Psychology Quiz in hindi मनोविज्ञान टेस्ट हिंदी में
1 TA.T. परीक्षण में कार्डो की संख्या है ?
(2) 20
(3) 30
(4) 40
2 फ्रायड की व्यक्तित्व विधि निम्न से कौनसी है ?
(2) मनोविश्लेषण
(3) आत्मनिष्ठ विधि
(4) इनमें से कोई नहीं
3 C.A.T. परीक्षण के लिए जो 10 चित्रों का प्रयोग किया जाता है, वे किनके होते हैं –
(2) पुरूषों के
(3) महिलाओं के
(4) जानवरों के
4 कैटल ने व्यक्तित्व के कितने शील गुण बताये है –
(1)12
(2) 15
(3) 18
(4) 17
5 बाल अन्तर्बोध परीक्षण किस आयु वर्ग के लिये विशेष उपयोगी है ?
(2) 3 से 11 वर्ष
(3) 2 से 14 वर्ष
(4) 6 से 14 वर्ष
6 बाल अपराध विज्ञान का जनक माना जाता है ?
(2) मेक्डुगल
(3) सीजर लाम्ब्रोस
(4) मैक्लीलैंड
7 एक बालक पढ़ने में कमजोर है अपनी असफलता का कारण अध्यापक का पक्षपात बताता है, वह निम्न में से किस लक्ष्य युक्ति का प्रयोग कर रहा है ?
(2) प्रक्षेपण
(3) दमन
(4) क्षतिपूर्ति
8 एक औरत अपनी इच्छा की पूर्ति न होने पर बच्चों की तरह रोने लगती है किस प्रकार की प्रतिरक्षण प्रणाली है ?
(2) प्रक्षेपण
(3) पुष्टिकरण
(4) प्रतिगमन
9 जो व्यक्ति असफलता दुःख पीड़ा को बल पूर्वक भूलने का प्रयास करता है, तो इसे कहते हैं –
(2) तादात्मीकरण
(3) प्रक्षेपण
(4) दमन
10 किसी व्यक्ति द्वारा अपना अस्तित्व भूलकर किसी दूसरे व्यक्ति के गुणों व अवगुणों का अनुकरण करना कहलाता है –
(2) प्रतिगमन
(3) प्रक्षेपण
(4) दमन
11 व्यक्ति जब अपनी आवश्यकतों या इच्छाओं की पूर्ति करने में उत्पन्न बाधाओं को दूर नहीं कर पाता और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता तो उसमें दुःख एवं निराशय भावना उत्पन्न हो जाती है जिसे मनोविज्ञान में कहा जाता है
(2) भग्नाशा
(3) मानसिक तनाव
(4) इनमें से कोई नहीं
12 जो बालक कक्षा का औसत कार्य नहीं कर पाता वह है –
(2) पिछड़ा बालक
(3) अपराधी बालक
(4) कुसमायोजित बालक
13 सर्जनात्मकता की विशेषता है –
(
(2) सर्जनात्मकता कार्य उपयोगी है
(3) सर्जनात्मक कार्य को समान रूप से मान्यता मिलनी चाहिए।
(4) उपर्युक्त सभी ।
14 . प्रशंसा किस प्रकार का उत्प्रेरक है –
(2) शारीरिक
(3) सामाजिक
(4) ये सभी
15 निम्न में से अभिप्रेरणा का कृत्रिम (बाह्य) स्रोत नहीं है –
(2) चालक
(3) पुरस्कार
(4) दण्ड
16 . फ्रायड ने सबसे अधिक बल किस मूल प्रवृत्ति पर दिया –
(2) काम प्रवृत्ति
(3) समूह प्रवृत्ति
(4) सकंलन प्रवृत्ति
17 शिक्षण कार्य के दौरान छात्रों को प्रेरित करने के लिए क्या करना चाहिए –
(2) सभी बालकों को समान रूप से शिक्षा प्रदान करना
(3) बालकों की कमजोरियों का पता लगाना।
(4) बालकों से कठोर अभ्यास करवाना।
18 नेतागण में सामान्यतः कौनसी बुद्धि पाई जाती है –
(2) अमूर्त बुद्धि
(3) गामक बुद्धि
(4) सामाजिक बद्धि
19 questionएक बालक खिलोनों को तोड़कर पुनः जोड़ने का प्रयास करता है। यह कार्य जिस बुद्धि से सम्बन्धित है वह है –
(2 ) मूर्त बुद्धि
(3) अमूर्त बुद्धि
(4) व्यवहारिक बुद्धि
20 बुद्धि परीक्षण हेतु बिने साइमन द्वारा प्रथम बार निर्मित (1905 में) बिने साइमन मापनी में कुल कितने प्रश्नों का समावेश किया गया –
(1) 30
(2) 10
(3) 40
(4)54
Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here