Psychology Mock test Reet 3rd Grade

Psychology Mock test Reet 3rd Grade

रीट परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा थर्ड ग्रेड के लिए मनोविज्ञान के अति महत्वपूर्ण

प्रिय पाठको हम आपके लिए आने वाले आगामी रीट परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा थर्ड ग्रेड के लिए मनोविज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट (Psychology Mock test Reet 3rd Grade)लेकर आए हैं| जिससे आप अपने तैयारी को जांच सकते हैं इस पोस्ट में हमने 40 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया है

हमने कोशिश की है कि इसमें कोई त्रुटि ना हो पर फिर भी अगर कोई लिपिकीय त्रुटि रहती हैं तो आप हमें पोस्ट के अंत में कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम त्रुटि को सुधार सकें |
अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हम उन जरूरतमंद लोगों तक अच्छा कंटेंट पहुंचा सकें जो की कोचिंग नहीं ज्वाइन करना चाहते या किसी कारण वंश कोचिंग नहीं ज्वाइन कर पाते हैं हमारा लक्ष्य हर एक तक शिक्षा को सुगम तरीके से हर एक तक पहुंचाना है |

अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो हमें नीचे कमेंट करके भी बताएं और आपकी तरफ से कोई सुझाव हो वह भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर कर सकते हैं धन्यवाद | Let’s start Psychology Mock test Reet 3rd Grade :- 

Psychology Mock test Reet 3rd Grade Quiz Solution Here

 

 

1 . व्यक्तित्व को ‘अन्तर्मुखी एवं बर्हिमुखी’ वर्गों में वर्गीकरण पहले किसने किया

See also  विकास की अवस्थाएँ | Vikaas kee avasthaen

(1) शेल्डन

(2) क्रेश्मर

(3) युंग

(4) रोजर

2. केली के अनुसार बुद्धि होती है –

(1) सात योग्यताओं का समूह

(2) आठ योग्यताओं का समूह

(3) नौं योग्यताओं का समूह

(4) दस योग्यताओं का समूह

3. पावलॉव के शास्त्रीय अनुबंधन में –

(1) पहले भोजन इसके बाद ध्वनि उत्पन्न की गई

(2) पहले ध्वनि तत्वपश्चात् भोजन प्रस्तुत किया गया

(3) भोजन व ध्वनि साथ-साथ प्रस्तुत किये गये

(4) सिर्फ भोजन प्रस्तुत किया गया

4.  उद्दीपक अनुक्रिया के मध्य सहचर्य स्थापित करने वाले प्रकरण को कहते हैं –

(1) प्रेरणा

 (2) संवेग

(3) अधिगम

 (4) सम्प्रत्यय प्रीं

5. सीपल ऑफ साइकोलॉजी किसकी पुस्तक है –

(1) वुडवर्थ

 (2) गोयकल

 (3) जेम्स विलियम

(4) डेकार्ड

6. शिक्षक शिक्षा मनोविज्ञान से नहीं जान सकता –

(1) बालक के विषय में

(2) अपने विषय में

(3) आत्मा के विषय में

(4) अनुशासन हीनता के विषय में

7. शैशवावस्था में शिशु –

(1) संवेगात्मक दृष्टि से दृढ़ होता है

(2) आत्मकेन्द्रित होता है

(3) सामाजिक होता है

4) सवेंगात्मक रूप से अस्थिर होता है

8. बालक में सर्वप्रथम कौनसे संवेग विकसित होते हैं –

(1) भय, क्रोध

(2) भय, दया

(3) दया, क्रोध

(4) भय,प्रेम .

9. अभ्यास द्वारा व्यक्ति को किसी भी कार्य में निपुण बनाया जा सकता है। यह कौनसा सिद्धांत प्रतिपादित करता है –

(1) प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत

(2) पुनर्बलन का सिद्धांत

(3) क्रिया प्रसुत अनुबंधन का सिद्धांत

(4) ये सभी (A)

10. अधिगम है ?

(1) परिपक्वता द्वारा व्यवहार में परिवर्तन

(2) व्यवहार में प्रत्येक परिवर्तन

(3) अनुभवों एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन

See also  बुद्धि के सिद्धांत Theories of intelligence psychology Notes

(4) ये सभी

11. खेल पद्धति के प्रवर्तक कौन हैं ?

 (1) मैडम मॉन्टेसरी.

(2) फ्रोबेल

(3) किलपैट्रिक

(4)कॉल्डवेल

12. डाल्टन पद्धति जिसमें स्वाध्याय पर विशेष बल दिया जाता है | का सर्वप्रथम प्रयोग किसके द्वारा किया गया –

(1) हेलन पार्क हर्स्ट

(2) किलपैट्रिक

(3) फ्रोबेल

(4)इनमें से कोई नहीं

13. सर्वोत्तम सीखने का तरीका है –

(1) पढ़ना

(2) सुनना

(3) करना

(4) देखना

14. मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान माना है –

(1) स्टीफन ने

(2) एंडरसन ने

(3) जैम्स ड्रेवर ने

(4) स्काउट ने

15. “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने का वर्णन तथा व्याख्या है” यह कथन है –

(1) कॉलसनिक कार

(2) जे.ए. स्टीफन का

(3) क्रो & क्रो

(4) ड्रेवर का

16. आप देर से आने वाले छात्र की समस्या का समाधान करेंगे?

(1) उसके पाठशाला में देर से आने के कारणों को जानकर

(2) उसे पाठशाला से निष्कासित करके

(3) छात्र का दंडित करके

(4) उसके अभिभावकों को शिकायत करके

17. एक समूह की बनावट का अध्ययन करने में प्रयुक्त होती है –

(1) प्रश्नावली

 (2) साक्षात्कार विधि

(3) व्यक्ति इतिहास विधि

(4) समाजमिति विधि

18. गेस्टाल्ट सिद्धांत किस मनोवैज्ञानिक ने दिया

(1) थार्नडाइक

(2) पावलव

(3) जॉन लॉक

(4)कोहलर

19. बाल विकास की दृष्टि से सर्वाधिक कठिन समस्या काल है ?

(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) प्रोढ़ावस्था

20. पावलव के प्रयोग में घंटी बजने पर कुत्ते के लार आने की क्रिया कहलाती है

(1) स्वभाविक अनुक्रिया

(2) प्राकृतिक अनुक्रिया

(3) सम्बद्ध अनुक्रिया

(4) सम्बद्ध उद्दीपक

More Psychology Notes Reet 3rd Grade

  1. बुद्धि एवं परिमाण 
  2. बुद्धि की विशेषता 
  3. बुद्धिके प्रकार 
  4. बुद्धि के सिधांत
  5. बुद्धि परिक्षण के इतिहास 
  6. बुद्धि लब्धि सरणी 
See also  psychology Test In Hindi मनोविज्ञान टेस्ट हिंदी में

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top