IA information assistant AnswereKey 2018

IA information assistant AnswereKey 2018

मित्रों rsmssb  की तरफ से  जरी कर दी गयी यहाँ प्रश्नों के साथ उत्तर  दिए गये है 

  1. निम्नलिखित संख्या में विलुप्त संख्या क्या है  – 0,6,24,60,120,210,336

  2. एक खास कूट भाषा में “Great Soution turn plan”  को “ &T5 #N8 @N4 %N4” लिखा जाता है उसी कूट भाषा में “Tamilnadu ”   को लिखा जाएगा – @U9  

  3. श्रेणी के लिए सही नंबर संख्या का चुनाव कीजिए —  30,90,182,306,462,650

  4. निम्न आकृति में कितने समांतर चतुर्भुज हैं –  60

  5. राजस्थान का कौनसा लोक नाट्य “ मेरु नाट्य “ के नाम से जाना जाता है  – गवरी 

  6. हाल ही में की गई घोषणाओं के अनुसार  ह्दय रोगियों के लिए कौनसी निशुल्क सुविधा का आरंभ किया गया है  – Angiography

  7. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है  = Alwar Ladaram Vyas

  8. निम्न में से कौन सा क्षेत्र मीरा पुरस्कार से संबंधित है –  साहित्य 

  9. जहां प्रतिवर्ष प्राकृतिक रूप से मिट्टियों का नवीनीकरण होता है वह क्षेत्र है –   भाबर प्रदेश 

  10. हुरडा सम्मेलन का आयोजन निम्न में से किस वर्ष किया गया –  1734 

  11. कटे हुए कान ‘ जटा ‘ निम्न में से किस का परिचयात्मक प्रतीत होते हैं –   रावल जोगी 

  12. 1 जनवरी 2018 से सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों से वसूली जाने वाली  ऋण ब्याज दर क्या है –  Bonus 

  13. राजस्थान में WPI के लिए आधार वर्ष किस वर्ष को लिया जाता है  – 1999-2000

  14. कचनार चौधरी का संबंध किस खेल से है –  Shot Put

  15. कर्नल जेम्स टॉड ने हिंदू ओलंपस किसे कहा है –  Mount abu

  16. पीपलपन्ना है –  कान का आभूषण 

  17. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई  –  1964

  18. निम्न में से कौन सा जिला ‘माही हाई लेवल के नाम शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट’ से प्रत्यक्ष रुप से संबंधित नहीं है –  Dungarpur

  19. नए बजट के अनुसार राजस्थान में स्लैब व टाइल्स पर लगने वाली GSTकी दर क्या है  – 18%

  20. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष तथा दिए गए हैं और सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों कथन को सत्य समझे आप तय   करें की निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए कथनों में से लिया गया कथन है

     कथन

सभी कल में पेंसिल है

सभी किताबें पेंसिल है

निष्कर्ष

सभी कल में किताबें हैं

कुछ किताबें कलम है    –   Ans –  न ही निष्कर्ष प्रथम न ही द्वितीय  निकलता है 

21. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सी युक्ति नहीं है – राम घर पर नही है इसलिए वो शहर ही गया होगा 

22.  दिए गए आरेख में वृत्त  पुलिस अधिकारी को प्रदर्शित करता है वर्ग  शक्तिशाली आदमी को प्रदर्शित करता है त्रिभुज लंबे आदमी को प्रदर्शित करता है कौन सा क्षेत्र पुलिस अधिकारी जो कि शक्तिशाली है परंतु लम्बे नहीं है को प्रदर्शित करता है –

23. सात व्यक्ति X,Y,Z,P,Q,R तथा S एक वृताकार टेबल के केंद्र की ओर मुंह करके चारों ओर बैठे हैं किंतु आवश्यक नहीं है इसी क्रम में है Q,Y के बाई ओर से चौथा है P, X के दाई ओर से तीसरा है Y,X  के ठीक दाई ओर है Z,R के दाई ओर से चौथा है R,P का ठीक पड़ोसी नहीं है S के बांयी और से दूसरा कौन है –   Q

24. उपयुक्त कथनों से निश्चित रूप से निर्धारित किया जा सकने वाला निर्णय है

M A से अमीर है    

P L  से अमीर है

L H से गरीब है

J P से अधिक गरीब है  –  L H से गरीब है

25.  A,B,C,D में  से उचित वेन आरेख का चयन करें सब्जियां, आलू पत्ता, गोभी – 

IA information assistant AnswereKey 2018

26. यदि आयत को   वृत्त कहा जाए और वृत्त को बिंदु बिंदु को त्रिभुज तथा त्रिभुज को वर्ग कहा जाए तो चक्र  का आकार होगा  – बिंदु 

27.एक कथन के आगे दो पूर्वानुमान प्रथम तथा द्वितीय दिए गए हैं कथन पर विचार करें तथा तय कीजिए कि कौन सा पूर्वानुमान निहित है

कथन हमें खादी वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए – खादी स्वस्थ्य के लिए हानिकारक नही है 

28. चार मित्र एक वर्ग में बैठें B के दाहिने  C तथा B के बांयें A है C के दाहिने कौन है  – D

29. दिए गये चार विकल्प आकृतियों से सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिये – 

IA information assistant AnswereKey 2018

30. एक प्रश्न तथा दो कथन प्रथम तथा द्वितीय इसके नीचे दिए गए हैं आपको तय करना है कि कथनों में दिए गए प्रदत प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

X के कितने पुत्र हैं

कथन

प्रथम –  P के केवल दो भाई E तथा W है

द्वितीय –  Q तथा X की अकेली पुत्री P है   – दोनों कथन आवश्यक है 

31.  मजार ए फखरी निम्न में से किस जिले में स्थित है   –   डूगररपुर 

See also  boser sen sec commerce merit list 2016

32.  निम्न में से इसरो के कौन से मिशन का लॉन्च पुनर्निर्धारित किया गया है –   GSAT11

33.  विश्व बैंक की इज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स के अनुसार भारत में राजस्थान की रैंक क्या है –  8th 

34. निम्न में से किस वर्ष में राजस्थान में पेटेंट सूचना केंद्र (PIC) की स्थापना की गई  – 1998

35.  राजस्थान सरकार द्वारा लांच किए गए वन स्टॉप सलूशन का नाम क्या है जो स्टार्टअप एवं वेंचर कैपिटेलिस्ट के लिए है  – istart

36. वर्ष 2017 के दौरान IT गतिविधियों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीजी फेस्ट का आयोजन निम्न में से किन शहरों में किया गया – Kota and Udaipur

37.  राजस्थान सरकार की ईमेल सेवा का नाम क्या है जो कि यूजर्स को उनके ईमेल एड्रेस क्षेत्रीय भाषाओं में वह हिंदी में बनाने की सुविधा देती है – Rajmail 

38.  निम्न में से कौन सी सरकारी एप्लीकेशन भारत के विदेशों में चल रहे हैं मित्रों  की सूचना का स्त्रोत है – MeaIndia

39.  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका(NRLM) मिशन को कब शुरू किया गया – 2011(Bonus)

40.  निम्न में से किस शहर में माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय स्थित है –  वाशिंगटन 

41.  निम्न में से किस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंटिंग रिबन काम में आती है – Dot Matrix Printer

42.  वीवीपैट (VVPAT)क्या है – Voter Verified paper Audit Trail 

43. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के संदर्भ में लक्ष्मी क्या है –   Crypto currency

44.  दिव्यांग सारथी है – Mobile App

45.  इसरो द्वारा PSLV-39 की मदद से श्रीहरिकोटा से  कौन सा उपग्रह छोड़ा गया  – IRNSS- lH

46. महात्मा गांधी के सामाजिक आदर्श सर्वप्रथम किसने प्रकाशित किए गए थे –  Hind Swaraj

47. अजंता की गुफाएं निम्नलिखित में से किससे संबंधित है – Jataka Stories 

48.  ए बी डि विलियर्स का सबसे तेज 8000 ODI रन बनाने का रिकॉर्ड किसने तोड़ा –  Virat Kohli

49. निम्नलिखित में से पुस्तक के रचयिता मुंशी प्रेमचंद नहीं है –  The Guide

50.  राष्ट्रीय आय में किस को सम्मिलित नहीं किया जाता – Sale of land

51.  ग्रीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम मेट्रो प्रणाली है –  Delhi Metro

52.  बूटिंग अनुदेश संग्रहित होते हैं – Rom

53.  सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिसे कानूनी तौर पर संकलित किया जाता है और आम तौर पर निशुल्क उपयोग किया जाता है उसे कहते हैं – Public Domain

54.  एक प्रश्न तथा दो  कथन इसके नीचे दिए गए हैं आप को तय  करना है कि कथनों में दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है – 

इस वर्ष प्रिया की माध्यमिक बोर्ड परीक्षा  का परिणाम क्या होगा

कथन

इस वर्ष माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र बहुत सरल  थे

माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अधिकांश विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए  – Ans   Both statements I and II are not sufficient.

55. सेना से संबंधित खंड द्वारा केंद्र पर अंतरित कोण है  – 212.4 Digree

56. 100 और 300 के बीच में कितनी संख्याएं 2 के साथ प्रारंभ या समाप्त होती है – 110

57. कार्तिक का जन्म किस वर्ष हुआ यह पता लगाने के लिए निम्न में से कितने भाग पर्याप्त है  –

1.कार्तिक मयूर से 6 वर्ष बड़ा है

2.मयूर का भाई 1982 में जन्मा था

3.कार्तिक का भाई मयूर  के भाई से 2 वर्ष छोटा है जोकि मयूर से 8 वर्ष छोटा है – 1,2,3

58. दिए गए चित्र में एक शहर के 1080 लोगों के खाने की पसंद को दर्शाया गया है जो लोग इतनी पसंद करते हैं उनका प्रतिशत क्या है – 12.5%

59. यदि 6  फरवरी 2018 को मंगलवार है तो 6 फरवरी 2020 को कौन-सा दिन होगा – Thursday

60.  दिए गए चित्र में सिर्फ रेखाओं पर कम से कम दूरी से चलते हुए A से B भी तक कितने प्रकार से पहुंच सकते हैं – 6

61. अंग्रेजी इतिहास तथा विज्ञान की तुलनात्मक परीक्षा में 1000 परीक्षार्थी उपस्थित हुए अलग-अलग परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों की संख्या वेन आरेख द्वारा दी गई है किन्हीं दो विषयों में असफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत कितना है – 9%

62.  निम्नलिखित प्रतिबंधों के अंतर्गत सात व्यक्तियों  A,B,C,D,E,F तथा G में से तीन व्यक्तियों को एक समिति का निर्माण करना है

  • A  अथवा C दोनों का चयन अवश्य करना है

  • यदि A या B का चयन होता है तो दूसरे का चयन अवश्य करना है

  • C तथा D  का एक साथ चयन  नहीं हो सकता

  • यदि D का चयन किया गया है तब निम्न में से किसका चयन किया जा सकता है

Ans – A,B

63. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता – NAMES

See also  Rajasthan Current gk 21 may 2018

64. 46 छात्रों की  कक्षा में A की रैंक B  5: आगे है यदि B की रैंक अंतिम छात्र से 12वीं है तो प्रारंभ में से A की रैंक क्या होगी क्या होगी  – 30

65.  नीचे एक पासे की 2 स्थितियां दिखाई गई है यदि ऊपर 5 है तो नीचे कौन सी संख्या होगी  – 3

66.  एक कूट भाषा में “INDIA” को के “KQIPK” के लिखा जाता है उसे कुट भाषा में “JAPAN”को लिखा जाएगा – LDUHX

67. एक वृद्ध  की ओर इशारा करते हुए  विजय ने कहा कि उसका पुत्र मेरे पुत्र  का चाचा है बताओ वृद्ध व्यक्ति विजय सिंह से कैसे संबंधित है –  Father

68.  दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए – 70

69. XLL Definition उल्लेखित करने के लिए xml के साथ प्रयोग किया जाता है – The links with other documents

70. निम्न में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है – Windows

71.  सर्च इंजन जो इनपुट लेकर समांतर रूप से तीसरी पार्टी को परिणाम के लिए क्वेरी प्रेषित करता है  – Meta Search Engine

72.   सर्च परिणाम सामान्यता परिणाम लाइन में दर्शाए जाते हैं किसे कहते हैं – Search Engine Result Pages

73.  निम्न में से कौन सी रिकवरी तकनीक नहीं है –  Two-phase commit

74. वह स्टेटमेंट जो अपने आप डेटाबेस में किसी मॉडिफिकेशन के कारण निर्गत होता है कहलाता है  – Triggers

75.  किसी डेटाबेस का  अंतर्निहित भाग जो किसी   फ्ल्योर के पहले की स्थिति में रिस्टोर करता है कहलाता है  – Recovery Scheme

76. ड्राइंग फोटोग्राफ्स मूवीस और सिमुलेशन की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं – Graphics

77.  वेक्टर और दो प्रकार के कंप्यूटर ग्राफिक्स होते हैं –  Raster

78.  लंबवत बिंदुओं के  क्षितिज बिंदुओं के अनुपात और इसके विपरीत को कहा जाता है – Aspect ratio

79.  एक ऐसी तकनीक जो और पत्थर खुदरा स्टोर को अपने ग्राहकों के स्मार्टफोन पर सीधे संदेश भेजने की अनुमति देती है वह है – Beacons

80.  ऐसी सुविधा जो उपभोक्ता को वह वस्तु है जो वह खरीदना चाहते हैं उनको ऑनलाइन खरीदना वस्तुओं को भौतिक स्टोर दुकान से ले जाने की अनुमति देती है ताकि वे इ कॉमर्स की सुविधा व भौतिक खुदरा दुकानों के लाभों को पा सके वह है – Click and Collect

81. विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज मशीनों और सेंसरों को इंटरनेट द्वारा जोड़कर ब्रिक एंड मोटर मोटार्र  स्टोर्स को वही डाटा जो ऑनलाइन स्टोर के पास है वह उपलब्ध कराने की सुविधा निम्नलिखित तकनीक के तहत आती है – Internet of Thing

82. निम्नलिखित में से कौन सा Java कोड एडिटर नहीं है – MS Word

83.  इनमें से कौन सी GUIकी विशेषता नहीं है जो उपयोगकर्ता के लिए एक प्रोग्राम सीखना आसान  बनाता है – Detailed key strokes and commands

84. विजुअल बेसिक में कौन सी प्रॉपर्टी यह निर्धारित करती है कि उपयोगकर्ता को कंट्रोल प्रदर्शित किया जा ता है या नहीं  – Visible

85. ऑडियो वीडियो संपीड़ित ऑडियो वीडियो फ़ाइलों के लिए ऑन डिमांड अनुरोधों को संदर्भित करता है  –  Streaming stored

86.  वास्तविक समय यातायात के लिए  बफर आवश्यक है  –  playback

87.  एक उच्च वीडियो सिग्नल के प्रारूप को कम गुणवत्ता वाले संकीर्ण बैंडविथ सिग्नल में बदल देता है  – Translator

88. टेक्स्ट एंक्रिप्शन टेक्स्ट कहां है – Scrambling to preserve its security

89.  एक सामान्य सार्वजनिक पूंजी क्रिप्टोग्राफी विधि का प्रकार एल्गोरिदम है  – RSA

90.  कौन अच्छे एल्गोरिथ्म की विशेषता नहीं है – Unordered 

91.  निम्नलिखित में से कौनसा साधन एक कंप्यूटर प्रोग्राम के   तर्क को रेखा चित्र के माध्यम से चित्रित करता है –  Flowchart

92.   स्थिति के अनुसार दो वैकल्पिक मार्गों में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है  – Selection

93.  NAT से तात्पर्य है –  Network Address Translation

94. फायर बॉल का उपयोग है  – Filters the packets that come from internet to intranet

95.  एक नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम जो नेटवर्क संसाधनों की सुरक्षा एप्लीकेशन लेयर पर मैसेजेस की वेल्डिंग के द्वारा करता है वह है – Proxy Firewall

96.  ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग में एक ऑब्जेक्ट का एक  इंस्टैंस है –  Class

97.  C++ प्रोग्राम में किसी क्लास के क्लास मेंबर्स बाय डिफ़ॉल्ट होते हैं – Private

98. ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग की वह अवधारणा जो कि वेरिएबल फंक्शन या ऑब्जेक्ट को कई रूप धारण करने की क्षमता प्रदान करती है  – Polymorphism 

99. Int arr[2][5];  बाइक आवंटित करता है  – 20 

100.  कौन सा डेटा टाइप C में नहीं है – Class

101. C लैंग्वेज में निम्नलिखित दो स्टेटमेंट n=*&q  के समकक्ष है वह स्टेटमेंट है  – n=q

102. Error  गलत सिंटेक्स के प्रयोग से आती है Compile time error

See also  RSMSSB CHO Vacancy 2022

103. कोबोल एवं पास्कल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के उदाहरण है – Structured

104.  HLL के मशीन भाषा रूपांतरण में    सिंटेक्स एनालिसिस भाग को कहा जाता है – Parsing

105.  डाटा प्रोसेसिंग  चक्र किससे बना है  – Input, output and processing cycle 

106. प्रोसेस्ड डेटा और इंफॉर्मेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह है  – Knowledge

107. एक ट्रांजैक्शन फाइल स्टोर करती है – Data that frequently changes

108.  एम एस एक्सेस  में डेटाबेस को किस एक्सटेंशन के साथ सेव करते हैं –   .mdb

109. PDF का लघु रूप है – Portable document format

110.  ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन(OSI) मॉडल की पहली लेयर है – Physical Layer

111. निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यवसायिक वेब ब्राउज़र है – Netscape

112.  IPV6 एड्रेस का साइज होता है – 128 Bits

113. ईमेल सर्वर के मध्य कौन सा प्रोटोकॉल काम में आता है – SMTP 

114. हाल ही में देखी गई वेबसाइट एंड वेब पेजों को दर्शाता है – History

115.  एक संस्था जो इंटरनेट सेवाओं को प्राप्त वह ईमेल करने के लिए 1 में भाग लेना संभव बनाने के लिए कार्य करती है कहलाती है  – Internet service provider

116. ईथरनेट किसका अलग नाम है – Local Area network

117.  इंटरनेट की  सामान्यतः गति होती है – 10Mbps

118.  यदि आप लगाना छोड़ देते हैं तो Stylesheet फाइल Browser द्वारा लोड नहीं की जाएगी – REL

119.इनमें से कौनसा कंटेनर टैग है –  <BODY>

120. एंकर टैग में हाइपरलिंक को दिखाने के लिए कौन सा  एट्रीब्यूट काम में लिया जाता है  – HREF

121.  एक जीआईएफ इमेज में  अंत: स्थापित छोटे प्रोग्राम को कहते हैं – Web bug

122.  इंटरनेट से एक फाइल को कंप्यूटर पर सेव करना कहलाता है – Downloading

123.  यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर निम्नलिखित में से किसका संदर्भ है –  Web Resource that specifies its location on a computer network and a mechanism for retrieving it

124. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट रेट साइकिल में   एग्जिक्युशन के बाद कौन सा भाग आता है   – Settlement

125. कौन सा G2C  सेवाओं का उदाहरण नहीं है – e-bay.com

126.  EFT होता है – Electronic Fund Transfer

127.  एक दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य से बनाया गया प्रोग्राम जो अपने आपसे पुनरावृत्ति नहीं करता  – Trojan horse

128. वह स्मृति प्रबंधन योजना जो प्रोसेस को स्मृति के गैर संगत रूप में संग्रहित करने की अनुमति देती है –  Paging

129.  CTRl+ Right Arrowkey के किस काम में आता है – Move the cursor one word right

130.ऑटो करेक्ट मूल रूप में किन शब्दों को बदलने के लिए बनाया गया था – Misspelled 

131.  वर्ल्ड की कौन सी सुविधा एक व्यक्ति को अलग-अलग लोगों को स समान पत्र भेजने में सक्षम बनाता है – Mail merge

132.  एम एस एक्सेल में हम छिपा नहीं सकते – Range

133.  निम्नलिखित रेखाचित्रों के प्रकारों में से किस प्रकार का चार्ट दैनिक रूप में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में प्रगति को दर्शाने के लिए उपयुक्त है – Line chart 

134.  सूत्र (B5>100,’A’,’A*’)अगर Cell C5 में लिखा है व सेल  B5 में अलग-अलग समय पर 75 ,150 व 100 अंक प्रविष्ट हो तो C5 में क्रमशः निम्नलिखित वैल्यू होगी – A*, A. A*

135. इनमें से कौन-सा सिलाई डिजाइन का हिस्सा नहीं है  –  Slide Layout

136. Slide पर भी ऑब्जेक्ट्स जो टेक्स्ट रखते हैं कहलाते हैं  –   Placeholders

137. ट्रांजैक्शन इफेक्ट के लिए लागू होते हैं – Slides

138.  एमएस एक्सेस में इमेजिस को डाटा टाइप पर सेट किया जा सकता है – Ole

139. एक फॉर्म के मूलभूत अवयव कहलाते हैं – Controls

140.  एमएस एक्सेस के डेटाबेस में पासवर्ड डालने के लिए क्या करेंगे – Tools > Security  > Set database password

141.  किसी छपे हुए चित्र टेक्स्ट को डिजिटल रूप से तथा डिजिटल चित्र टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमशः है – Scanner and Printer 

142.  एक सिस्टम घड़ी द्वारा उत्पन्न विद्युत (इलेक्ट्रिक )प्लस को कहा जाता है – Cycle

143. कंप्यूटर के तृतीय उपकरणों के कंप्यूटर के बीच संबंध स्थापित करने तथा संवाद करने के लिए विद्युत शक्ति की आपूर्ति के लिए अभिकल्पित उद्योग संबंधित मानक है – USB

144.  हेक्साडेसिमल प्रणाली कितने प्रतीकों का प्रयोग करती है – 16

145.  दशमलव नंबर को ऑक्टल नंबर में परिवर्तित करने के लिए हम करते हैं – divide decimal number with 8

146.  (A427)16 – (1056)16 हेक्साडेसिमल पत्ती से घटाइए – (93D1)16

147. गीगाबाइट के बराबर होती है – 1024 megabyte

148.  संसाधित डाटा जाना जाता है – Information

149. (1000)2 के 2 के पूरक हैं –  1000

150.  सॉफ्टवेयर अर्जेंट भी कहे जाते हैं – Softbots

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top