15 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

15 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

15 मार्च 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 15 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 15 मार्च 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 15 March 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।

राजस्थान समसामयिकी 15 मार्च 2023

राजस्थान आईटी दिवस 2023 – 19-21 मार्च

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केन्द्र आयोजन के लिए 36.82 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • राजस्थान आईटी दिवस पर स्टार्टअप एक्सपो, हैकाथॉन, जॉब फेयर, स्मार्ट विलेज, आईटी कार्निवाल, यूथ फेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
  • जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में स्मार्ट विलेजबनाया जाएगा।
  • आई.टी. मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन 20-21 मार्च 2023 को जयपुर में किया जाएगा ।
  • आई.टी. मेगा जॉब फेयर में 400 से अधिक कम्पनियां भाग लेंगी।
See also  6 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

चित्तौड़गढ़ में प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र

  • राजस्थान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ ज़िले के निंबाहेड़ा के फाचट अहिरान ग्राम पंचायत में वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से ज़िले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया।
  • ग्रामीण छात्रछात्राओं को लाइब्रेटी एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयाटी की सुविधा प्रदान करने के लिये चित्तौड़गढ़ जिले में 105 मिशन एकलव्य के तहत ज्ञान केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं।
  • जिसमें से 5 ज्ञान केंद्र वंडर सीमेंट के सहयोग से स्थापित किये जा रहे हैं।

इनाया खान को इंदिरा महिला शक्ति अवार्ड

  • ममता भूपेश मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर निवासी इनाया खान को इंदिरा महिला शक्ति अवार्डसे सम्मानित किया गया ।

अटल भूजल योजना

  • अटल भूजल योजना में भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच 50%-50% हिस्सेदारी है ।
  • यह देश के 7 राज्यों के 78 जिलों को शामिल किया गया है ।
  • इस योजना का शुभारंभ अप्रैल 2020 को किया गया ।
  • प्रथम चरण में 6000 करोड़ रूपए में से राजस्थान को 1189.65 करोड़ रुपए मिलेंगे ।
  • यह 5 वर्षों की अवधि 2020-21 से 2024-25 में लागू की जाएगी।
  • राजस्थान के 17 जिलों की 38 पंचायत समितियों के 1139 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया ।
  • इसमें देश के साथ राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा शामिल किए गए ।

15 March 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ

Question 1. किस जिले के फीचर अहिरान ग्राम पंचायत में वंडर सीमेंट लिमिटेड के सहयोग से जिले के प्रथम मिशन एकलव्य ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है ?

  1. सांगानेर, जयपुर 
  2. निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
  3. मंडोर, जोधपुर
  4. रोहट, पाली 
See also  25 November 2022 Current Affairs in Hindi

Answer – निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़

Question 2. महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की ओर से इनाया खान को इंदिरा महिला शक्ति अवार्डसे सम्मानित किया गया, का सम्बंध कौनसे जिले से है?

  1. जयपुर
  2. जोधपुर
  3. सीकर
  4. बीकानेर 

Answer – जयपुर

Question 3. अटल भूजल योजना में राजस्थान के कितने जिले शामिल है ?

  1. 18
  2. 11
  3. 10
  4. 17

Answer – 17

Question 4. राजस्थान आईटी दिवस 2023 पर …… का आयोजन किया जाएगा ?

  1. स्टार्टअप एक्सपो, हैकाथॉन 
  2. जॉब फेयर, स्मार्ट विलेज
  3. आईटी कार्निवाल, यूथ फेस्ट 
  4. उपरोक्त सभी

Answer – उपरोक्त सभी

उपरोक्त पोस्ट में 15 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top