नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 15 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 15 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
“व्यक्ति को तब तक प्रयासरत रहना चाहिए,
जब तक उसे सफलता हासिल ना हो जाए“
15 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
सहकारिता मंत्री ने राज सहकार वेबसाइट का किया लोकार्पण
- सहकारिता मंत्री ने श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को सहकार भवन में सहकारिता विभाग की वेबसाइट www.rajsahakar.rajasthan.gov. का लोकार्पण किया ।
- श्री आंजना ने कहा कि नई वेबसाइट के माध्यम से विभागीय सूचनाओं को सरल तरीके से प्राप्त किया जा सकता है ।
- इस वेबसाइट पर विभिन्न सोसायटी और संस्था पंजीकरण, क्रेडिट सोसायटीओं से संबंधित शिकायतों का रजिस्ट्रेशन भी सुलभ है ।
- वेबसाइट पर विभागीय नियम अधिनियम एवं परिपत्र आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं ।
जयपुर में रोबोटिक्स क्लीनिंग मशीनें शामिल
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की प्राथमिकता मानव रहित शिविर सफाई रोबोटिक्स क्लीनिंग मशीनें जयपुर हेरिटेज निगम के बेड़े में शामिल की है ।
राज्य सरकार द्वारा स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम में 5 योजनाएं शामिल
- राजस्थान की 15 प्रशासनिक विभागों की 28 योजनाएं शामिल थी । अब इसका दायरा बढ़ाते हुए 4 विभागों की 5 अन्य योजनाएं और नीतियां भी शामिल कर दी गई है ।
- विभाग द्वारा निम्न 5 योजनाएं –
- पर्यटन विभाग – पर्यटन को पूर्ण उद्योग का दर्जा
- सामाजिक न्याय विभाग – मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
- उच्च शिक्षा विभाग – राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
- स्कूल शिक्षा विभाग – मुख्यमंत्री बाल गोपाल की योजना स्कूल
- शिक्षा विभाग – मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना
विभाग वार स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम
1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग –
- शुद्ध के लिए युद्ध
- निरोगी राजस्थान
- निशुल्क दवा योजना
- निशुल्क जांच योजना
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
2. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- एक रुपए किलो गेहूं योजना
3. स्कूल शिक्षा विभाग
- महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल
- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
4. ऊर्जा विभाग
- मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- कन्यादान हथलेवा योजना
- सिलिकोसिस पॉलिसी 2019 के तहत दे लाभ
- मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना
- पालनहार योजना
5. कृषि विभाग
- राजस्थान कृषि प्रसंस्करण , कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019
6. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
- एम एस एम ई एक्ट –स्व प्रमाणीकरण
7. उद्योग विभाग
- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) 2019
8. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
- जन सूचना पोर्टल
9. आयोजना विभाग
- जन आधार योजना
10. कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग
- युवा संबल योजना
11. उच्च शिक्षा विभाग
- काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
- देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना
12. स्वायत शासन विभाग
- इंदिरा रसोई योजना
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
13. वन एवं पर्यावरण विभाग
- घर–घर औषधि योजना
14. महिला एवं बाल विकास विभाग
- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स 2022
- राजस्थान में पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जन तक पहुंचाने वाले उद्यमियों को बुधवार (14 दिसंबर) को “द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया ।
- पर्यटन मंत्रालय राजस्थान पर्यटन विभाग ने 8 श्रेणियों में 18 अवॉर्ड्स दिए ।
- राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ है ।
- राजस्थान पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ रश्मि शर्मा है ।
- राजस्थान पर्यटन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2022 के लिए हॉर्स इंडिया राजस्थान के पाली जिले के अजीत सिंह को चुना है।
जयपुर हेरिटेज निगम द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
- जयपुर स्थापना के उपलक्ष्य में जयपुर हेरिटेज निगम द्वारा राष्ट्रपति मैदान शास्त्री नगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
16 वें लिटरेचर फेस्टिवल में 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं होगी शामिल
- जयपुर के होटल क्लार्कस आमेर में होने जा रहे फेस्टिवल का कंर्टेंन रेजर दिल्ली में किया गया, जहां स्पीकर्स व सेशन की जानकारी दी गई ।
- साहित्य के इस कुंभ में इस बार 20 भारतीय और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को शामिल किया जाएगा ।
राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है ।
- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदेश के 13 वें “राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार” समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को जयपुर में किया गया ।
- ऊर्जा मंत्री ने नॉर्थ वेस्ट रेलवे BSNL सहित 34 उद्यमियों व संस्थानों को ऊर्जा दक्षता , ऊर्जा बचत के लिए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया ।
स्केटिंग प्रतियोगिता में इशिका ने जीता गोल्ड मेडल
- 100 मीटर लाइनर स्केटिंग प्रतियोगिता में जगतपुरा जयपुर निवासी इशिका गोयल ने गोल्ड मेडल जीता ।
- सीतापुरा स्थित अपेक्स विश्वविद्यालय में स्टेट लेवल दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में 22 जिलों के 300 से अधिक बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया ।
विद ई प्रिजन प्रोग्राम की ई लॉन्चिंग
- विचाराधीन बंदियों की सभी सूचनाओं के लिए ई प्रिजन प्रोग्राम की लॉन्चिंग की गई है।
- विचाराधीन बंदियों से संबंधित सूचनाओं के लिए ई प्रिजन प्रोग्राम करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है।
- राजस्थान हाई कोर्ट के सीजे पंकज मित्थल ने इस प्रोग्राम की लॉन्चिंग की।
15 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. राज सहकार वेबसाइट का लोकार्पण किसने किया ?
Answer – सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने
Question 2. 14 दिसंबर को सहकार भवन में सहकारिता विभाग की कौनसी वेबसाइट का लोकार्पण किया गया ?
Answer – www.rajsahakar.rajasthan.gov. का
Question 3. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्राथमिकता मानव रहित शिविर सफाई के लिए कौनसी मशीनें शामिल की है ?
Answer – रोबोटिक्स क्लीनिंग मशीनें
Question 4. 100 मीटर लाइनर स्केटिंग प्रतियोगिता में जगतपुरा जयपुर निवासी इशिका गोयल ने कौनसा मेडल जीता ?
Answer – गोल्ड मेडल
Question 5. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer – 14 दिसंबर को
Question 6. 13 वें “राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार” समारोह का आयोजन कहां किया गया ?
Answer – जयपुर में
Question 7. राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से कितने उद्यमियों सम्मानित किया गया ?
Answer – 34 उद्यमियों व संस्थानों को
Question 8. द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स 2022 कितनी श्रेणियों में व कितने अवॉर्ड्स दिए गए ?
Answer – 8 श्रेणियों में 18 अवॉर्ड्स
Question 9. राजस्थान पर्यटन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2022 के लिए हॉर्स इंडिया किसे चुना है ?
Answer – राजस्थान के पाली जिले के अजीत सिंह को
Question 10. जयपुर स्थापना के उपलक्ष्य में जयपुर हेरिटेज निगम द्वारा राष्ट्रपति मैदान शास्त्री नगर में कौनसे सम्मेलन का आयोजन किया गया ?
Answer – कवि सम्मेलन का
Question 11. राज्य सरकार द्वारा स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम में कितनी योजनाएं शामिल की गई ?
Answer – 5 योजनाएं
उपरोक्त पोस्ट में 15 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here