Rajasthangyan.in

संज्ञा Noun

संज्ञा  Noun 

संज्ञा Noun परिभाषा –  किसी व्यक्ति वस्तु स्थान गुण-दोष दशा आदि का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं अर्थात किसी के नाम को ही संज्ञा कहते हैं

संज्ञा के प्रकार

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा

  2. जातिवाचक संज्ञा

  3. भाववाचक संज्ञा

 

व्यक्तिवाचक संज्ञा –  जिन शब्दों के द्वारा व्यक्ति विशेष वस्तु विशेष स्थान विशेष व नाम का बोध होता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं राम श्याम नटराज पामीर का पठार हिमालय पर्वत आदि निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग होता है

  1. व्यक्तियों के नामों में –  राम, श्याम, मोहन, नरेंद्र मोदी

  2. नदियों के नामों में –  गंगा , यमुना, कावेरी

  3. पर्वतों के नामों में –   हिमालया, अरावली

  4. सागर भाई महासागरों के नामों में –  अरब सागर, हिंद महासागर

  5. महीनों के नामों में –  जनवरी, फरवरी, चैत्र

  6. वर्ष के नामों में –  2016, 2017,2018

  7. दिशाओं के नामों में –  उत्तर, दक्षिण, पूर्व,  पश्चिम

  8. समाचार पत्रों के नामों में –  दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका

  9. पुस्तकों के नामों में –  रामायण, महाभारत, राम चरित्र मानस

  10. ऐतिहासिक युद्धओं  के नामों में – तराइन का युद्ध,  खमनोर का युद्ध, खानवा का युद्ध

  11. राज्यों के नामों में –  राजस्थान राम , उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश, पंजाब

  12. नगरों के नामों में –   हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर,  झुंझुनू

जातिवाचक संज्ञा –  जिन संज्ञा शब्दों के द्वारा एक जाति के अथवा उनके समूह का बोध होता है वहां जातिवाचक संज्ञा होती है

उदाहरण –  पठार, पर्वत, पेंसिल, घड़ी ,सागर

निम्न में जातिवाचक संज्ञा होती है

  1. संबंधों के नामों में –  माता पिता, भाई बहन, दादा दादी, नाना नानी

  2. व्यवसाय और पदों के नामों में –  ठेकेदारी ,ठेकेदार, दुकानदारी, दुकान, कृषि, पशुपालन, मछली पालन, उद्योगपति, शिक्षक, चिकित्सक, मंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

  3. पशु के नामों में –  गाय, भैंस, बकरी, बैल

  4. पक्षियों के नामों में –  कबूतर , तोता, मैना

  5. प्राकृतिक आपदाओं के नामों में –  आंधी, तूफान, भूकंप, बाढ़

जातिवाचक संज्ञा के दो भेद होते हैं

  1. समूहवाचक जातिवाचक संज्ञा

  2. द्रव्यवाचक जातिवाचक संज्ञा

 

  1. समूहवाचक जातिवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों के एक नाम लेने मात्र से संपूर्ण समूह का बोध होता है वहां समूह वाचक जातिवाचक संज्ञा होती है   उदाहरण – सेना, भीड़, पुलिस, मेला, दर्शक, कक्षा, हिंदू, सिख, मुस्लिम, इसाई इत्यादि

  2. द्रव्यवाचक जातिवाचक संज्ञा –  जिन शब्दों के द्वारा पदार्थ की तीनों अवस्थाओं का बोध होता है वहां पर द्रव्यवाचक जातिवाचक संज्ञा होती है  उदाहरण- पत्थर, सोना, चांदी,दूध, आटा, चीनी, फल, सब्जी, वाष्प, कोहरा

भाववाचक संज्ञा –  जिन संज्ञा शब्दों के द्वारा भाव का बोध होता हो वहां भाववाचक संज्ञा होती है

पहचान –  

उदाहरण –  प्रेम, घृणा, गुस्सा, बुढापा, उमंग, ईर्ष्या, नफरत, मोहब्बत, बुराई,  भलाई, अच्छाई, ऊंचाई, जवानी, बचपन, हरियाली, मिठास, खटास, मधुरता, सच्चाई, झूठ, कायरता, वीरता,, बहादुरी, सफलता, असफलता,, बेईमानी, चतुराई, भलाई, चोरी, डकैती, दुश्मनी, गर्मी, सर्दी,   रम्यता

हिंदी के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स

hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार

संज्ञा  Noun

सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi

क्रिया Verb in hindi

विशेषण Adjectives In Hindi

समास हिंदी ग्रामर

विज्ञान के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स – 

भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास

Diseases caused by Virus Tricks

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

विटामिन के  रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

General science Top Fact

Medical science inventions

राजस्थान Gk के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Rajasthan Gk One Line (Question Answere)

राजस्थान का परिचय  About Rajasthan

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान का एकीकरण

Rajasthan Prjamandals राजस्थान के प्रजामंडल

राजस्थान पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

मेवाड़ राज्य का इतिहास

राजस्थान की जलवायु एंव मृदा ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में

Rajasthan Lakes राजस्थान की झीलें

Rajasthan Water Projects राजस्थान की जल परियोजनाएं

Rajasthan forest राजस्थान में वन

Fairs and Urs in Rajasthan राजस्थान में मेले एवं उर्स

Temples of Rajasthan राजस्थान के मंदिर

Handicraft in Rajasthan राजस्थान में हस्तकला

Fort and palaces of Rajasthan राजस्थान के किले एवं महल

Sampradaya and religious movement of Rajasthan राजस्थान के सम्प्रदाय एवं धार्मिक आंदोलन

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

Exit mobile version