सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi
सर्वनाम परिभाषा – संज्ञा के स्थान पर काम आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं
वाक्य में संज्ञा की पुनरावर्ती से बचने के लिए वाक्य में सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण – चंद्रकला विद्यालय जाती है और चंद्रकला वहां व्याकरण पढ़ाती है
इस वाक्य में संज्ञा की पुनरावृत्ति हो रही है
चंद्रकला विद्यालय जाती है और वह वहां पढ़ाती है इस वाक्य में संज्ञा चंद्रकला के जगह स्थान पर वह सर्वनाम का प्रयोग किया गया है
हिंदी में सर्वनाम शब्दों की संख्या 11 होती है
1. मैं 6. जो 11. क्या
2. तु 7. सो
3. आप 8. कोई
4. यह 9. कुछ
5. वह 10. कौन
सर्वनाम के प्रकार
पुरुषवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
पुरुष तीन प्रकार के होते हैं –
उत्तम पुरुष( प्रथम पुरुष) अर्थात बात को कहने वाला
मध्यम पुरुष( बात को सुनने वाला)
अन्य पुरुष( जिसके बारे में बात की जाए)
उदाहरण – मैंने आपको बताया था कि वह पढ़ने में बहुत तेज है
इस वाक्य में मैंने उत्तम पुरुष और आपको मध्यम पुरुष वह अन्य पुरुष है
1). पुरुषवाचक सर्वनाम – यह सर्वनाम शब्द जो स्त्री व पुरुष दोनों के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं निम्न सर्वनाम शब्द – मैं, तू , आप, यह, वह
उदाहरण –
मैं फिल्म देखना चाहता हूं
तू कहता है तो ठीक ही होगा
आजकल आप कहां रहते हैं
2). संबंधवाचक सर्वनाम – जब वाक्य में एक सर्वनाम दूसरे सर्वनाम से अपना संबंध जोड़ता है तो वहां संबंधवाचक सर्वनाम होता है शब्द जो,सो
उदाहरण
यह वही लड़का है जो कल मुझसे मार्केट में मिला था
जो जागत है सो पावत है
जैसी करनी वैसी भरनी
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जितना गुड़ डालोगे उतना ही मीठा होगा
3). निश्चयवाचक सर्वनाम – वे सर्वनाम शब्द जो निश्चित संज्ञा के बदले प्रयुक्त होते हैं वहां निश्चयवाचक सर्वनाम होता है शब्द – यह, वह
यह का प्रयोग – पास
वह का प्रयोग – दूर
उदाहरण
वह विलायती चूहा है
यह गाय हैं
4). अनिश्चयवाचक सर्वनाम – सर्वनाम शब्द जो निश्चित संज्ञा के शब्दों के बदले प्रयुक्त नहीं होते हैं अर्थात अनिश्चित संज्ञा का बोध कराते हैं अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है शब्द – कोई, कुछ
उदाहरण
कुछ काम करो
कुछ दे दीजिए
कोई आ रहा है
5). प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा प्रसन्न का बोध हो तो वहां पर संवाद सर्वनाम होता है शब्द – कौन, क्या
वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह आता है
उदाहरण
कौन आ रहा है ?
मुझसे क्या काम है ?
Note – कौन का प्रयोग प्राणी वाचक( सजीव) के लिए तथा क्या प्रयोग ऐ प्राणी वाचक निर्जीव के लिए
6). निजवाचक सर्वनाम – वाक्य में कर्ता स्वयं के लिए जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग करता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं शब्द – आप, मैं, स्वयं,स्वत, खुद
उदाहरण –
मैं अपने आप ही आ जाऊंगी |
तुम स्वयं लिख लो |
हिंदी के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार
सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi
विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स –
भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास
Diseases caused by Virus Tricks
विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग
विटामिन के रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins
राजस्थान Gk के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Rajasthan Gk One Line (Question Answere)
राजस्थान का परिचय About Rajasthan
Rajasthan Prjamandals राजस्थान के प्रजामंडल
राजस्थान पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
राजस्थान की जलवायु एंव मृदा ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में
Rajasthan Lakes राजस्थान की झीलें
Rajasthan Water Projects राजस्थान की जल परियोजनाएं
Rajasthan forest राजस्थान में वन
Fairs and Urs in Rajasthan राजस्थान में मेले एवं उर्स
Temples of Rajasthan राजस्थान के मंदिर
Handicraft in Rajasthan राजस्थान में हस्तकला
Fort and palaces of Rajasthan राजस्थान के किले एवं महल
Sampradaya and religious movement of Rajasthan राजस्थान के सम्प्रदाय एवं धार्मिक आंदोलन
राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक
राजस्थान में नदियो के तट पर स्थित मंदिर
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3