समास हिंदी ग्रामर

समास हिंदी ग्रामर

 

समास  – दो या दो अधिक पदों या शब्दों के सार्थक मेल को समास कहतें है।
आवश्यकता – किसी विस्तृत कथन को सक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करना ही समास कहलाता है।
समास की संख्या छ होती है।
पदो के आधार पर समास चार प्रकार के होते हैं।
1 अव्ययवी भावी समास
2 द्वन्द्व समास
3 बहुब्रीहि समास
4 तत्पुरूष समास

5 द्विगु समास

6  कर्मधारय समास

 

हिंदी के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स

hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार

संज्ञा  Noun

सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi

क्रिया Verb in hindi

विशेषण Adjectives In Hindi

 

1 अव्ययवी भावी समास  – जिस समास का पहला पद अव्यय होता है दूसरा पद प्रधान होता है उसे हम अव्ययवी भावी समास कहते है

  •     शब्दो की पुनरावर्ती होती है – रातो रात,बातो बात,कभी कभी,धीरे धीरे, जल्दी जल्दी
  •    (सभी उपसर्ग ) यदि समस्त पद के आरम्भ में भर,नीर,बे,प्रति,यथा,अ,अप,अधि,अनु,अति आदि उपसर्ग उदाहरण – यथाषक्ति,यथा सम्भव,भरपेट,भरसक।
  •    यदि समस्त पद वाक्य मे क्रिया विषेषण का कार्य करें तो अव्यय भावी समास होगा।

2 द्वन्द्व समासजिस समास में दोनो पद प्रधान होते है।

  •  इस समास का विग्रह करते है तो और अथवा,तथा या आदि शब्द बाहर निकल कर आते है।
  •  इस समास में ‘-’ चिन्ह पाया जाता है – माता – पिता,दिन-रात, भाई-बहिन,पति-पत्नि।
  • विपरीत अर्थ वाले  शब्दो में – दिन-रात,सुख-दुःख,लाभ – हानि,जीवन-मरण,धर्मा-धर्म,कर्तव्या -कर्तव्य, थोड़ा – बहुत,यष – अपयष,उल्टा – सुल्टा,ऊच – नीच
  • आदि के योग में  

फल -फूल आदि

रूपया-पैसा – रूपया पैसा आदि

रोक-टोक – रोक टोक आदि

साग-पात  – साग पात आदि।

किड़ा-मकोड़ा – किड़ा मकोड़ा आदि।

See also  Patwari answerekey 2016

चैका-बर्तन – चैका बर्तन आदि।

नोट – 1 से 10 जिस सख्या के अन्त में 0 व 9 को छोड़ कर शेष में द्वन्द्व समास होता है।
उदाहरण  –  पच्चीस -पाच और बीस

3 बहुब्रीहि समास  – जिस समास मे ना तो पहला पद प्रधान होता है और न ही अन्तिम पद प्रधान होता है बल्कि जिसका कोई अन्य पद प्रधान होता है उसे बहुब्रीहि समास  कहते है।
नोट – वह उदाहरण जो इस संसार में एक ही होता है।
देवता के पर्यायवाची शब्दों मे भी बहुब्रीहि समास  है। – रामायण,तिरंगा
4 तत्पुरूष समासजिस समास में पहला पद गौण तथा दूसरा पद प्रधान होता है एवंम बीच मे कारक चिन्हों का लोप होता है उसे तत्पुरूष समास कहते है।
4.1 कर्म तत्पुरूष समास – को
चिड़िमार – चिड़ि को मारने वाला
दिल तोड़ – दिल को तोड़ने वाला
विदेष गमन – विदेष को गमन
शरणागत – शरण को आया 

4.2 करण तत्पुरूष समास – से
रेखांकित – रेखा से अंकित
तुलसीकृत – तुलसी के द्वारा रचित
हस्तलिखित – हस्त से लिखित
कार्यमूक्त – कार्य से मूक्त

4.3 सम्प्रदान तत्पुरूष समास – के लिए
देशभक्ति – देष के लिए भक्ति
रसोईधर – रसोई के लिए घर
गोषाला – गायों के लिए शाला

4.4 अपादान तत्पुरूष समास – से अलग होने का भाव।
देशनिकाला – देष से निकाला
पदमूक्त – पद से मूक्त
ऋणमूक्त – ऋण से मूक्त।

4.5 सम्बध – का, के ,की
जलधारा – जल की धारा।
गगांजल – गगां का जल
नरबलि – नर की बलि
राजसभा – राजा की सभा
लोकसभा – लोगो की सभा
राष्ट्रपति – राष्ट्र का पति

4.6 अधिकरण तत्पुरूष समास – मे,पर
मुनीश्रेष्ठ – मुनियों मे श्रेष्ठ
कविपुंगव – कवियों में पुंगव
वनवास – वन में वास
देषाटन – देष में भ्रमण
स्वर्गवास – स्वर्ग मे वास
वक्पाटु –  वा कमे पाटु

5.  द्विगु समास जिस समास मे पहला पद सख्या वाची होता है तथा पूरा शब्द समूह का बोध कराता है उसे द्विगु समास कहते है
चैराहा – चार राहों का समूह
चैमास – चार मासो का समूह
चवानी – चार आनो का समूह
अठन्नी – आठ आनो का समूह।
पसेरी – पांच सेर का समूह
द्विगु – दो गायों का समूह

6. कर्मधारय समासकर्मधारय समास  में पहला पद विषेषण व उपमान तथा दूसरा पद विषेष्य व उपमेय होता है
पिताम्बर – पीले वस्त्र
कुपुत्र – बुरा है जो पुत्र
सुपुत्र – अच्छा है जो पुत्र
महाजन – महान है जो जन
कालाघोड़ा – काला है जो घोड़ा
सज्जन – सत है जो जन
नवयुवक – नया है जो युवक
नवयुवती – नव है जो युवती
छुटभैया – छोटे है जो भैया
महान आत्मा – महान है जो आत्मा
नीलकण्ठ – नीले है जो कण्ठ

See also  hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार

 

हिंदी के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स

hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार

संज्ञा  Noun

सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi

क्रिया Verb in hindi

विशेषण Adjectives In Hindi

समास हिंदी ग्रामर

विज्ञान के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स – 

भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास

Diseases caused by Virus Tricks

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

विटामिन के  रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

General science Top Fact

Medical science inventions

राजस्थान Gk के  महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Rajasthan Gk One Line (Question Answere)

राजस्थान का परिचय  About Rajasthan

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान का एकीकरण

Rajasthan Prjamandals राजस्थान के प्रजामंडल

राजस्थान पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

मेवाड़ राज्य का इतिहास

राजस्थान की जलवायु एंव मृदा ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में

Rajasthan Lakes राजस्थान की झीलें

Rajasthan Water Projects राजस्थान की जल परियोजनाएं

Rajasthan forest राजस्थान में वन

Fairs and Urs in Rajasthan राजस्थान में मेले एवं उर्स

Temples of Rajasthan राजस्थान के मंदिर

Handicraft in Rajasthan राजस्थान में हस्तकला

Fort and palaces of Rajasthan राजस्थान के किले एवं महल

Sampradaya and religious movement of Rajasthan राजस्थान के सम्प्रदाय एवं धार्मिक आंदोलन

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top