राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

(131) कौनसी वनस्पति राजस्थान में प्राप्य नहीं है ? – उष्ण

कटिबन्धीय तर पतझड़ी

(132) राजस्थान का पूर्ण वनस्पति रहित क्षेत्र है – सम गाँव (

जैसलमेर )

(133) सम्पूर्ण भारत में ऐसा प्रथम राज्य जिसमें लगातार चार द्वि –

वार्षिक सर्वे में वृक्षच्छादित क्षेत्र में लगातार वृद्धि होना पाया

गया है – राजस्थान

(134) राजस्थान का कल्पवृक्ष है – खेजड़ी

(135) शुष्क क्षेत्रों में कृषि व वनों के विकास व मिट्टी संरक्षण के

कार्य हेतु 1985 ई. में स्थापित जिसका मुख्यालय जोधपुर में है

– शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान ( Arid Forest Research

Institute – A.F.R.I. )

(136) हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते है –

सरिस्का ( अलवर )

(137) रणथम्भौर राष्ट्रिय उद्यान, देश की सबसे कम क्षेत्रफल की

बाघ परियोजना स्थित है – सवाईमाधोपुर में

(138) राजस्थान में नाहरगढ़ किले के पास जैविक उद्यान स्थित है

(139) आकल वुड फोसिल पार्क कहाँ स्थित है ? – जैसलमेर (

राष्ट्रिय मरु उद्यान )

(140) कौनसे राष्ट्रिय उद्यान को विश्व प्राकृतिक धरोहर में शामिल

किया गया है ? – केवलादेव राष्ट्रिय उद्यान

(141) किस जन्तुआलय की स्थापना सन् 1878 में गुलाब बाग में की

गयी ? – उदयपुर जन्तुआलय

(142) वर्ल्ड हैरिटेज साइट के रूप में विश्वविख्यात अभ्यारण्य है –

केवलादेवी राष्ट्रिय अभ्यारण्य

(143) केवलादेवी घाना अभ्यारण्य को राष्ट्रिय पार्क का दर्जा कब

दिया गया ? – 1981 ई. में

(144) राजस्थान का पहला बायोलोजिकल ( जैविक ) पार्क कहाँ

स्थापित किया गया ? – जयपुर

(145) किस अभ्यारण्य में मोर का घनत्व भारत में सर्वाधिक है ? –

सरिस्का

(146) भारत का प्रथम राष्ट्रिय मरु वनस्पतिक उद्यान जिसे

राजस्थान का मृग वन खा जाता है – माचिया सफारी

(147) सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाला उद्यान किस जिले में

स्थित है ? – कोटा

(148) लोरीकिट पक्षी किस अभ्यारण्य में पाया जाता है ? –

सीतामाता

(149) अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने किस अभ्यारण्य

का भ्रमण किया जिसमें जोगी महल स्थित है ? – रणथम्भौर

(150) रेत का तीतर के नाम से कौनसा पक्षी प्रसिद्ध है व किस

अभ्यारण्य में पाया जाता है ? – बटबड़, गजनेर

(151) किस वन्य जिव अभ्यारण्य में आरकिड की दो दुर्लभ प्रजातियाँ

– एरीडिस क्रिस्प्स और जुकजाईन स्ट्रेटामेटिका पायी जाती है ?

– सीतामाता अभ्यारण्य

(152) एशिया की सबसे बड़ी प्रजनन स्थली के रूप में कौनसा

अभ्यारण्य प्रसिद्ध है ? – केवलादेव

(153) गोडावण के कृत्रिम प्रजनन केंद्र के रूप में 1936 में स्थापित

प्रसिद्ध जंतुआलय है – जोधपुर

(154) गोंडावण का वैज्ञानिक नाम है ? – क्रायोटीस नाइग्रीसैप्स

(155) गोडावण पक्षी प्रमुख रूप से किन जिलों में पाया जाता है ? –

अजमेर, जैसलमेर, बारां

(156) मगरमच्छों के प्रजनन हेतु कौनसा जंतुआलय स्थापित किया

गया है ? – जयपुर जंतुआलय

(157) वह अभ्यारण्य जो स्तनपायी डॉल्फिन व घड़ीयालों के संरक्षण

See also  संत लालदास जी राजस्थान के लोक संत | Sant Laldas Ji Rajasthan ke loksant

के लिए प्रसिद्ध है – चंबल

(158) भारतीय बाघों का घर कहलाता है – रणथम्भौर

(159) राजस्थान में 2 राष्ट्रिय पार्क व 25 वन्य जिव अभ्यारण्य है,

वे दो वन्य जिव अभ्यारण्य जिनको राष्ट्रिय पार्क घोषित करने

हेतु अधिसूचना जारी की जानी है – मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क

एंव टाडगढ़ रावली अभ्यारण्य

(160) राष्ट्रिय मरु उद्यान किन दो जिलों में फैला हुआ है ? –

जैसलमेर, बाड़मेर ( अधिकांशत: जैसलमेर में स्थित )

(161) ऊंट सफारी हेतु कौनसा समय श्रेष्ठ माना जाता है ? – नवंबर

से मार्च के मध्य का

(162) वह रसायनिक मिश्रण जिसे बकरियों को पिलाकर उनके दूध में

अत्यधिक वृद्धि दर्ज की गयी है – आइबोमिक्स

(163) बकरी के मॉस का नाम है – चेवणी

(164) राजस्थान में आने वाले प्रवासी पक्षियों में ‘ कूट पक्षी ’ का

प्रमुख स्थान है, कूट से तात्पर्य है – काले रंग की छोटी बतख

(165) राजस्थान में उन्नत नस्ल के खरगोश की पांच प्रजातियाँ किस

अनुसंधान संस्थान में उपलब्ध है ? – अविकानगर

(166) केन्द्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान का मरु क्षेत्रीय परिसर

उप – केंद्र कहाँ स्थित है ? – बीछवाल ( बीकानेर )

(167) ऊँट पालक जाती किस नाम से जानी जाती है ? – रेबारी

(168) दुग्ध – उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें है – थारपाकर एंव

राठी

(169) केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है –

अविकानगर, टोंक में

(170) केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केंद्र स्थित है – जोड़बिड़ ( बीकानेर )

(171) राजस्थान में जिस पशुधन का सर्वाधिक प्रतिशत एंव संख्या है,

वो पशु है – बकरियां

(172) गाय की विदेशी नस्ल है – जर्सी और होलिस्टीन

(173) राजस्थान में किस नस्ल की भेड़ों की सर्वाधिक संख्या पायी

जाती है ? – मारवाड़ी

(174) राजस्थान की भेड़ों की वह कौनसी नस्ल है जिसके कान चरते

समय जमीन को स्पर्श करते है ? – सोनाड़ी ( चनोथर )

(175) गोवत्स परिपालन केंद्र की स्थापना कहाँ की गयी है ? – नोहर

( हनुमानगढ़ )

(176) संकर नस्ल की मुर्गियों की दृष्टि से सबसे पिछड़ा जिला है –

बीकानेर

(177) वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम

गायें कहाँ पायी जाती है ? – धौलपुर

(178) वह नस्ल जिसकी गायें अधिक दुधारू तथा बैल परिश्रमी होते है

– थारपारकर ( मालाणी / थारी )

(179) राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी है – पदमा डेयरी ( अजमेर )

(180) जालौर, सिरोही, पाली तथा बाड़मेर जिले में पायी जाने वाली

गाय की भारत की सबसे भारी नस्ल कौनसी है ? – कांकरेज

(181) राजस्थान में भैंस की मुख्यतः पाँच नस्लें ( मुर्रा, जाफराबादी,

भदावरी, मुरादाबादी एंव नागपुरी ) पायी जाती है

(182) खुश्बू वाली मैथी के लिए नागौर का प्रसिद्ध स्थान है –

ताऊसर गाँव

(183) किस स्थान पर सर्वाधिक हल्दी का उत्पादन होता है ? –

See also  Rajasthan Police Recruitment 2016

झाड़ोल ( उदयपुर )

(184) राजस्थान में छुहारा बनाने के लिए खजूर की किस किस्म की

सर्वोत्तम माना जाता है ? – संजील

(185) राज्य में मालवी किस्म की कपास का सबसे अधिक उत्पादन

किस जिले में होता है ? – सिरोही

(186) सबसे अधिक सुखा सहने वाली फसल कौनसी है ? – बाजरा

(187) राज्य के कुल बोये गये क्षेत्रफल के सर्वाधिक क्षेत्र में किन

फसलों को उगाया जाता है ? – खाद्यान फसलें

(188) राज्य में कृषि के अंतर्गत किस उर्वरक का सबसे अधिक

उपयोग होता है ? – नाइट्रोजन

(189) विश्व में अधिकांश क्षेत्रों में बोये जाने वाली चावल की किस्म है

– इंडिका

(190) राजस्थान में अमरीकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता

है ? – गंगानगर

(191) राज्य में सर्वाधिक गेंहू श्रीगंगानगर जिले में होता है

(192) राजस्थान में कपास श्रीगंगानगर ( सर्वाधिक ), हनुमानगढ़,

अजमेर जिलों में मुख्यतया उत्पादित होती है

(193) भारत में हरित क्रांति एम. एस. स्वामीनाथन के प्रयासों से

1966 – 67 से प्रारम्भ हुई है

(194) भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है

? – उड़द

(195) राजस्थान का वह जिला जो ईसबगोल और जीरा की उपज के

लिए प्रसिद्ध है – जालोर

(196) राष्ट्रिय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है – सेवर ( भरतपुर ) में

(197) भारत में सर्वाधिक मात्रा में उत्पादित होने वाली फसल है –

चावल

(198) गेंहू की सर्वश्रेष्ठ किस्म है – राजस्थान – 3765

(199) खजूर अनुसंधान केंद्र की स्थापना कहाँ की गयी है ? –

बीकानेर

(200) इजराईल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में किस

फसल को बोया गया है ? – होहोबा

(201) होहोबा की फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है – दोमट

(202) डेजर्ट गोल्ड के नाम से प्रसिद्ध वह इजराईल झाड़ी जिसकी

खेती राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में की जा रही है – होहोबा

(203) राजस्थान में उत्पादित होने वाली मशरूम का तीन – चोथाई

हिस्सा किस किस्म का है ? – बटन मशरूम

(204) टिक्का रोग किस फसल को लगता है ? – मूंगफली

(205) सफेद किट्ट रोग ( White rust ) किस फसल को रोग है ? –

सरसों

(206) राजस्थान में जोजोबा का पौधा सर्वप्रथम कब लाया गया ? –

1965

(207) कृभको की स्थापना कब की गयी ? – 1980

(208) माही सुगंधा का विकास कृषि अनुसंधान केंद्र बाँसवाड़ा के

वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है, यह किस्म किस फसल की है

? – चावल

(209) राजस्थान में सर्वाधिक पैदा होने वाली गेंहू की किस्म है ? –

ट्रीटीकम वलगेयर

(210) राज्य में सल्फर उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग कौनसी फसलों

से होता है ? – तिलहनी

(211) तारामीरा किस फसल को रोग है ? – तेलिया

(212) खाद्य पदार्थ जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन जैसे तत्व

होते है, इसके सेवन से कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है –

See also  13 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

मशरूम ( खुम्बी / छत्रक )

(213) हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा करने वाला देश का

प्रथम राज्य है – राजस्थान

(214) राज्य में नत्रजन खाद का सबसे अधिक उपयोग किन जिलों में

होता है – गंगानगर व हनुमानगढ़

(215) राज्य में सेव की खेती सर्वप्रथम किस स्थान पर प्रारम्भ हुई थी

? – माउंट आबू

(216) सबसे अधिक कृषि उपज मंडियां है – गंगानगर में

(217) सोजत ( पाली ) किसके उत्पादन हेतु विश्व प्रसिद्ध है ? –

महावर ( मेहंदी ) के लिए

(218) राजस्थान के किन जिलों में कीटनाशी रसायनों का सर्वाधिक

प्रयोग किया जाता है ? – कोटा – बारां

(219) अजमेर में स्थित किस स्थान पर विदेशी किस्म के बीजों (

कलौंजी व अजवाईन ) से खेती की जाती है ( ऐसा करने वाला

अजमेर भारत का पहला जिला है ) – तबीजी फार्म

(220) किस वृक्ष को आदिवासियों का कल्पवृक्ष कहते है ? – महुआ

(221) वालरा कृषि राजस्थान के किन जिलों में की जाती है जिसे

म्यांमार में टाँग्या कृषि खा जाता है ? – बाँसवाड़ा – डूंगरपुर –

उदयपुर

(222) गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से

1995 ई. में स्थापित संस्था – रुडा ( RUDA )

(223) राजस्थान का खनिज उत्पादन की दृष्टि से देश में स्थान है –

दूसरा

(224) किस खनिज के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का हरियाणा

के बाद देश में दूसरा स्थान है – सिलिका

(225) सफेद सीमेंट के निर्माण में जिप्सम और चुना पत्थर के साथ

किसका उपयोग किया जाता है ? – फेल्सपार

(226) जावर खान किस जिले में स्थित है ? – उदयपुर

(227) राजस्थान में टंगस्टन धातु की खानें किन जिलों में है ? –

नागौर व सिरोही

(228) सीसा एंव जस्ता गलाई संयंत्र देबारी ( उदयपुर ) में स्थापित

किया गया है

(229) राज्य में खेतड़ी में 30 हजार टन की क्षमता का तांबा गलाने

का संयंत्र लगाया गया है

(230) कौनसा अर्द्ध – दुर्लभ / दुर्लभ पत्थर राजस्थान में प्रचुर मात्रा

में पाया जाता है ? – माणिक ( तामड़ा )

(231) राजस्थान का ‘ गुमानेवाला ’ क्षेत्र किस कारण चर्चित है ? –

तेल व गैस के विशाल भण्डार

 

Computer Online Test For Patwari Clikc Here

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

जस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

मेवाड़ राज्य का इतिहास

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top