Senior Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

RSMSSB Senior Computer Instructor Paper 1 Answer key 2022

Senior Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

RSMSSB Senior Computer Instructor की परीक्षा 19 जून को आयोजित की गयी हैं| RSMSSB द्वारा 19 जून को जारी किये गए Senior Computer Instructor के एग्जाम की Answer Key हम लेकर आए हैं | जिससे आपको अपना पेपर मिलाने में सहायता मिलेगी|

NOTE:-  Senior Computer Instructor Exam की यह Answer Key Official नहीं है, यह rajasthangyan.in Website  द्वारा जारी की गयी  Answer Key है|

Basic Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Basic Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Senior Computer Instructor Paper 1 Answer Key 2022

Senior Computer Instructor Paper 2 Answer Key 2022

Paper – 1

1. गलत युग्म चुनिए

(A) चाँद बावड़ी दौसा

(B) मंदाकिनी बावड़ी अजमेर

(C) हर्षनाथ की बावड़ी सीकर

(D) रानी जी की बावड़ी – बूंदी

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक नृत्य सहरिया जनजाति द्वारा नहीं किया जाता है?

(A) झेला नृत्य

(B) शिकारी नृत्य

(C) द्विचक्री नृत्य

(D) बिछवा नृत्य

3. लोक नाट्यकार दूलिया राणा एवं नानूराम किस ख्याल से सम्बद्ध हैं?

(A) कुचामनी

(B) शेखावटी ख्याल

(C) हेला ख्याल

(D) जयपुरी

4. निम्नलिखित चौहान शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

(1) पृथ्वीराज राय पिथौरा

( 2 ) पृथ्वीराज II

( 3 ) विग्रहराज IV

(4) सोमेश्वर

कूट

(A) 1, 2, 3, 4

(B) 4, 3, 2, 1

(C) 3, 2, 4,1

(D) 1, 4, 2, 3

5. 108वीं इंडियन साइंस कांग्रेस (आई. एस. सी.) का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया जाएगा?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) कोटा

(D) उदयपुर

6. सबसे पहले निम्न में से किस राज्य ने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ सहायक गठबंधन (संधि) किया?

(A) कोटा

(B) जोधपुर

(C) करौली

(D) उदयपुर

7. “संयुक्त राष्ट्र (यू.एन.) सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2021′ (संस्करण 2.0) में, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया?

(A) चूरू

(B) कोटा

(C) सीकर

(D) झुंझुनूं

8. बूढ़ा पुष्कर, होकरा, जायल पुरास्थल किस काल से संबंधित हैं?

(A) पुरापाषाण काल से  

(B) ताम्रपाषाण काल से

(C) नवपाषाण काल से

(D) कांस्य काल 

9. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का उपयोग किया जाता है?

(A) आयरिस (परितारिका)

(B) लैंस

(C) रेटिना

(D) कॉर्निया

10. 1923 में, अजमेर से प्रकाशित राजस्थान सेवा संघ के समाचार पत्र का नाम क्या था?

(A) त्यागभूमि

(B) यंग राजस्थान

(C) नवज्योति

(D) तरुण राजस्थान

11. राजावटी एवं नागरचोल किस बोली की उप-बोलिय हैं

(A) मेवाड़ी

(B) ढूंढाड़ी

(C) रांगड़ी

(D) बागड़ी

12. शुक्र ग्रह का वायुमंडल घने सफेद व पीले बादलों से बना है, जो बने हैं –

(A) नाइट्रिक अम्ल के

(B) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड के.

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल के

(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के

13. एलीसा टेस्ट किस बीमारी की जाँच के लिए किया जाता है?

(A) मधुमेह      

(B) एड्स

(C) टी.बी.

(D) टाइफाइड

14. कौनसा पशु शुभंकर और जिला सुमेलित नहीं है?

(A) कबर बिज्जू – बांसवाड़ा

(B) डेमोइसेल क्रेनजोधपुर

(C) चीतल हिरण – जयपुर

(D) काला तीतर- झुंझुनूं

15. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

(A) विटामिन बी – बेरीबेरी  

(B) विटामिन डी – रिकेट्स

(C) विटामिन सी – वर्णांधता

(D) विटामिन ए – रतौंधी

16. “लांगुरिया गीत किस मेले का आकर्षण है?

(A) केला देवी का मेला

(B) रामदेवजी का मेला

(C) शीतला माता का मेला

(D) जीण माता का मेला

17. घटियाला अभिलेख से संबंधित निम्नलिखित कथनों में असत्य है –

(A) अभिलेख में प्रतिहार शासक हरिशचन्द्र एवं उसके वंशजों का विवरण है। *

(B) अभिलेख में मगजातीय ब्राह्मणों का उल्लेख है।

(C) यह अभिलेख 4 अभिलेखीय लेखों का एक समूह है।

(D) अभिलेख में नागभट्ट-I के राजधानी को मंडोर में स्थानांतरित करने का विवरण है।

18. डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार फरवरी 2022 में किसे प्रदान किया गया है?

(A) विजय वर्मा 

(B) मुरलिया शर्मा

(C) दीपिका शाह

(D) आलोक त्रिपाठी

19. जिप्सीफेरस मिट्टी राजस्थान के किस जिले में मिलती है?

(A) कोटा

(B) डूंगरपुर     

(C) बीकानेर

(D) करौली

20. कौन सा कथन असत्य है?

(A) विशेष प्रकृति के कार्यों हेतु सामग्री लागत तथा पारिश्रमिक भुगतान का अनुपात 25:75 होगा। 

(B) राजस्थान के बजट 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की गई है।

(C) इसमें 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

(D) इसमें प्रतिवर्ष शहरों में रहने वाले परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।

21. कौनसा सुमेलित नहीं है?

(A) टेलिस्कोप – मारकोनी

(B) गुरुत्वाकर्षण का नियम न्यूटन,

(C) सापेक्षता का सिद्धांत – आइंसटाईन

(D) डाइनामाइट – अल्फ्रेड नोबल

22. कौन सा कथन सही नहीं है?

(A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना है।   

(B) यह पोंग बांध से प्रारम्भ होती है जो सतलज और ब्यास नदी के संगम पर स्थित है।

(C) इसमें 204 किमी. लम्बी फीडर नहर है।

(D) इसमें सात लिफ्ट नहरें हैं जिससे विभिन्न जिलों में पानी दिया जाता है।

23. आसीर खाँ, रुक्नुद्दीन, चन्दूलाल चित्रकला की किस शैली से संबंधित हैं?

(A) ढूंढाड़ शैली

(C) उनियारा शैली

(B) बूंदी शैली

(D) बीकानेर शैली

24. किस प्रतिहार शासक ने “आदिवराह” की उपाधि धारण की?

(A) वत्सराज

(B) नागभट्ट I

(C) मिहिरभोज           

(D) नागभट्ट II

25. सुमेलित कीजिए

सूची-1

(A) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी

(B) अरबी फारसी शोध संस्थान

(C) रविन्द्र मंच

(D) भारतीय लोककला मंडल

सूची-2

(1) टोंक

(2) जयपुर

(3) जोधपुर

(4) उदयपुर

सही कूट का चयन कीजिए –

(A) A-1, B-2, C-3, D-4

(B) A-3, B-1, C-2, D-4

(C) A-4, B-3, C-2, D-1

(D) A-2, B-3, C-1, D-4

26. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

जिले

(A) राजसमंद

(B) डूंगरपुर

(C) पाली

(D) प्रतापगढ़

लिंग अनुपात

(1) 994

(II) 983

(III) 987

(IV) 990

 कूट है –

(A) A-I, B-IV, C-III, D-II

(B) A-IV, B-I, C-II, D-III

(C) A-II, B-I, C-III, D-IV

(D) A-IV, B-I, C-III, D-II

See also  Lab Assistant 2nd Paper Answer Key 29 June 2022

27. राजस्थान के कौन से लोक देवता को “धोलियावीर” के नाम से भी जाना जाता है?

(A) गोगाजी

(B) कबीर

(C) तेजाजी

(D) पाबूजी

28. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

कोपेन के जलवायु प्रदेश

(A) AW

(B) BShw

(C) BWhw

(D) Cwg

जिले

(I) बांसवाड़ा

(II) गंगानगर

(III) धौलपुर 

(IV) सीकर

कूट है –

(A) A-III, B-IV, C-II, D-I

(B) A-IV, B-I, C-II, D-III

(C) A-I, B-IV, C-II, D-III

(D) A-I, B-IV, C-III, D-II 

29. बागवानी का एक प्रकार जिसमें बिना मृदा के पौधे उगते हैं

(A) हाइड्रोपोनिक्स

(B) हाइग्रोपोनिक्स

(C) टिलेण्डसियस

(D) एग्लोनीमा

 

30. परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ?

(A) 1980-81

(B) 1978-79

(C) 1970-71

(D) 1972-73

31. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत के व्यस्त हवाई अड्डों में, जयपुर का स्थान है

(A) 10वाँ

(B) 12वाँ

(C) 14वाँ   

(D) 15वाँ

32. निम्न ग्रन्थियों में से कौन सी मिश्रित ग्रन्थि कहलाती है?

(A) अधिवृक्क ग्रन्थि

(B) अग्नाशय

(D) पीयूष ग्रन्थि

(C) अवदु ग्रन्थि

33. निओप्रीन रबर बहुलक है –

(A) आइसोप्रीन का

(B) पॉलीप्रीन का

(C) क्लोरोप्रीन का

(D) मोनोप्रीन का

34. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा?

(A) बीकानेर, नागौर, जोधपुर

(B) कोटा, बारां, झालावाड़

(C) जयपुर, टोंक, कोटा

(D) अलवर, भरतपुर, जयपुर

35. सुमेलित कीजिए

चोटियाँ

(A) रघुनाथगढ़

(B) सेर 

(C) डोरा पर्वत

(D) गोगुंडा 

ऊँचाई (मीटर में)

(1) 840

(II) 869

(III) 1597

(IV) 1055

कूट है –

(A) A-III, B-IV, C-II, DI

(B) A-IV, B-III, C-II, D-1 

(C) A- IV, B-III. C-I, D-II

(D) A-1, B-III, C-II, D-IV

36. अकबर द्वारा निम्नलिखित में से किस शासक को शमशाबाद एवं नूरपुर की जागीर एवं रायकी उपाधि दी गई?

(A) बीकानेर के रायसिंह को

(B) आमेर के मानसिंह को

(C) मारवाड़ के मोटाराजा उदयसिंह को

(D) राय मुकुन्द सिंह को 

37. 26 जनवरी, 2022 को संविधान पार्क का शिलान्यास राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा कहाँ किया गया?

(A) बृज विलास पैलेस (कोटा)

(B) राज भवन (जयपुर)

(C) उम्मेद पैलेस (जोधपुर)   

(D) सिटी पैलेस (उदयपुर)

38. जयपुर शहर की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1727 ई.

(B) 1714 ई.

(C) 1734 ई.

(D) 1868 ई.

39. निम्नलिखित में से कौन सा ( सम्प्रदाय प्रमुख मंदिर / पीठ) असंगत युग्म है

(A) गूदड़ सम्प्रदाय – दाँतड़ा (भीलवाड़ा)

(B) अलखिया सम्प्रदाय – बिलाड़ा (जोधपुर) 

(C) लालदासी सम्प्रदाय – धोलीदूब (अलवर)

(D) निरंजनी सम्प्रदाय – गाढ़ा गांव (डीडवाना) 

40. पी. सत्यनारायण राव समिति के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(A) इस समिति ने हाईकोर्ट जोधपुर रखे जाने की सिफारिश की।

(B) इस समिति ने जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाने की सिफारिश की।

(C) इस समिति ने लोक सेवा आयोग का मुख्यालय अजमेर रखे जाने की सिफारिश की।

(D) इस समिति ने कृषि विभाग का मुख्यालय उदयपुर रखे जाने की सिफारिश की।

41. मोरचंग है –

(A) एक अवनद्ध वाद्य

(B) एक घन वाद्य

(C) एक सुषिर वाद्य 

 (D) एक तत वाद्य

42.निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –

खनिज   

(A) पाईराइट

(B) रॉक फास्फेट

(C) गारनेट (तामड़ा)

(D) एमराल्ड (पन्ना)

खान

(I) कालागुमान

(II) बिरमानिया

(III) सलादीपुर

(IV) राजमहल

कोड है –

(A) A-II, B-III, C-IV, D-I

(B) A-III, B-II, C-IV, D-I

(C) A-I, B-II, C-IV, D-II 

(D) A-III, B-II, C-I, D-IV        

43. राज्य सरकार द्वारा 14 दिसंबर 2021 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद् (राजीविका) का स्टेट ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?

(A) सीमा शर्मा को

(B) पूनम जैन को 

(C) ममता भारद्वाज को 

(D) रूमा देवी को

44. तुलजा भवानी का मंदिर स्थित है

(A) राजसमंद

(B) बारां

(C) नाडौल

(D) चित्तौड़गढ़ 

45. बुलाक आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में धारण करती हैं?

(A) गर्दन

(C) नाक      

(B) कमर

(D) कान

46. ‘बुद्धिविलासकिसने लिखा?

(A) बालमुकुन्द

(B) बालचन्द

(C) बखतराम

(D) बुद्धिप्रकाश

47. ‘हार्टबीट ऑफ राजस्थान-रहीस भारती एंड धोद पुस्तक के लेखक हैं 

(A) गोविन्द प्रसाद शर्मा 

(B) मार्टिन ले कोज़

(C) एच. ई. इमेन्युएल

(D) फ्रांसिस ले कोज़

48. जोधपुर के जसवंत थड़ाका निर्माता कौन था?

(A) महाराजा विजय सिंह

(B) महाराजा बख्त सिंह

(C) महाराजा सरदार सिंह

(D) महाराजा उम्मेद सिंह

49. राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना (आर.डब्ल्यू.एस.एल.आई.पी.) का वित्त पोषण किस संस्था/ संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है?

(A) एशियन डेवलपमेंट बैंक (ए.डी.बी.) द्वारा

(B) जापान इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेन्सी (जे.आई. सी.ए.) व एशियन डेवलपमेंट बैंक (ए.डी.बी.)

(C) स्वयं सहायता समूहों व एशियन डेवलपमेंट बैंक (ए.डी.बी.) द्वारा

(D) जापान इन्टरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेन्सी (जे.आई. सी.ए.) द्वारा

50. निम्नलिखित में से कौन सा (भू-आकृति जिला/जिले) सुमेलित नहीं है?

(A) गिरवा उदयपुर

(B) बाप बोल्डर जोधपुर

(C) भाकर – डूंगरपुर और बांसवाड़ा            

(D) बृहद सीमा भ्रंश – बूंदी और सवाई माधोपुर

51. निम्न श्रेणी में गलत पद ज्ञात करें –

G4T, J10R, M20P, P43N, S90L

(A) M20P

(B) J10R

(C) P43N

(D) G4T

52. “निम्न चित्र में कितनी सरल रेखाएं है। Bonus –  Ans 12

(A) 11

(B) 9

(C) 48

(D) 15

53. दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित सूचना को पढ़े : 

छ. दोस्त A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में देते है। F. B के बाएं ओर और D के दाएं और है। C. A के बाएं ओर है। A और D के बीच एक दोस्त है। E और B के बीच दो दोस्त हैं। ठीक दाहिने ओर कौन बैठा है?

(A)C

(B) B

(C) A

(D) D

54. एक निश्चित कूट भाषा यदि ‘SWAMINATHAN’ को ‘NAHTANIMAWS के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो आप उसी भाषा ‘SIRNAME’ को कैसे कूटबद्ध करेंगे?

(A) EMARNIS

(B) EMNARIS

(C) EMAMSIR

(D) EMANRIS

55. एक घड़ी की सुइयों के बीच का कोण, जब समय 4:25 पूर्वाह्न है, होगा

(A)21-1/2 degree

(B) 13-1/2

(C) 19-1/2

(D) 17-1/2

56. P, Q से 8 स्थान आगे है, जो कि के एक समूह में 26वें स्थान पर है। P का स्थान अंतिम से क्या है?

(A) 18वां

(B) 19वां

(C) 25वां

(D) 24वां

57. नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिनका अनुसरण दो निष्कर्षो I और II द्वारा किया जाता है। आपको कथनों को सत्य मानकर विचार करना है। तय करें कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है। 

See also  Lab Assistant 2nd Paper Answer Key 28 June 2022

कथन: कोई स्कूटर बॉल नहीं है। 

          कोई बॉल विकेट नहीं है।

निष्कर्ष : (I) कोई स्कूटर विकेट नहीं है। 

              (II) सभी विकेट स्कूटर हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

(D) न तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

58. निम्न चित्र में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 9

(B) 8

(C) 10

(D) 7

59. एक प्रश्न और दो कथन नीचे दिए गए हैं। आपको तय करना है कि दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा कथन पर्याप्त है

‘No’ का कूट क्या है?

(A) केवल I पर्याप्त है 

(B) केवल II पर्याप्त है

(C) I और II दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।

(D) न तो I ना ही ॥ पर्याप्त है

60. 1865 लोगों में से, 660 अंग्रेजी बोल सकते हैं तथा 1305 लोग हिन्दी बोल सकते हैं। परन्तु 120 लोग दोनों में से कोई भी भाषा नहीं बोल सकते हैं, तो कितने लोग दोनों भाषा बोल सकते हैं?

(A) 120

(B) 220

(C) 440

(D) 1085

61. एक पासे की चार स्थितियाँ नीचे दर्शाई गई हैं

3 के विपरीत कौनसी संख्या है?

(A) 6

(B) 2

(C) 4

(D) 3

62. प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित चित्र का अध्ययन करें

केवल दो आकृतियों में स्थित संख्याओं का योग क्या

(A) 14 

(B) 11

(C) 13

(D) 12

63. किसी महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की संख्याओं का अनुपात 7:8 है। यदि छात्र एवं छात्राओं की संख्या में 20% एवं 10% की वृद्धि कर दी जाए, तब नया अनुपात क्या होगा?

(A) 8:9

(B) 17:18

(C) 21:22

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

64. बिंदु (–4, 6), बिंदुओं A (–6, 10) और B (3, –8) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को किस अनुपात में विभाजित में 67 करता है

(A) 2:7

(B) 3:7 

(C) 4:7

(D) 5:7

65. एक दंपति का एक बेटा और बेटी है। पिता की आयु पुत्र की आयु की चार गुनी है और पुत्री की आयु उसकी माता की आयु की एक तिहाई है। पत्नी अपने पति से 6 वर्ष छोटी है और बहन अपने भाई से तीन वर्ष बड़ी है। मां की उम्र है

(A) 54 वर्ष

 (B) 63 वर्ष

(C) 42 वर्ष

(D) 48 वर्ष

66. वेन आरेख का चयन कीजिए जो पुरुष, महिला और संगीतकार में संबंधों को सही रूप से दर्शाता है।

A.

B.

C.

D.

67. प्रश्न आकृतियों में कमबद्ध रूप से एक निश्चित पैटर्न दिया गया है। उत्तर आकृतियों में से उस आकृति कोbचुनिए जो प्रश्न आकृतियों में दिए गए पैटर्न को जारी रखे।

A.

B.

C.

D.

68. विषम पद को ज्ञात कीजिए –

 2, 5, 10, 50, 500, 5000 

(A) 2

(B) 10

(C) 5000

(D) 5

69. दो धनों जिनमें से प्रत्येक का आयतन 64 cm है, के संलग्न फलकों को मिलाकर एक ठोस बनाया जाता है। इससे प्राप्त घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा

(A) 160 वर्ग से.मी. 

(B) 150 वर्ग से. मी.

(C) 140 वर्ग से.मी.

(D) 128 वर्ग से.मी

70. A, B, C, D, E, F और G दो नदियों, तीन नहरों और दो घाटियों के नाम हैं। B. G और D नहर नहीं हैं। E और F नदियां नहीं हैं। C नहर है लेकिन A एक घाटी है। B, E और G घाटियां नहीं हैं। कौनसी तीन नहरें हैं?

(A) E, F एवं

(B) C, E एवं F

(C) A. C एवं E

(D) A, C एवं F

 71. निम्न तीन अंकों की संख्याओं में से दूसरी सबसे बड़ी संख्या कौनसी होगी जबकि प्रत्येक संख्या के मध्य अंक में से 2 को घटाया जाता है और पहले तथा तीसरे अंकों को परस्पर बदल दिया जाता है?

(A) 489

(B) 572 

(C) 853

(D) 368

72. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए –

5, 24, 61, 122, 213, 340,?

(A) 509

(B) 614

(C) 528

(D) 468

73. समीकरण को हल करने के संकेतों का सही समूह खोजें –

24*16*8*32 

(A) + – =

(B) – + =

(C) ÷ – =

(D) × ÷ =

 

निर्देश ( प्रश्न 74 एवं 75 ) :

74. यहां स्तम्भ I में प्रत्येक गांव, P.Q.R,S के उन दर्शकों के प्रतिशत को दर्शाया गया है, जो प्रति सप्ताह टेलीविजन पर 3 से कम फिल्में देखते हैं। स्तम्भ || में प्रत्येक गांव के उन दर्शकों की कुल संख्या को दर्शाया गया है जो प्रति सप्ताह टेलीविजन पर 3 या 3 से अधिक फिल्में देखते हैं। सारणी का अध्ययन करके निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए

गांव R में कितने दर्शक पर 3 से ऐसे हैं, जो प्रति सप्ता टेलीविजन पर 3 से कम फिल्में देखते हैं?

(A) 7000

(B) 3000

(C) 5000

(D) 2500

75. वह गांव, जहां टेलीविजन पर फिल्में देखने वालों की संख्या सबसे कम है

(A) S

(B) P

(C) Q

(D) R

76. फूलों की एक क्यारी की पहली पंक्ति में 23 गुलाब के पौधे हैं, दूसरी पंक्ति में 21 गुलाब के पौधे हैं, तीसरी पंक्ति में 19 गुलाब के पौधे हैं इत्यादि । उसकी अंतिम पंक्ति में 5 गुलाब के पौधे हैं, तो क्यारी में पंक्तियां हैं?

(A) 9

(C) 10

(B) 8 

(D) 11

77. “यदि पौधे में फूल लगे हुए हों, तो वह सजीव होता है।” का विलोम कथन होगा

(A) यदि पौधे में फूल न लगे हुए हों, तो वह सजीव होता है।

(B) यदि पौधे में फूल न लगे हुए हों, तो वह सजीव नहीं होता है। 

(C) यदि पौधा सजीव न हो, तो उसमें फूल लगे होते हैं। 

(D) यदि पौधा सजीव है, तो उसमें फूल लगे होते हैं।

78. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन कीजिए 

फ्रेंच : फ्रांस :: डच : ……

(A) हॉलैंड

(B) स्वीडन   

(C) नॉर्वे

(D) फिजी

79. 5 व्यक्तियों के समूह में कमल सबसे लंबा है, जबकि लता सबसे छोटी है। रश्मि, कमल से छोटी है लेकिन वंदना और प्रेम से लंबी है। प्रेम समूह में दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। तीसरा सबसे लंबा कौन है?

See also  Lab Assistant 1st Paper Answer Key 29 June 2022

(A) लता 

(B) प्रेम 

(C) रश्मि

(D) वंदना

80. 2 तथा 3 बजे के मध्य घड़ी की दोनों सुइयां कब एक-दूसरे के विपरीत होंगी?

(A) 2 बजकर 45 मिनट पर 

(B) 2 बजकर 43-7/11 बजे

(C) 3 बजे

(D) 2 बजकर 35 मिनट पर

81. एक उम्मीदवार ने 12 प्रश्नों का प्रयास किया और उन सभी में पूर्ण अंक प्राप्त किए। यदि उसने परीक्षा में 60% प्राप्त किया और सभी प्रश्नों के अंक समान थे, तो परीक्षा में प्रश्नों की संख्या कितनी है?

(A) 25 

(B) 30

(C) 36

(D) 20

82. वर्ष 2009 का कैलेंडर किस वर्ष के कैलेंडर जैसा ही होगा?

(A) 2013

(B) 2019

(C) 2017

(D) 2015

83. एक अध्यापिका यह जानना चाहती है कि तिमाही परीक्षा के बाद उसके द्वारा पढ़ाई में अपनाई गई नई तकनीक का क्या प्रभाव पड़ा। वह सबसे कमजोर 5 बच्चों द्वारा तिमाही परीक्षा (25 में से) और छ: माही परीक्षा (25 में से) में प्राप्त किए अंकों को लेती है, जो इस प्रकार है

निम्नलिखित में कौनसा सही है?

(A) अध्यापिका को नई तकनीक नही अपनानी चाहिए।

(B) अध्यापिका को नई तकनीक अपनानी चाहिए। 

(C) अध्यापिका को पुरानी तकनीक अपनानी चाहिए।

(D) उक्त कोई नहीं

84. 1 से 500 तक की संख्याओं में 3 और 7 दोनों विभाजित होने वाली कुल संख्याएं बराबर है

(A) 24

(B) 22

(C) 25

(D) 23

85. निम्नलिखित दी गई उत्तर आकृतियों में से कौनसी प्रश्न आकृति को पूरा करती है?

प्रश्न आकृति

उत्तर आकृतियां

(A)

(B)

(C)

(D)

86. समीकरणों को एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किया गया है। इसी आधार पर समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए

यदि 5 x 8 = 28, 3 × 7 = 12.8×6= 35 तो 13x +13 बराबर है

(A) 144

(B) 148

(C) 169 

(D) 13087. पांच पुरुष P, Q, R, S और T, छ: महिला I, J, K, L, M और N हैं। P, Q और K वकील हैं, R, S. I, J और L इंजीनियर हैं और शेष डॉक्टर हैं। निम्नलिखित स्थितियों के अधीन इन ग्यारह व्यक्तियों में से कुछ टीमों का चयन किया जाता है – 

1. P, I और N को एक साथ रखना है।

2. Q को Sया K के साथ नहीं रखा जा सकता है। 

3. T और J को एक साथ रखना है। 

4. S को । के साथ नहीं रखा जा सकता है।

5. R को J के साथ नहीं रखा जा सकता है। यदि टीम में दो पुरुष वकील, दो महिला इंजीनियर और एक डॉक्टर हों, तो टीम के सदस्य होंगे

(C) P.Q.1.J.N

(A) P.K. I,J. N 

(B) P. K. I, L, N 

(D) P.Q.I.L.N

88. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘BLACK’ को 1242133 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘RED’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) 4519

(B) 4518

(C) 5619

(D) 5618

89.एक प्रश्न और दो कथन नीचे दिए गए हैं। आपको तय करना है कि दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा कथन पर्याप्त है।

K और M के बीच लघुत्तम दूरी क्या है?

कथन 

(I) K, L से 200 कि.मी. दूर है। 

(II) M, L से 300 कि.मी. दूर है।

 

(A) I और II दोनों एक साथ पर्याप्त है

(B) केवल II पर्याप्त हैं 

(C) न तो I ना ही II पर्याप्त हैं।

(D) केवल I पर्याप्त है

90. निम्न चित्रों के समूह में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए –

(A)-15

(B) 20

(C) 25

(D) 30

91.यदि आयत की लंबाई को 10% की वृद्धि की जाती है, तो आयुत का क्षेत्रफल समान रखने के लिए चौडाई को कितना प्रतिशत कम किया जाए?

(A) 10%

(B) 11.9%

(C) 11%

(D) 9.11%

92. श्रृंखला पूर्ण करें – bbca_beca_ac_a_cb 

(A) acbab

(B) bacab

(D) bcaab

(C) abcba

93. a: (b+c) = 1:33 और c : (a + b) = 5:7 है तो b: (a + c) बराबर है

(A) 1:3

(C) 2:1

(B) 2:3

(D) 1:2

94. दिए गए विकल्पों में से संबंधित आकृति का चयन करे

(B)

(A)

(C)

(D)

95. चार व्यक्ति A, B, C तथा D एक गोल मेज पर बैठे हैं तथा अपने व्यापार पर विचार विमर्श कर रहे हैं – 

(i) A, रसोईया के विपरीत बैठा है।

(ii) B, नाई के दाहिनी ओर है।

(iii) धोबी, दर्जी के बायीं ओर है।

(iv) D. C के विपरीत बैठा है।

A B के व्यापार क्या हैं?

(A) दर्जी तथा धोबी 

(B) दर्जी तथा रसोईया

(C) नाई तथा रसोईया

(D) दर्जी तथा नाई

96. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में ऐसे कितने 4 हैं जिनके ठीक पहले 8 है, लेकिन ठीक बाद में 9 नहीं है? 1493458493846784526491316

 (A) 1

(C) 2

(B)3

(D) 4

97. 3 रमेश 31 से शुरू करते हुए उलटी गिनती कर रहा था। सुमित से शुरू करते हुए सीधी गिनती कर रहा था और वह केवल विषम संख्याएं बोल रहा था। यदि एक ही गति से बोल रहे थे, तो वे एक साथ कौनसी समान संख्या बोलेंगे ?

(A) 19 

(B) 21

(C) 23

(D) 17

98. यदि दक्षिण-पूर्वउत्तर हो जाए, ‘उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए तथा अन्य दिशाएं भी इसी प्रकार बदल दी जाएं, तो पश्चिम क्या हो जाएगा?

(A) उत्तर पूर्व

(B) उत्तर पश्चिम

(C) दक्षिण -पूर्व

(D) इनमें से कोई नही

99. निम्न आकृति में छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा

 जहां ABCD भुजा 14cm का एक वर्ग है।

(A) 62 cm2

(B) 32 cm2

(C) 42 cm2

(D) 52 cm2

100. दिए गए चित्र में, लुप्त पद है

(A) 18

(B) 19

(C) 16

(D) 17

RSMSSB के इस Basic Computer Instructor के एग्जाम में बहुत से प्रश्न rajasthangyan.in website से पूछे गए थे| इसीलिए हम आपकी आने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सहायता के लिए कुछ टॉपिक लेकर आये है, जो निचे दिए गए लिंक की सहायता से आप देख सकते है:-

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

Science Most Important Question Read Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण उनके अनुप्रयोग

विटामिन के रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top