Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023

Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Information Assistant Vacancy (IA) 2023 | राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के 2730 पदों पर नोटिफकेशन जारी 

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है Rajasthan Suchna Sahayak Recrutiment 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी. राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 का विज्ञापन इसी महीने जारी हो गया है । जो अभ्यर्थी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं और Rajasthan Suchna Sahayak Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे अपनी तैयारी जारी रखे । तथा आवेदन करने की तिथि 27 जनवरी 2023 से 25 फ़रवरी 2023 तक निर्धारित की गयी है । आवेदन करने के लिए पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, मानदंड व भर्ती संबंधी विवरण को जरूर पढ़ें । Rajasthan Suchna Sahayak भर्ती 2023 संबंधी विवरण को पढ़ने के लिए official website को जरूर देखें ।

Rajasthan Information Assistant (IA) Vacancy 2023 Overview

Department NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Recruitment NameRajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023
Post Name Information Assistan (IA) / Suchna Sahayak
Total post2730
Job Location Rajasthan
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
Our WebsiteBigtest.in

Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Total Post

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर (RSMSSB) द्वारा राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के 2730 पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया गया है | RSMSSB ने Information Assistant (IA) Vacancy 2023 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 पदों पर और अनुसूचित क्षेत्र के 315 पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया गया है |

Total Post – 2730

RSMSSB Suchna Sahayak Recruitment 2023 Important Date

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27 जनवरी 2023 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी 2023 निर्धारित की गयी है | फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि – 25 फ़रवरी 2023 है

  • Starting Date for Apply Online – 27 January 2023
  • Last Date for Apply Online – 25 February 2023
  • Last Date for Fee Payment – 25 February 2023

Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए । आयु में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार लागू है

  • Minimum Age – 21 Years
  • Maximum Age – 40 Years
  • Age relaxation is as per official notification rules.

Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Qualification

1. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान या प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए। या उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ डिग्री होनी चाहिए। या पॉलिटेक्निक संस्थानों से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा। 

See also  Senior Secondary Science Examination Result 2016

2. उम्मीदवारों के पास हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान और टाइपिंग की गति 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए

3. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

How to Apply Online Application form for Information Assistant (IA) Vacancy 2023

  1. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / डाईविंग लाईसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
  2. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration (OTR)कमांक जनरेट होने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / डाईविंग लाईसेन्स आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
  3. यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है तो इन त्रुटियों को पहले से ही दुरूस्त करा लेना चाहिए।
  4. यदि अभ्यर्थी अपना OTR रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड के माध्यम से न करके SSO ID के माध्यम से करता है तो उसे सैकण्डरी की अंकतालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्यहोगा। 
  5. अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जनरेट करना होगा। 
  6. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें।
  7.  अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transcation का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। 

  8. आवेदक अपने स्वयं का ही मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आई.डी. दर्ज करें तथा इसे नहीं बदलें महत्वपूर्ण सूचनाऐं आवेदन में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आई.डी. पर ही भेजी जाती है।
  9. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन पत्र कमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र कमांक (Application I.D) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Sumbit नहीं माना जायेगा।
  10. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करे ईमित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424/ 2221425 एवं ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें।
  11. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑनलाईन आवेदन करें गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर बोर्ड अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।
  12. Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नही किया जाएगा।
  13. इस भर्ती परीक्षा के संबंध में समस्त पत्राचार बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जायेगा। कृपया इस भर्ती परीक्षा के संबंध में समस्त अद्यतन जानकारी के लिये बोर्ड की वेबसाईट को निरंतर रूप से देखते रहें।
See also  RPSC Urdu 2nd Grade Teacher Syllabus 2022

Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Application Fee

  • जनरल / क्रीमीलेयर ओबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400₹
  • नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी एमबीसी कैटागरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350₹
  • महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250₹
  • आवेदन का भुगतान आप Credit Card/ Debit Card/ Internet Banking के माध्यम से कर सकते है।

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए मासिक Salary

राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार सूचना सहायक पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 8 न्यूनतम वेतन 26300 / – निर्धारित किया गया है । परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा ।

Minimum Salary – 26300 / –

Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। चयन संम्बन्धी पूरा विवरण बोर्ड द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया जाएगा |

  • Written Examination
  • Typing Test
  • Document Verification
  • Merit List

RSMSSB Suchna Sahayak (IA) Bharti 2023 Exam Pattern

राजस्थान सूचना सहायक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार होगा परीक्षा दो भागों में होगी, केवल वे परीक्षार्थी जो परीक्षा के भाग I में पास होते हैं, वही परीक्षा के भाग II में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे । सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे | परीक्षा अधिकतम 100 अंको की होगी | परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे , प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा | परीक्षा की समयावधि 3 घंटे रहेगी | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-1/4) भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) भी काटा जाएगा |

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे |
  • परीक्षा अधिकतम 100 अंको की होगी |
  • परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ,
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा |
  • परीक्षा की समयावधि 3 घंटे रहेगी |
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-1/4) भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) भी काटा जाएगा |

परीक्षा के भाग I के लिए अनुज्ञात अंक और समय तथा परीक्षा के भाग II के लिए अनुज्ञात समय निम्नानुसार होगा

भाग I – Written Exam

Written ExamMarksTime
योग्यता परीक्षण सूचना प्रौद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत1003 hour

भाग II – बाल सेकंड अहर्ता टंकण गति परीक्षण (Typing Test)

  1. हिंदी (Hindi) – 15 मिनट
  2. अंग्रेजी (English) – 15 मिनट

नोट टाइपिंग टेस्ट में कोई अंक प्रदान नहीं किए जाएंगे और योग्यता सूची परीक्षा के भाग I में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी किंतु केवल वे परीक्षार्थी जो Typing Test पास करते हैं, योग्यता सूची में सम्मिलित किए जाने के पात्र होंगे ।

RSMSSB Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Exam Syllabus

भाग– I – लिखित परीक्षा का पाठ्य विवरण

Aptitude Test, General Awareness in Information Technology and Fundamentals of Computer:

  1. Problem Solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning, Mental Ability and Analytical Reasoning. General Knowledge and Current Affairs relating to India and Rajasthan, Major developments in the field of Information Technology.
  2. Overview of the Computer System including input-output devices, pointing devices, and scanner.
  3. Introduction to Operating System, Word Processing (MS-Word), Spread Sheet Software (MS-Excel), Presentation Software (MS Power Point), DBMS Software (MS-Access).
  4. Representation of Data (Digital versus Analog, Number System- Decimal, Binary & Hexadecimal), Introduction to Data Processing, Concepts of files and its types.
  5. Introduction of Internet Technology and Protocol, LAN, MAN, WAN, Search Services / Engines, Introduction to online & offline messaging, World Wide Web Browsers, Web publishing, Creation & maintenance of Websites, HTML Interactivity Tools, Multimedia and Graphics, Voice Mail and Video Conferencing, Introduction to e-Commerce.
  6. Security: Protecting Computer Systems from viruses & malicious attacks, Introduction to Firewalls and its utility, Backup & Restoring data.
  7. Algorithms for Problem Solving, Introduction to C Language, Principles and Programming Techniques, Introduction of Object Oriented Programming (OOPs) concepts, Introduction to “Integrated Development Environment” and its advantages.
See also  Boser 12th science Merit list Ajmer

भाग II-टंकण गति परीक्षण (Typing Test)

केवल उन अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर मशीन पर हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में गति परीक्षण लिया जायेगा जो परीक्षा के भाग-1 में अर्हित हुए है। परीक्षा के भाग– II ( अर्हता टंकण गति परीक्षण) में प्रविष्ट किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या विज्ञापित रिक्तियों (प्रवर्गवार) की लगभग तीन गुना होगी।

सामान्य मार्गदर्शन के लिए टिप्पणी

  1. प्रश्नपत्र का स्तर भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा जैसा होगा। प्रत्येक प्रश्नपत्र के विस्तार की संक्षिप्त
  2. रूपरेखा अभ्यर्थियों के सामान्य मार्गदर्शन के लिए इस सनुसूची में बतायी गयी है किन्तु इसका सर्वतः पूर्ण होना आशयित नहीं है।
  3. यदि किसी अभ्यर्थी को हस्तलेख सुपाठ्य न हो तो उसके द्वारा प्राप्त कुल अंकों में इस कारण कुछ अंकों की, जो उसे अन्यथा प्रोदभूत होते, कटौती कर दी जायेगी।
  4. परीक्षा के प्रश्नपत्र के प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार या वर्णनात्मक प्रकार या दोनों प्रकार के हो सकेंगे।
  5. परीक्षा के प्रश्नपत्र (पत्रों के समरत वर्णनात्मक प्रश्नों में शब्दों की समुचित मितव्ययता के साथ की गयी सुव्यवस्थित, प्रभावशाली तथा सही अभिव्यक्ति को महत्व दिया जायेगा।

नोट:- सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थियों को जो लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करें, लिखित परीक्षा में अर्हक अंक अभिप्राप्त किया हुआ समझा जायेगा, किन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हक 36 प्रतिशत होगें। बोर्ड / नियुक्ति प्राधिकारी अपने स्वविवेक से कुल मिलाकर तीन तक अनुग्रह अंक प्रदान कर सकेंगा।

Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recruitment 2023 Exam Date

सूचना सहायक के पदों की परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित माह जुलाई 2023 को आवंटित परीक्षा केंद्र पर आयोजित करवाई जाएगी । इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी । बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है ।

For More Informaion – Click Here (Notification link)

FAQs

Question 1. Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recrutiment 2023 के कितने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है ?

Answer – 2730 पदों पर (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 पदों पर और अनुसूचित क्षेत्र के 315 पदों पर)

Question 2. Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recrutiment 2023 के आवेदन की Starting Date कब है ?

Answer – 27 जनवरी 2023

Question 3. Rajasthan Suchna Sahayak (IA) Recrutiment 2023 के आवेदन की Last Date कब है ?

Answer – 25 फरवरी 2023

उपरोक्त पोस्ट में Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top