बन्ध है

(a) B = A2 x M/E

(b) B=A x M x E

(c) A=B x M /E

(d) A = B x E/M

71. एल्काइन को एल्कीन में परिवर्तित करने के लिए काम आने वाला अभिकर्मक है.

(a) Zn-Hg/HCI

(b) Pd/H2

(c) Zn/HCI

(d) Sn/HCI

72. वर्ग 14 के तत्त्वों में से चतुःसंयोजी स्पीशीज़ की ऑक्सीकरण क्षमता का बढ़ता क्रम है

(a) Pb < Ge <Sn

(b) Ge < Sn Pb

(c) Ge < Pb <Sn

(d) Ge < Sn> Pb

73.4 कोश में कुल कक्षकों की संख्या होगी

(a) 20

(b) 32

(c) 9

(d) 16

74. गैसीय साम्यावस्था के लिए Kcऔर Kpके बीच में सही संबंध है

(a) Kc = RT ( Kp)םn

See also  Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

(b) Kp =RT(Kc )םn

(c) Kc=Kp (RT)םn

(d) Kp = Kc (RT)םn

75. गैस समीकरण Pv=nRT का अनुसरण किया जाता है

(a) (c) और (d) दोनों

(b) इनमें से कोई नहीं

(c) केवल समतापीय प्रक्रम में

(d) केवल रुद्रीष्म प्रक्रम में

76. निम्न में से सर्वाधिक श्यानता किसकी है?

(a) एसीटोन

(b) एधानॉल

(c) जल

(d) ग्लाइकोल

77. आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणु आकार के घटने का कारण ।

(a) नाभिकीय आकर्षण बल में अधिकता

(b) नाभिकीय आकर्षण बल में कमी

(c) परिरक्षण प्रभाव

(d) प्रकाशविद्युत प्रभाव

78. B2H6में

(a) इसकी संरचनाC2H6 के समान है

(b) बोरॉन परमाणु हाइड्रोजन सेतु के द्वारा जुड़े हैं

(c) एक प्रत्यक्ष बोरॉनबोरॉन आबन्ध है

(d) B-H आबन्ध आयनी है।

79. एक विशेष धातु सरल घनीय सरचना में क्रिस्टलीकृत होती है। निश्चित ताप पर यह व्यवस्थित होकर काय केन्द्रित संरचना देती है। इस संक्रमण में धातु का घनत्व

(a) अपरिवर्तित रहता है।

(b) निश्चित पैटर्न के बिना बदलता है।

(c) घटता है।

(d) बढ़ता है।

80. निम्नलिखित में से कौन सा ऐल्कोहॉल तृतीयक प्रकृति का है?

Ans. R3-C-OH

81. एक तत्त्व का परमाणु क्रमांक 11 है. इसका ऑक्साइड होगा

(a) उभयधर्मी

(b) उदासीन

(c) अम्लीय

(d) क्षारीय

82. क्षारीय धातुओं में आयनन एन्धेल्पी का घटता हुआ क्रम है

(a) Li>K> Na> Rb

(b) Li>Na>K>Rb

(c) Na>Li>K>Rb

(d) Rb>Na>Li>K

83. निम्नलिखित में से कौन सा बफर है?

(a) KOH और KCI

(b) NH4OH – NH4Cl

(c) HCL और NacI

(d) NaOH NaNO3

84. निम्नलिखित में से कौन सा राउल्ट नियम से सकारात्मक विचलन नहीं दिखाता है?

(a) बेन्जीन एथानॉल

(b) बेन्जीन कार्बन टेट्राक्लोराइड

(c) बेन्जीन – क्लोरोफॉर्म

(d) बेन्जीन – एसीटोन

85. H2 + I2 2HI, अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक K है

(a) [H2 ][I2] / [H+I]

(b) [HI]2 / [H2 ][I2]

(c) [HI]2 / [H2 ]2[I2]

(d) [HI] / Ö[H2 ] Ö[I2]

86. सबसे प्रबल संयुग्मी क्षार है.

(a) SO4-2

(b) CH3 OOO

(c) NO

(d) Cl

87. निम्न में से कौन सा आण्विक सूत्र ऐल्काइन को दर्शाता है?

(a) C3H8

(b) C4H6

(c) C5H10

(d) C5H12

88. इस समीकरण में A2(g) +2 B2(g) 2AB2(g) + heat, साम्यावस्था बार्थी तरफ स्थानान्तरित हो जाती है।

(a) दाब बढ़ाने और ताप बढ़ाने पर

(b) दाब बढ़ाने और ताप घटाने पर

(c) दाब घटाने और ताप बढ़ाने पर

(d) दाब घटाने और ताप घटाने पर

89. ऑफबाऊ नियमानुसार नया इलेक्ट्रॉन उस कक्षक में प्रवेश करेगा जिसके लिए

(a) (n+l) का मान अधिकतम होगा।

(b) (n+l) का मान न्यूनतम होगा

(c) कामान कम होगा

(d)|का मान कम होगा

90. किस तरह के दोष में अंतराकाशी स्थान में धनायन की उपस्थिति होती है?

(a) शॉटकी दोष

(b) रिक्तिका दोष

(c) फ्रेंकेल दोष

(d) धातु न्यूनता दोष

91. विद्युत धारा की इकाई है

(a) वोल्ट

(b) बॉट

(c) एम्पीयर

(d) ओम

92. निम्न में से किस रक्त समूह को यूनिवर्सल (सार्वजनिक) दाता के नाम से जाना जाता है?

(a) AB

(b) B

(c) O

(d) A

93. राजस्थान स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस प्राणी के लिए शीतकालीन आवास क्षेत्र है?

(a) मगरमच्छ

(b) पक्षी

(c) बाघ

(d) एंटिलोप्स

94. दंत मंजन को सफेद बनाने वाले रसायन का नाम बताइए।

(a) NO2

(b) KCL

(c) TiO2

(d) Nacl

95. निम्नलिखित में से कौन सी गैस मुख्य रूप से ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोक्साइड

(c) ओजोन

(d) नाइट्रोजन

96. प्याज का कंद, एक रूपान्तरित………..है।

(a) तना

(b) फल

(c) मूल

(d) पर्ण

97. निम्न में से कौन सी वैद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है?

(a) y-तरंगे

(b) रेडियो तरंगें

(c)x-तरंगे

(d) B-तरंगे

98. मृगतृष्णा बनने का कारण है

(a) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(b) प्रकाश का विवर्तन

(c) प्रकाश का परावर्तन

(d) प्रकाश का विक्षेपण

99. मृत अंगों का संरक्षण सामान्यतः फॉर्मेलिन में किया जाता है। फॉमलिन है

(a) जलीय फेरिक एलम

(b) जलीय फेरस सल्फेट

(c) जलीय फॉर्मल्डीहाइड

(d) जलीय फार्मिक अम्ल

100. किस ग्रन्थि के द्वारा हॉर्मोन उत्पादन के लिए आयोडीन आवश्यक है

(a) थाइरॉइड ग्रन्थि

(b) पैराथाइरॉइड ग्रन्थि

(c) एडिनल ग्रन्थि

(d) पिनियल ग्रन्थि

Science Most Important Question Read Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण उनके अनुप्रयोग

विटामिन के रासायनिक नाम Chemical Name of Vitamins

ऊर्जा की परिभाषा प्रकार नियम व रूपांतरण

मानव शरीर की अस्थियां human body bones

मानव रोग से संबन्धित महत्वपूर्ण नोट्स Important Notes Related to Human Diseases

Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top