ग्राम विकास अधिकारी का परिणाम जारी
ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4557 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिय 839 कुल 5396 पदों पर भर्ती |
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 04/2021 दिनांक 06.09.2021 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 12.04.2022 को प्रकाशित किया गया था। ग्राम विकास अधिकारी की मुख्य परीक्षा दिनांक 09.07.2022 को आयोजित की गई थी।
VDO Mains Result Out 2022
इसी क्रम में उक्त भर्ती के रिक्त पदों हेतु नीचे अंकित रोल नं0 वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना (200%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है।
जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा।
इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्धियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के Roll Number निम्न है
इसके पश्चात चयनित अभ्यार्थियों के नाम नियुक्ति बोर्ड हेतु बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान को नियमानुसार अभीस्थापित किए जाएंगे पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर कट ऑफ मार्क्स विषय वार वार वार प्रश्नों का विवरण प्राप्त अंकों की गणना करने का सूत्र भी दिया गया है
Download Vdo Mains Result PDF Official Link
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here
Psychology More Important Topics you can read here
conclusion :- At least after reading this post, the general knowledge of rajasthan will definitely increase.by all means you must read our website for gain your general knowledge. in a word subscribe our notifications for upcoming post.