16 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

16 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 16 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 16 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

एक सफल इंसान बनने से ज्यादा,

एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए

अल्बर्ट आइंस्टीन

16 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

सेना विजय दिवस

  • 16 दिसंबर को सेना विजय दिवसमनाया जाता है ।
  • 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर विजय हासिल की थी ।

जवाहर कला केंद्र जयपुर में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन

Rajasthan modal

  • विकास प्रदर्शनी में मॉडल स्टेट राजस्थान है इसमें राजस्थान सरकार द्वारा 4 वर्ष के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, लागू की गई योजनाओं और उनकी सफलताओं का प्रदर्शन किया ।
  • प्रदर्शनी के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एक और सरकार की उपलब्धियों से संबंधित साहित्य का अनावरण होगा ।
  • राज्य के सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में मॉडल स्टेट राजस्थान“, राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना आदि विषयों पर निबंध प्रश्नोत्तरी और वादविवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
  • सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगेगी जिन का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे ।
  • विकास प्रदर्शनी आयोजन की श्रंखला में 22 से 28 दिसंबर के बीच 7 दिवस की अवधि में ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का भी आयोजन होगा ।
See also  7 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत 5 स्टेडियम निर्माण की घोषणा

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में 1.85 करोड रुपए की मंजूरी दी है ।
  • राजगढ़ (चूरू) में स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड रुपए की स्वीकृति दी है ।
  • लाडनूं (नागौर), पीपल्दा एवं सुल्तानपुर (कोटा) में स्टेडियम के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति दी है ।
  • चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में स्टेडियम निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति दी है ।
  • योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर स्टेडियम निर्माण के लिए सांसद अथवा विधायक निधि, जनप्रतिनिधि, जनसहयोग, स्थानीय निकाय एवं सीएसआर फंड से प्राप्त राशि के बराबर अंशदान राज्यांश के रूप में देने का प्रावधान है ।
  • मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021- 22 में राज्य बजट में ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी ।

स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सिरोही जिले का चयन

  • जल शक्ति मंत्रालय पेयजल व स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजस्थान में सिरोही जिले का चयन किया है ।
  • इसके तहत 31 मार्च 2023 तक ODF प्लस घोषित करने का लक्ष्य सरकार ने दिया है ।

गणेशगढ़ मंदिर पर रोपवे का निर्माण

  • जयपुर के गणेश मंदिर पर रोपवे का निर्माण किया जाएगा, इसकी घोषणा बजट 2022 – 23 में की गई ।

Note –

  • जयपुर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में प्रदेश का पहला स्वचालित पेसेंजर रोपवे शुरू किया गया।
  • यह रोपवे 436 मीटर लंबा अन्नपूर्णा माता मंदिर से खोले के हनुमान जी मंदिर की पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक बनेगा।
  • स्वचालित पेसेंजर रोपवे पांच टावरों पर संचालित होगा।
  • इस रोपवे की ऊंचाई 85 मीटर होगी।
  • इसकी 24 ट्रॉली में प्रति घंटा 800 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
  • स्वचालित पेसेंजर रोपवे का नाम अन्नपूर्णा माता रोपवे होगा जोकि प्रदेश का पांचवा और जयपुर जिले में सामोद हनुमान जी रोपवे के बाद दूसरा रोपवे होगा।
See also  17 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

दिसंबर 2022 में जयरंगम जयपुर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन

  • 18 से 24 दिसंबर 2022 तक जवाहर कला केंद्र जयपुर में जयरंगम जयपुर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ।

मिसेज इंडिया वाशिंगटन 2022

  • मिसेज इंडिया वाशिंगटन 2022 का खिताब जीतने वाली फैशन डिजाइनर शगुन अग्रवाल का संबंध बीकानेर जिले से है ।
  • शगुन अग्रवाल बीकानेर के निवासी उद्योगपति महेश गुप्ता के बेटे कार्तिकेय की पत्नी है ।

कन्याकुमारी से लाए गए गिध्द को बीकानेर के जोड़बीड़ गीत सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा

  • स्पेन से कन्याकुमारी आए गिद्ध को पहले जोधपुर लाया गया, फिर बीकानेर जोड़बीड़ गीत सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
  • जोड़बीड़ बीकानेर एशिया की सबसे बड़ी मृत पशुओं के डंपसाइट हैं।
  • जोड़बीड़, एशिया का सबसे बड़ा गिद्ध स्थल, जो राजस्थान में प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान भी है |
  • राजस्थान सरकार ने 2008 में बीकानेर में जोड़बीड़ कंजर्व एरिया घोषित किया था।

16 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. सेना विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 16 दिसंबर को

Question 2. राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी मॉडल स्टेट राजस्थानका आयोजन कहां किया गया ?

Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर में

Question 3. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत मुख्यमंत्री ने कितने स्टेडियम निर्माण की घोषणा की है ?

Answer – 5 स्टेडियम निर्माण की

Question 4. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में कितनी राशि की मंजूरी दी है ?

Answer – 1.85 करोड रुपए की

See also  22 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Question 5. जल शक्ति मंत्रालय पेयजल व स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजस्थान के कौन से जिले का चयन किया गया है ?

Answer – सिरोही जिले का

Question 6. 18 से 24 दिसंबर 2022 तक जयरंगम जयपुर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर में

Question 7. गणेश मंदिर पर रोपवे का निर्माण कहां किया जाएगा ?

Answer – जयपुर में 

Question 8. मिसेज इंडिया वाशिंगटन 2022 का खिताब जीतने वाली फैशन डिजाइनर शगुन अग्रवाल का संबंध किस जिले से है ?

Answer – बीकानेर जिले से

उपरोक्त पोस्ट में 16 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top