राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 30 प्रश्न

Rajasthan Gk Important 30 Questions

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 30 प्रश्न

(51) राजस्थान के वो दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है – बीकानेर

एंव चुरू

(52) चम्बल नदी का प्राचीन नाम है – चर्मण्वती

(53) बालोतरा ( बाड़मेर ) किस नदी के तट पर स्थित है – लूनी

(54) राजस्थान राज्य में ही पूर्णत: बहने वाली सबसे लम्बी नदी है –

बनास ( 480 किमी. )

(55) माही – सोम – जाखम नदियों का संगम स्थल है – बेणेश्वर (

डूंगरपुर )

(56) राजस्थान की आंतरिक जल प्रवाह की सबसे लम्बी नदी है –

घग्घर

(57) किस नदी को बांगड़ व कांठल की गंगा भी कहते है ? – माही

(58) राजसमंद झील पर संगमरमर के 25 शिलालेख स्थित है जिनमें

रणछोड़ भट्ट द्वारा लिखित शिलालेख विश्व का सबसे बड़ा

शिलालेख है, इस झील में कौनसी नदी गिरती है ? – गोमती

(59) नदी जिसका उद्गम मध्यप्रदेश से होता है और जो अपना जल

खम्भात की खाड़ी में उड़ेलती है – माही

(60) वशिष्टि तथा वर्नाशा किस नदी के उपनाम है ? – बनास

(61) घग्घर नदी के पाट को कहते है – नाली

(62) टोंक में बनास नदी पर टोडारायसिंह कस्बे में किस बाँध

परियोजना का निर्माण किया गया ? – बीसलपुर

(63) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश की मुख्य नदी कौनसी है ? – चंबल

(64) किस स्थान में चम्बल नदी राजस्थान में प्रवेश करती है ? –

चौरासीगढ़ ( चित्तौड़गढ़ )

(65) भीलवाड़ा जिले के किस नदी पर बाँध बनाकर पेयजल समस्या

का समाधान करने का प्रयास किया गया है ? – कोठारी

(66) लूनी व इसकी सहायक नदियाँ किस प्रदेश में से बहती है ? –

See also  hindi varn vichar हिंदी वर्ण विचार

गौंडवांडा

(67) दक्षिण से उत्तर की ओर सर्वाधिक प्रवाहित होने वाली नदी है –

चम्बल

(68) चम्बल नदी के अलावा राज्य में बाहरमासी नदी है – माही

(69) सूकड़ी और कुलथाना बरसाती नदियों के किनारे पर बना हुआ

बाँध है – बांकली बाँध

(70) किस नदी का जल फायसागर झील में एकत्रित होता है ? –

बांडी नदी

(71) बाणगंगा नदी का उपनाम है – ताला नदी

(72) खानवा का युद्ध रूपवास गाँव ( भरतपुर ) में 1527 ई. में

किस नदी के तट पर हुआ था ? – गंभीरी नदी

(73) टोंक में स्थित गुर्जर समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल, जो

मासी एंव खोराक्सी नदियों के संगम पर स्थित है – देवधाम

जोधपुरिया

(74) बनास, बेडच व मेनाल नदियों का त्रिवेणी संगम कहाँ होता है –

मांडलगढ़ ( भीलवाड़ा )

(75) जालौर में स्थित किस क्षेत्र में पांच नदियाँ बहती है जो

राजस्थान का पंजाब कहलाता है ? – सांचोर

(76) करौली की गुडला गाँव के निकट पांच नदियों ( बरखेड़ा,

भद्रावती, अटा, मांची तथा भैसावट ) के संगम पर स्थित है –

पांचना बाँध ( राजस्थान में मिट्टी का बना सबसे बड़ा बाँध )

(77) अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है – पारिस्थितकी

स्थिरता को बनाये रखना

(78) किस झील के इको सिस्टम ( पारिस्थितकी तन्त्र ) को वर्ल्ड

हेरिटेज साइट के रूप में मान्यता दी गयी है – सांभर झील (

जयपुर )

(79) सन् 1795 ई. में पिछोला झील के टूट जाने पर किस महाराजा

ने इसका पुनर्निर्माण करवाया ? – महाराणा भीमसिंह

(80) राजस्थान की सबसे बड़ी अंत: प्रवाह व सबसे ज्यादा मीठे पानी

की झील है ? – जयसमंद

See also  17 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

1 thought on “राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 30 प्रश्न”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top