राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 50 प्रश्न Part 2

Rajasthan Gk Important Questions In Hindi

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 50 प्रश्न Part 2

(81) बाड़मेर में स्थित वह झील जिसमें 98% सोडियम क्लोराइड की

मात्रा पायी जाती है, जिसमें खारवाल जाती के लोग परम्परागत

तरीके से नमक बनाने का काम करते है – पचपदरा

(82) जगमंदिर व जग निवास महल किस झील पर स्थित है ? –

पिछोला

(83) भारत के कुल नमक उत्पादन का सांभर झील से कितना

प्रतिशत प्राप्त होता है ? – 8.7 %

(84) जाटों के प्रसिद्ध शासक राजा सूरजमल द्वारा निर्मित झील है

– सुजान गंगा

(85) आनासागर झील का निर्माण किसने करवाया ? – अर्णोराज

(86) उदयपुर जिले में स्थित एशिया व व भारत की दूसरी सबसे बड़ी

कृत्रिम झील जो राजस्थान की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है

– जयसमंद झील

(87) मेवाड़ के प्रधानमन्त्री, जिन्होंने पिछोला झील के किनारे हवेली

का निर्माण करवाया – अमरचंद बडवा

(88) झुझुनू जिले में सिंचाई विभाग के पास 20 बाँध हें जिनमें से

सबसे बड़ा हें – अजीत सागर

(89) अलवर जिले में स्थित वह संस्थान जो वर्षा जल संचयन के

लिए कार्यरत हें – तरुण भारत संघ

(90) जवाई बांध का निर्माण कर्मश: किन इंजीनियरों व मुख्य

अभियंता की देखरख में पुर्ण हुआ ? – इंजीनियर एडगर ,

फर्गुसन व मुख्य अभियंता मोतीसिंह

(91) जोधपुर जिले में किस लिफ्ट नहर से पेयजल सुविधा उपलब्ध

करवाई जा रही है ? – फलौदी लिफ्ट नहर

(92) देश का वह राज्य जहाँ स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली में सर्वाधिक

वृद्धि हुई है – राजस्थान

(93) एकीकृत जलग्रहन विकास परियोजना किसके सहयोग से

क्रियान्वित की जा रही है ? – विश्व बैंक

See also  लोकदेवता भगवान देवनारायण जी | Lokdevta Bhagwan Devnarayan ji

(94) माधो सागर बाँध किस जिले में स्थित है ? – दौसा

(95) पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट केनाल से प्रमुखत: किन जिलों को

जलापूर्ति की जाएगी ? – बीकानेर व नागौर

(96) जालौर व बाड़मेर जिलों तक पानी पहुँचाने के लिए किस

परियोजना का निर्माण किया जा रहा है ? – नर्मदा नहर

परियोजना

(97) माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की सयुंक्त

परियोजना है ? – राजस्थान और गुजरात

(98) इंदिरा गाँधी परियोजना से चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,

बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर व बाड़मेर जिलों को सिंचाई सुविधा

प्राप्त हो रही है – सात ( आठवीं, नवीं निर्माणाधीन )

(99) वह सिंचाई परियोजना जिस से आदिवासी कृषकों को अत्यधिक

लाभ होता है – जाखम परियोजना

(100) राजस्थान में जीवनधार योजना का सम्बन्ध है – सिंचाई कुओं

के निर्माण से

(101) भारत के शुद्ध सिंचित क्षेत्र में राजस्थान का कितना हिस्सा है

? – 7.7 %

(102) सोम – कमला – अंबा सिंचाई परियोजना किस जिले से

सम्बन्धित है – डूंगरपुर

(103) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का प्रथम चरण कब पूरा हुआ ?

– 1975

(104) वह जल परियोजना जो नाथद्वार और रेलमगरा तहसील से

सम्बन्धित है – बघेरी का नाका परियोजना

(105) जोधपुर में 150*90 मीटर क्षेत्र में फैला कौनसा जलाशय ‘

गुलाब सागर का बच्चा ’ के रूप में प्रसिद्ध है ? – गुलाब

सागर

(106) मुन्डोती सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है ? –

अजमेर से

(107) पशिचमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से

सबसे बड़ा बाँध कौनसा है व यह किस जिले स्थित है ? –

जवाई बाँध, पाली

(108) राजस्थान की प्रथम सिंचाई परियोजना है – गंगनहर

See also  मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | Chief Minister Specially Abled Samman Pension Scheme

(109) हरिके बाँध जो सतलज व व्यास नदियों के संगम स्थल पर

बनाया गया है, जिससे राजस्थान फीडर निकाली गयी है, किस

राज्य में स्थित है ? – पंजाब

(110) राजस्थान में अडवान बाँध किस नदी पर स्थित है ? – मांसी

(111) सेवर, बोरठा एंव अजान बाँध किस जिले में स्थित है ? –

भरतपुर

(112) चम्बल परियोजना से किन जिलों को सर्वाधिक सिंचाई लाभ

मिलता है ? – कोटा, बारां बूंदी

(113) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना क्षेत्र में पशुपालन विभाग द्वारा

सेवन घांस के संरक्षण तथा हरे चारे की उपलब्धता सुनिशिचत

करने हेतु संचालित किया जाने वाला कार्यक्रम है – गोल्डन

ग्रास प्रोजेक्ट

(114) सावन भादो लिफ्ट संबंधित है – कोटा से

(115) हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई योजना का सबंधहै – कोटा से

(116) सिद्धमुख सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है –

हनुमानगढ़

(117) राजस्थान के पश्चिमी रेगिस्तान में स्थित कुओं को स्थानीय

भाषा में कहा जाता है – जोहड़

(118) इन्धिरा गाँधी नहर का अंतिम गंतव्य स्थान है – गडरा रोड (

बाड़मेर )

(119) इजराइल के अनुभव के आधार पर राजस्थान में जो लोकप्रियता

सिंचाई प्रणाली प्रयोग में लायी जा रही है, वह है – बुंद – बूंद

टपकना सिंचाई

(120) राजस्थान के किस बांध का केचमेंट एरिया सर्वाधिक विस्तृत है

– कोटा बैराज

(121) बूंदी में स्थित कौनसी बावड़ी अपनी स्पष्टता के लिए प्रसिद्ध

है जिसका आकार ‘ हेयर पिन ’ के समान कुंडलीकार है –

गुल्ला ( गुलाब ) की बावड़ी

(122) किसे अजमेर जिले का समुद्र कहते है – नारायण सागर बांध

(123) बीकानेर शहर को पेयजल आपूर्ति किस लिफ्ट नहर से होती है

See also  काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना | Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme

– कंवरसेन लिफ्ट नहर

(124) पंजाब हरियाणा व राजस्थान की सयुंक्त परियोजना जिसमे

व्यास नदी पर पोंग बाँध का निर्माण किया गया है – व्यास

परियोजना

(125) राज्य पुष्प रोहिडा को जोधपुर में किस नाम से जाता है ? (

इसे राजस्थान का सागवान भी कहा जाता है, इसका वैज्ञानिक

नाम ‘ टिकोमेला अंडूलेटा ’ ) – मारवाड़ टीक

(126) तेंदू पत्ता जिसका प्रयोग बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है,

स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है ? ( राज्य में

तेंदू का पौदा मुख्यतः झालावाड़, प्रतापगढ़ में होता है ) – टिमरू

(127) राज्य पुष्प रोहिड़ा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया

जाता है ? – पशिचमी राजस्थान

(128) खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है ? – दशहरा

(129) राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाए जाते है ? –

दक्षिणी

(130) जैसलमेर के उत्तर – पशिचम में भारत – पाक सीमा के सहारे

60 किलोमीटर चौड़ी पट्टी ‘ लाठी सीरिज क्षेत्र ’ में मामूली वर्षा

से उगने वाली पौष्टिक घास है – सेवण

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top