11 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

11 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान बजट 2023-24 का विस्तृत विवरण 

11 फरवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 11 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 11 फरवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 11 February 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।

राजस्थान समसामयिकी 11 फरवरी 2023

राजस्थान के बजट 2023 – 24 की थीम 

  • राजस्थान बजट वर्ष 2023-24 की थीम बचत, राहत, बढ़त

बजट 2023 – 24 के महत्वपूर्ण तथ्य

  • चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये|
  • 76 लाख परिवारों को केवल 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा |
  • एक करोड़ खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री के पैकेट |
  • 1,000 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक राजकीय विद्यालय खुलेंगे ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता भोजन खिलाने के लिए 1.000 नई इंदिरा रसोई खुलेगी ।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 लाख बच्चों को हर वर्ष निःशुल्क दो जोड़ी यूनिफार्म ।
  • लम्पी रोग से मृत दुधारू गोवंश के लिए 40 हजार रुपये की सहायता ।
  • कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए 500 प्रियदर्शिनी डेकेयर सेन्टर
  • प्रवासी राजस्थानियों के लिए इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन ।
  • 11 लाख किसानों के लिए प्रतिमाह 2 हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त ।
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री और स्लैब के अनुसार छूट ।
  • युवाओं को सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए बारबार फीस से राहत ।
  • महिलाओं की रोडवेज की साधारण बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट ।
  • 50 नए औद्योगिक क्षेत्र, नई विद्युत आईटी कंपनी
  • प्रवासी राजस्थानियों के लिए इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा
  • उदयपुर में एयर कार्गो, बीकानेर और पचपदरा बाड़मेर में इनलैंड कनटेनर डिपो बनेंगे
  • ब्लू पॉटरी के लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा अलवर एवं पुष्करअजमेर में ग्रामीण हाट विकसित की जाएंगी

युवाओं पर केंद्रित बजट 2023-24

  • नई युवा नीति लागू करने और 500 करोड़ रुपये की राशि से युवा विकास एवं कल्याण कोष गठित करने की घोषणा की।
  • गिग वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड की स्थापना, 200 करोड़ रुपये का गिग वर्कर्स वेलफेयर एंड डवलपमेंट फंड
  • जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी |
  • 27 नए राजकीय महाविद्यालय और 20 नए कन्या महाविद्यालय
  • जयपुर में फैकल्टी डवलपमेंट एकेडमी 
  • 12 नई आईटीआई, जिला मुख्यालय पर एक आईटीआई ऑफ एक्सीलेंस बनेंगी ।
  • स्कूटी योजनाओं में 30 हजार बालिकाओं को लाभ।
  • कॉलेज छात्राओं के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम।
  • राजीव गांधी इनोवेशन चैलेंज पुरस्कार की राशि और संख्या बढ़ेगी।
  • राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10 हजार युवाओं को एक्सपोजर विजिट कराई जाएगी ।
  • सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एकबार रजिस्ट्रेशन फीस, करीब 200 करोड़ रुपये का भार।
  • 100 मेगा जॉब फेयर कैम्पस प्लेसमेंट की व्यवस्था ।
  • अनुप्रति कोचिंग योजना में 30 हजार विद्यार्थियों को लाभ ।
  • जिला मुख्यालयों पर विवेकानन्द यूथ हॉस्टल।
  • ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्री बाई फुले वाचनालय मय डिजिटल लाइब्रेरी।
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 10 एवं 15% मार्जिन मनी, 100 करोड़ रुपये का व्यय।
  • स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना, एक लाख युवा लाभान्वित होंगे।
  • स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ रुपए का फंड।
  • जिला एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा ।

वर्ष 2023-24 में क्षेत्रवार बजट खर्च

  • राज्य विधान सभा में प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न योजनाओं पर 1.84 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च प्रस्तावित है।

वर्ष 2023-24 में क्षेत्रवार बजट खर्च

  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी सस्ता भोजन मिलेगा
  • महात्मा गांधी मिनिमम गारंटीड इनकम योजना लागू होगी ।
  • महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को न्यूनतम एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, हर वर्ष 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि होगी
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना में अस्पताल में भर्ती श्रमिकों को 7 दिवस तक 200 रुपये प्रतिदिन सहायता
  • इंदिरा रसोई योजना का ग्रामीण कस्बों में भी विस्तार होगा, रसोइयों की संख्या दो हजार होगी, 700 करोड़ रुपये वार्षिक खर्च
  • एससी एवं एसटी विकास कोषों की राशि एकएक हजार करोड़ रुपये
  • ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अल्पसंख्यक विकास कोषों की राशि 200-200 करोड़
  • वाल्मीकि कोष की राशि को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये
  • स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 800 करोड़ रुपये का ऋण, रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के लिए 200 करोड़ रुपये
See also  25 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

बजट में शिक्षा पर खर्च

शिक्षा पर बजट 2023 - 24

  • छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत कक्षा 1-12 तक निःशुल्क शिक्षा
  • दसवीं कक्षा के 10 हजार विद्यार्थियों के लिए राजस्थान टेलेंट सर्च एग्जाम स्कॉलरशिप
  • राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म पर लगभग 560 करोड़ रुपये का व्यय
  • 100 नए प्राथमिक विद्यालय
  • 300 विद्यालय क्रमोन्नत
  • 300 विद्यालयों में नए विषय शुरू होंगे
  • 2,000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे
  • शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल
  • 8 नए सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास बनाए जाएंगे
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण तथा शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन
  • प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल
  • 27 नए खेल स्टेडियम तैयार होंगे
  • भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा |
  • कोलिडा सीकर और बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइकिलिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़चूरू में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर और सीकर में बास्केट बॉल अकादमी
  • अजमेर, बीकानेर, भरतपुर तथा जोधपुर में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक
  • धौलपुर, जालोर तथा नागौर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल
  • मिड डे मील में प्रतिदिन दूध वितरण पर 1,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय होंगे
  • निःशुल्क इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • अब 25 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज दुर्घटना बीमा कवर बढ़कर 10 लाख रुपये
  • प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
  • 500 अतिरिक्त 104 और 108 एम्बुलेंस
  • जोधपुर में 500 करोड़ रुपये से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, आरयूएचएस तथा जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय सहित अन्य मुख्य चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में टेरटेअरी केयर चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा
  • आरयूएचएस जयपुर में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहेब्लिटेशन सेंटर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज बनेगा
        • जयपुर, जोधपुर और कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स

  • श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा एवं अजमेर सहित 15 स्थानों पर नशामुक्ति केन्द्र खुलेंगे
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सिकल सेल डिजीज एवं मातृ विज्ञान संस्थान तथा कोटा में न्यूरो साइंस सेंटर बनेगा
  • निम्बाहेड़ाचित्तौड़गढ़ में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा।
  • 3 उप जिला अस्पताल, 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 24 प्राथमिक और 33 उप स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत होंगे|
  • दो वर्षों में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
  • जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय कोटा, भरतपुर एवं उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय
  • 10 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, 14 अल्पसंख्यक छात्रावास
  • 8 हजार आंगनबाड़ी एवं 2 हजार मिनी आंगनबाड़ी नए केन्द्रों पर 320 करोड़ रुपये का व्यय
  • 17 लाख से अधिक आंगनबाड़ी बच्चों के लिए 2 सेट यूनिफॉर्म निःशुल्क 250 मांबाड़ी केन्द्र खुलेंगे
  • कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को व्यस्क होने पर सरकारी नौकरी
  • 14 नई पीएचसी खुलेंगी 
  • चाकसू जयपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचक्रम खुलेगा
  • नाथद्वारा राजसमंद में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा का एकीकृत महाविद्यालय खुलेगा
  • सभी ब्लॉकों पर होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा मिलेगी

बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए

  • आईटी के लिए आवंटित बजट का 5% साइबर सिक्योरिटी के लिए खर्च
  • जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डवलपमेंट एंड ईगवर्नेस बनेगा
  • नवीनतम तकनीक पर आधारित राजकाज 2.0 व्यवस्था विकसित होगी
  • डाटा के स्टोरेज के लिए सेंट्रलाइज डाटा लेक बनेगी
  • विभिन्न विभागों को 450 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 ड्रोन मय पायलट उपलब्ध कराए जाएंगे
  • अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर में आरकैट के केन्द्र खुलेंगे
  • 4 अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, 3 उपखण्ड कार्यालय बनेंगे
  • 11 उप तहसील क्रमोन्नत 16 नई उप तहसीलें बनेंगी
  • 17 नई नगर पालिकाएं बनेंगी, 3 पालिकाएं नगर परिषद् में क्रमोन्नत होंगी
  • बोर्ड, निगम, स्वायत्तशाषी संस्थाओं के कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ
  • कार्मिकों को पूर्ण पेंशन के लिए सेवा अवधि घटाकर 25 वर्ष की जाएगी
  • कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के लिए 1 जनवरी या 1 जुलाई का विकल्प मिलेगा
  • राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा
  • राजस्थान पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स बनाए जाएंगे।
  • नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते 15% बढ़ेंगे
  • 1,035 नए पटवार मण्डलों का सृजन 
  • 7,282 पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति) तथा सभी 17,500 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का दो वर्षों में कम्प्यूटराइजेशन
  • राजस्व तथा पंचायतीराज विभागों से सम्बन्धित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर पेपरलेस किया जाएगा
  • पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व कार्मिकों को टेबलेट दिए जाएंगे
  • कृषि, कृषक कल्याण एवं सम्बद्ध गतिविधयों पर प्रस्तावित खर्च 89,190.24 करोड़ रुपये
  • 500 पुलिस मोबाइल यूनिट्स का गठन ..
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र
  • 50,000 महात्मा गांधी सेवा प्रेरक
  • 9500 पुलिस मोबाइल यूनिट गठित होंगी, 5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

राजस्थान का दूसरा कृषि बजट

कृषि बजट

  • 11 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी
  • कृषक कल्याण कोष की राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपये
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में युवाओं के लिए नया मिशन शुरू होगा
  • 2 वर्षों में फार्म पौण्ड के निर्माण के लिए 50 हजार किसानों को अनुदान
  • 2 वर्षों में 40 हजार कृषकों को 16 हजार किलोमीटर पाइप के लिए अनुदान
  • 50 हजार कृषकों को जैविक खेती के लिए 5 हजार रुपये की इनपुट सब्सिडी 
  • जयपुर एवं जोधपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स मार्ट
  • 23 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को निःशुल्क बीज मिनीकिट और 8 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों संकर बाजरा बीज मिनिकिट्स का वितरण
  • 2 वर्षों में 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस, लो टनल, प्लास्टिक मल्चिंग के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अनुदान
  • 20 लाख कृषकों को सब्जी बीज किट
  • सिरोही में अंजीर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
  • एक लाख कृषकों को तारबंदी पर अनुदान के लिए 200 करोड़ रुपये
  • एसएसपी और डीएपी बनाने के लिए 500-500 मीट्रिक टन क्षमता के प्लांट
  • हरी खाद उत्पादन के लिए 5 लाख किसानों को ढँचा के निःशुल्क मिनीकिट
  • एक लाख किसानों को कृषि यंत्र देने पर 250 करोड़ रुपये का व्यय
  • कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को एक हजार ड्रोन के लिए 4-4 लाख रुपये तक का अनुदान
  • टोंक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर (मधुमक्खी पालन)
        • एक हजार कृषक मित्र

  • जोबनेरजयपुर में पशुपालन विश्वविद्यालय, सीकर और बस्सी जयपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय
  • 7 कृषि महाविद्यालय एवं दुर्गापुरा जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय
  • 2 हजार यूनिट प्रतिमाह तक उपयोग करने वाले समस्त 11 लाख से अधिक किसानों को निःशुल्क बिजली
  • 22 हजार करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण, 1,000 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान
  • राजस्थान इरिगेशन रिस्ट्रक्चर प्रोग्राम के तहत लगभग 3,600 करोड़ रुपये के कार्य
  • इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लगभग 1,450 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं सिंचाई संबंधी कार्य
See also  7 August 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

पशुपालकों के कल्याण के लिए

  • लम्पी से दुधारू गोवंश की हुई मृत्यु पर प्रति गाय 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
  • दुधारू पशुओं के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, 750 करोड़ रुपये का व्यय, 20 लाख से अधिक पशुपालक लाभान्वित
  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण
  • सेक्स सोर्टेड सीमेन से आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन कराने के लिए 500 रुपये तक अनुदान
  • सेक्स सोर्टेड सीमेन के उत्पादन के लिए बस्सी जयपुर में लैब बनेगी
  • 1,200 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध रूप से पशु चिकित्सा उपकेन्द्र
  • 100 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
  • 15 पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
  • 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
  • 1,000 नए मिल्क रूट्स, 5,000 और नए सरस बूथ तथा 200 सरस पार्लर
  • शहरी क्षेत्रों में 1,000 सरस मित्र
  • गोशालाओं एवं नंदीशालाओं पर 1,100 करोड़ रुपये का व्यय

राज्य को हरित प्रदेश बनाने के लिए

  • राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए राजस्थान ग्रीनिंग रिविल्डिंग मिशन शुरू किया जाएगा।
  • राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना के तहत 1,694 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न कार्य होंगे
  • प्रत्येक जिले में एकएक लव कुश वाटिका विकसित होंगी
  • जमवारामगढ जयपुर में इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क विकसित होगा

पर्यटन, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा

  • पर्यटन विकास कोष राशि 1,000 से बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये
  • माउण्ट आबू सिरोही, जोधपुर तथा उदयपुर सहित 5 स्थलों पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स
  • राजस्थान लिट्रेचर फेस्टिवल होगा और जयपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कला समागम का आयोजन
  • 100 करोड़ रुपये का कलाकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना

राजस्थान वर्ष 2023-24 में राजकोष की वित्तीय स्थिति

  • वर्ष 2023-24 में राजस्व प्राप्तियां– 2,33,988 करोड़ 1 लाख रुपये
  • वर्ष 2023-24 में राजस्व व्यय – 2,58,883 करोड़ 68 लाख रुपये
  • वर्ष 2023-24 में राजस्व घाटा– 24,895 करोड़ 67 लाख रुपये
  • वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा 62,771 करोड़ 92 लाख रुपये ( आगामी वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 3.98 प्रतिशत रहने का अनुमान है)

बजट 2023-24 में परिवहन एवं सड़क

  • रोडवेज को 1,000 नई बसें मिलेंगी ..
  • राज्य में महिलाओं के लिए विमन स्पशेल बस सेवा शुरू होगी
  • महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी
  • राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का गठन किया जाएगा
  • रोडवेज के बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल होंगी, ये बसें सर्विस मॉडल पर संचालित की जाएंगी
  • राज्य भर में 250 फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन विकसित होंगे
  • प्रत्येक जिले की 5 महत्वपूर्ण सड़कों एवं पुलों का लगभग 6,500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से नॉनपेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण पर 2 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • प्रत्येक नगर पालिका में 20 किलोमीटर, नगर परिषद में 35 किलोमीटर तथा नगर निगम में 50 किलोमीटर की मुख्य सड़कों का मेजर रिपेयर कार्य, लगभग 1,750 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • प्रदेश के एक हजार किलोमीटर लम्बाई के राजमार्गों को 2 लेन, लगभग 1,250 करोड़ रुपये का व्यय होगा
  • 6 हजार गांवों में एक किलोमीटर तक की इंटरलॉकिंग ब्लॉक और टाइल सड़क का निर्माण के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का व्यय होगा
  • जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा
  • 25 गांवों में एसएसटीपी, 75 गांवों में एफएसटीपी की स्थापना के लिए 650 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • जोधपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर शहरों के लिए 3डी सिटी परियोजना लागू होगी
  • प्रदेश के शहरों में सुनियोजित विकास, सौन्दर्यीकरण, ड्रेनेज एवं सीवरेज के लिए लगभग 1,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे

राजस्थान बजट 2023-24 में नहर परियोजना एवं पेयजल

  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपये
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2023-24 में महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।
  • जल जीवन मिशन में 11,255 करोड़ रुपये लागत की 3 वृहद् पेयजल योजनाएं बनेंगी
  • अमृत 2.0 योजना में 183 शहरों या कस्बों में पेयजल वितरण व्यवस्था हेतु 5,122 करोड़ रुपये खर्च होंगे 
  • विभिन्न शहरों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 980 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • उदयपुर शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु देवास तृतीय एवं चतुर्थ बांधों का 1,691 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा

राजस्थान बजट 2023-24 में ऊर्जा

  • बाड़मेर में 1,100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट लगभग 7,700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा
  • 11 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित प्लांट विकसित होंगे
  • अक्षय ऊर्जा की निकासी हेतु भड़ला बीकानेर में बल्क पावर कॉरिडोर विकसित होगा
  • भड़ला और बीकानेर में 400-400 केवी सब स्टेशन, 220 केवी के 6 सब स्टेशन, 132 केवी के 15 नए सबस्टेशन बनेंगे
See also  6 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

11 February 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Question 1. राजस्थान बजट 2023-24 चिरंजीवी योजना में निशुल्क इलाज की राशि 10 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

  1. 12 लाख
  2. 15 लाख
  3. 25 लाख
  4. 20 लाख

Answer – 25 लाख

Question 2. कितने परिवारों को घरेलू सिलेंडर ₹500 में देने की घोषणा राजस्थान बजट 2023-24 में की गई है?

  1. 25 लाख
  2. 16 लाख
  3. 76 लाख
  4. 10 लाख

Answer – 76 लाख

Question 3. राजस्थान बजट 2023-24 में ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता भोजन खिलाने के लिए कितनी नई इंदिरा रसोई खोले जाने की घोषणा की?

  1. 1500
  2. 1000
  3. 1200
  4. 2500

Answer – 1000

Question 4. लंपी रोग से मरे दुधारू गोवंश के लिए बजट 2023 – 24 में कितने रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई?

  1. 20000
  2. 40000
  3. 30000
  4. 60000

Answer – 40000

Question 5. कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए कितने प्रियदर्शनी डे केयर सेंटर खोले जाने की घोषणा बजट 2024 में की गई?

  1. 200
  2. 600
  3. 500
  4. 1000

Answer – 500

Question 6. 11 लाख किसानों के लिए प्रतिमाह कितने हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा बजट 2324 में की गई?

  1. 1000
  2. 1500
  3. 500
  4. 2000

Answer – 2000

Question 7. राजस्थान बजट 2023 – 24 में रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं के लिए किराए में कितने प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई

  1. 33%
  2. 25%
  3. 50%
  4. 40%

Answer – 50%

Question 8. राजस्थान के किस जिले में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी खोलने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई है

  1. कोटा 
  2. उदयपुर 
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

Answer – जयपुर

Question 9. राजस्थान बजट 2023 – 24 में कितनी नई आईटीआई खोलने की घोषणा की गई है?

 

  1. 20
  2. 15
  3. 22
  4. 12

Answer – 12

Question 10. राजस्थान बजट 2023 – 24 में किस संभाग में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गई?

  1. कोटा
  2. अजमेर 
  3. बीकानेर 
  4. उदयपुर

Answer – कोटा

Question 11. राजस्थान के किस जिले में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई है

  1. कोटा 
  2. उदयपुर 
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

Answer – जयपुर

Question 12. राज्य में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी बनाने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई है यह एकेडमी किस जिले में बनाई जाएगी ?

  1. कोटा 
  2. उदयपुर 
  3. जयपुर
  4. जोधपुर

Answer – जयपुर

Question 13. राजस्थान के किस जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर बनाने की घोषणा बजट 2023 में की गई?

  1. भरतपुर 
  2. टोंक
  3. अजमेर 
  4. भीलवाड़ा

Answer – टोंक

Question 14. दुर्गापुरा,जयपुर में इनमें से किस महाविद्यालय को खोलने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई ?

  1. पशु चिकित्सा महाविद्यालय
  2. कृषि महाविद्यालय
  3. उद्यानिकी महाविद्यालय
  4. पशुपालन महाविद्यालय

Answer – उद्यानिकी महाविद्यालय

Question 15. राजस्थान में पशुपालन विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई पशुपालन विश्वविद्यालय कहां खोला जाएगा?

  1. दुर्गापुरा, जयपुर 
  2. बस्सी, जयपुर 
  3. जगतपुरा, जयपुर 
  4. जोबनेर, जयपुर

Answer – जोबनेर, जयपुर

Question 16. राजस्थान में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहां खोला जाएगा?

  1. दुर्गापुरा, जयपुर 
  2. बस्सी, जयपुर
  3. जगतपुरा, जयपुर 
  4. जोबनेर, जयपुर

Answer – बस्सी, जयपुर

Question 17. राजस्थान में अंजीर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस जिले में खोला जाएगा?

  1. सिरोही
  2. उदयपुर
  3. डूंगरपुर
  4. प्रतापगढ़

Answer – सिरोही

Question 18. राजस्थान के किन दो जिलों में 100 करोड रुपए की लागत से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स मार्ट बनाने की घोषणा राजस्थान बजट 2023 – 24 में की गई है?

  1. जयपुर एवं अजमेर
  2. कोटा एवं जयपुर
  3. जयपुर एवं जोधपुर
  4. उदयपुर एवं जयपुर

Answer – जयपुर एवं जोधपुर

Question 19. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए जीर्णोद्धार एवं सिंचाई संबंधी कार्यों के लिए कितने बजट की घोषणा की गई है?

  1. 1450 करोड़
  2. 1035 करोड़
  3. 600 करोड़ 
  4. 1250 करोड़

Answer – 1450 करोड़

Question 20. राजस्थान में इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क कहां बनाए जाने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई है

  1. दुर्गापुरा, जयपुर 
  2. जमवारामगढ़, जयपुर
  3. जगतपुरा, जयपुर 
  4. जोबनेर, जयपुर

Answer – जमवारामगढ़, जयपुर

Question 21. राजस्थान बजट 2023 – 24 में कलाकारों के लिए कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रसाद योजना के लिए कितने बजट का प्रावधान रखा है?

  1. 10
  2. 50
  3. 100
  4. 200

Answer – 100

Question 22. पर्यटन विकास कोष राशि को 1000 करोड़ से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा बजट 2023 – 24 में की गई है?

  1. 2000 करोड़
  2. 2500 करोड़
  3. 1500 करोड़
  4. 2200 करोड़

Answer – 1500 करोड़

Question 23. राजस्थान बजट 2023 – 24 में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गई है जिसके लिए बजट रखा है?

  1. 500 करोड़
  2. 800 करोड़
  3. 700 करोड़
  4. 1000 करोड़

Answer – 500 करोड़

Question 24. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म खोलने की घोषणा राजस्थान बजट 2023 में की गई यह सेंटर कहां खोला जाएगा?

  1. दुर्गापुरा, जयपुर 
  2. जमवारामगढ़, जयपुर
  3. चाकसू, जयपुर
  4. जोबनेर, जयपुर

Answer – चाकसू, जयपुर

Question 25. गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फंड के लिए कितनी राशि की घोषणा बजट 2023-24 में की गई थी

  1. 100 करोड़ 
  2. 200 करोड़
  3. 500 करोड़
  4. 600 करोड़

Answer – 200 करोड़

Question 26. बजट 2023 – 24 में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय कौन से जिले में खोलने की घोषणा की गई?

  1. कोटा 
  2. जयपुर 
  3. उदयपुर 
  4. जोधपुर

Answer – जोधपुर

Question 27. बजट 2023 -24 में किस जिले में इनलैंड कंटेनर डिपो बनाने की घोषणा की गई?

  1. कोटा व हनुमानगढ़ 
  2. जयपुर व जोधपुर 
  3. जैसलमेर व बाड़मेर
  4. बीकानेर व बाड़मेर

Answer – बीकानेर व बाड़मेर

Question 28. ब्लू पॉटरी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा बजट 2023-24 में की गई है किस जिले में बनेगा?

  1. कोटा 
  2. जयपुर
  3. उदयपुर 
  4. जोधपुर

Answer – जयपुर

उपरोक्त पोस्ट में 11 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top