नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 15 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 15 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
15 नवंबर 2022 का करंट अफेयर्स
चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ 12 नवंबर 2022
- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ 12 नवंबर 2022 को हुआ ।
- राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के मुख्य न्यायधीश श्री वीरेंद्र सिंह ने जयपुर स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में इसका शुभारंभ किया ।
- राजस्थान गत लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण में देश में दूसरे स्थान पर रहा है ।
32 जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति जारी
- साइबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार ने 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति जारी की है ।
- जयपुर में पहले से ही साइबर थाना संचालित किया जा रहा है, इस स्वीकृति के बाद प्रदेश में सभी जिलों में साइबर थाने स्थापित हो जाएंगे ।
- राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक उमेश मिश्रा है ।
दिव्यांजन पुरस्कार
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है ।
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजस्थान के अलवर जिले को दिव्यांगजन सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
- जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी दिव्यांजन पुरस्कार प्राप्त करेंगे दिव्यांजन पुरस्कार प्रतिवर्ष दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले देश भर में केवल 1 जिले को दिया जाता है ।
- दिव्यांगजनों के लिए “सक्षम अलवर अभियान“ का नवाचार किया है ।
- सक्षम अलवर अभियान में दिव्यांगजनों का डोर टू डोर सर्वे कर डाटा बेस तैयार किया गया था ।
- सक्षम अलवर अभियान में 22 विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय एवं नगर परिषद, नगर पालिका मुख्यालयों में शिविर लगाकर मौके पर ही लाभान्वित किया गया था ।
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन
- नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन अरुंधति चौधरी सेना जॉइन करेगी उन्हें हवलदार रैंक पर ज्वाइन करने को कहा ।
- कोटा की अरुंधति राजस्थान से पहली महिला खिलाड़ी है, जो स्पोर्ट्स कोटे से सेना में शामिल हुई है ।
एशियन एयरगन चैंपियनशिप
- जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर में स्वर्ण पदक जीता है ।
राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी
- 13 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की आधारशिला करवड़ जोधपुर में रखी है ।
लोक साहित्य सम्मान 2022
- लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान 2022 “इकराम राजस्थानी“ को दिया जाएगा ।
- डॉ इकराम राजस्थानी का संबंध भीलवाड़ा जिले से है ।
- इकराम राजस्थानी के लोकगीत “इंजन की सीटी में मारो मन डोले” बहुत लोकप्रिय हुआ ।
- डॉक्टर इकराम राजस्थानी ने कुरान का सबसे पहले राजस्थानी में अनुवाद किया है ।
राजस्थान मेगा जॉब फेयर का आयोजन
- राजस्थान मेगा जॉब फेयर का आयोजन 14 नवंबर 2022 को बिरला ऑडिटोरियम स्टैचू सर्किल, जयपुर में किया जाएगा ।
- इसकी नोडल एजेंसी – कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग राजस्थान
- नोट – 11 व 13 नवंबर 2022 को राजकीय पॉलिटिकल कॉलेज जोधपुर में आई थी जो फेयर का आयोजन किया गया ।
15 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. राजस्थान में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कब हुआ ?
Answer – 12 नवंबर 2022 को
Question 2. राज्य सरकार ने साइबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए कितने जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति जारी की है ?
Answer – 32 जिलों में
Question 3. राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक कौन है ?
Answer – उमेश मिश्रा
Question 4. राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजस्थान के किस जिले को दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ?
Answer – अलवर जिले को
Question 5. नेशनल बॉक्सर अरुंधति चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से सेना में शामिल होगी इन का संबंध किस जिले से है ?
Answer – कोटा जिले से
Question 6. जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल जूनियर में कौन सा पदक जीता है ?
Answer – स्वर्ण पदक
Question 7. 13 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की आधारशिला कहां रखी ?
Answer – करवट जोधपुर
Question 8. लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान 2022 किसे प्रदान किया जाएगा ?
Answer – इकराम राजस्थानी को
Question 9. इकराम राजस्थानी का लोकप्रिय लोक गीत कौन सा है ?
Answer – इंजन की सीटी में मारो मन डोले
Question 10. इकराम राजस्थानी का संबंध कौन से जिले से है ?
Answer – भीलवाड़ा जिले से
Question 11. 14 या 15 नवंबर 2022 को राजस्थान में मेगा जॉब फेयर का आयोजन कहां किया गया ?
Answer – जयपुर
उपरोक्त पोस्ट में 15 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here