17 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

17 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

17 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 17 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 17 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं | यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी  |

इस पोस्ट में 17 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |

16 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान समसामयिकी 17 जनवरी 2023

हवामहल फेस्टिवल

हवामहल फेस्टिवल
हवामहल फेस्टिवल
  • पर्यटन विभाग ने 15 जनवरी 2023 रात्रि को जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर पर हवामहल फेस्टिवलका आयोजन किया ।
  • इस उत्सव का उद्देश्य राजस्थान के प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और स्मारकों को सहेजना और पर्यटकों में इनके प्रति चेतना और संरक्षण के लिए प्रेरित करना है ।
  • ऐसे आयोजनों से राजस्थान में नाइट टूरिज्म भी बढ़ेगा ।
See also  21 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

सीआईआई एनबीसी जयपुर बॉय नाइट मैराथनका आयोजन

  • सीआईआई राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से यंग इंडियस और इंडियन वुमन नेटवर्क राजस्थान के साथ मिलकर “CII – NBC जयपुर बॉय नाइट मैराथन के 5 वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी 2023 को जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया जाएगा ।
  • इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला होंगे ।
  • और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ और निदेशक पर्यटन रश्मि शर्मा होंगी ।

Note – 

  • कॉन्फ़डरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री / भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई 
  • राष्ट्रीय प्रसारण कंपनी एनबीसी
  • Full Form of CII – Confederation of Indian Industry
  • Full Form of NBC – National Broadcasting Company

डेजी रॉकवेल को मिला 7 वां वाणी फाउंडेशन गणमान्य अनुवादक पुरस्कार

  • 22 जनवरी 2023 को 7 वें संस्करण में उत्तरी न्यू इंग्लैंड की निवासी हिंदी और उर्दू साहित्य की अनुवादक व चित्रकार डेजी रॉकवेलको वाणी फाउंडेशन गणमान्य अनुवादक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
  • जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल द्वारा हर साल जयपुर बुकमार्क में निरंतर और कम से कम 2 भारतीय भाषाओं के बीच साहित्य को और भाषाई संबंध विकसित करने में अहम भूमिका निभाने वाले अनुवादको को वाणी फाउंडेशन गणमान्य अनुवादक पुरस्कार दिया जाता है।
  • Note – 
  • डेजी रॉकवेल व Gitanjali Shri द्वारा “Tom of send” ( “रेत का मकबरा” ) पुस्तक को हिंदी और उर्दू साहित्य में अनुवादित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला ।

नेशनल स्टार्टअप डे पर राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेवकी शुरुआत

  • नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर 16 जनवरी 2023 को झालाना स्थित भामाशाह टेक्नो हब में आई स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल द्वारा दो दिवसीय राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेवकी शुरुआत की गई ।
See also  30 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

जोधपुर में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 

  • 66 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी 2023 तक गौशाला मैदान, जोधपुर में आयोजित की गई ।
  • अंडर – 14 में जयपुर निवासी शिवांश शर्मा को दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल के साथ पुरुष वर्ग में बेस्ट अवार्ड दिया गया ।
  • बालिका वर्ग में वान्या बोरा को दो गोल्ड एक सिल्वर मेडल दिया गया ।

जयपुर के अंकित खंडेलवाल को डॉ. भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड

  • मुंबई में हायूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 10 वें स्थापना दिवस के समारोह में जयपुर के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एंकर अंकित खंडेलवाल को डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्डसे सम्मानित किया गया ।

जेके जाजू को मिला – “वैश्य गौरव पुरस्कार

  • इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन जयपुर सेंट्रल की ओर से बिरला ऑडिटोरियम में जेके जाजू को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वैश्य गौरव पुरस्कारसे सम्मानित किया गया ।
  • यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक कार्य क्षेत्र में फलदायी प्रभाव और समर्पण के लिए दिया गया ।

अनिल अग्रवाल को मिला वैश्य भूषण सम्मान

  • अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर सेंट्रल की ओर से अनिल कुमार अग्रवाल को वैश्य भूषणपुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
  • यह पुरस्कार उन्हें व्यावसायिक सेवा क्षेत्र में प्रेरणास्पद कार्य करने के लिए दिया गया ।

अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

  • देश के केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री आवरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 13 जनवरी 2023 को राजस्थान के अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया ।
  • क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संचालित प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में भिवाड़ी, खुशखेड़ा, टपूकड़ा, करौली, नीमराणा बहरोड़, घिलोट, खैरथल है ।
  • क्षेत्रीय कार्यालय अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलो के औद्योगिक और अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों की सेवा करेगा।
  • ईपीएफओ के प्रबंधन के लिए जयपुर को दो क्षेत्रीय कार्यालयों क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर और क्षेत्रीय कार्यालय अलवर में विभाजित किया गया ।
See also  16 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव में मिस्टर बीकाणा का खिताब 

  • 13 से 15 जनवरी 2023 को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव बीकानेर में मिस्टर बीकाणाखिताब रविंद्र जोशी को मिला ।

नोट

  1. मिस मरवण कोमल सिद्ध 
  2. मिस्टर पोकरण 2022भरत बोहरा 

17 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz

Question 1. किस विभाग द्वारा 15 जनवरी 2023 रात्रि को जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर पर हवामहल फेस्टिवलका आयोजन किया ?

  1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  2. पर्यटन विभाग
  3. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग 
  4. उच्च शिक्षा विभाग 

Question 2. 22 जनवरी 2023 को 7 वें संस्करण में JLF द्वारा हिंदी और उर्दू साहित्य की अनुवादक व चित्रकार डेजी रॉकवेलको वाणी फाउंडेशन गणमान्य अनुवादक पुरस्कारसे सम्मानित किया जाएगा, का संबंध है ?

  1. उत्तरी न्यू इंग्लैंड
  2. ऑस्ट्रेलिया 
  3. न्यूजीलैंड  
  4. अमेरिका

Question 3. CII – NBC जयपुर बॉय नाइट मैराथन के 5 वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी 2023 को कहां किया जाएगा ?

  1. उदयपुर 
  2. जोधपुर 
  3. जयपुर
  4. कोटा

Question 4. देश के केंद्रीय श्रम और रोजगार, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया ?

  1. अलवर
  2. बीकानेर 
  3. जोधपुर 
  4. डूंगरपुर

Question 5. 13 से 15 जनवरी 2023 को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव बीकानेर में मिस्टर बिकाणा का खिताब किसने जीता ?

  1. सुंदर राठौड़ 
  2. भरत बोहरा 
  3. श्यामसुंदर स्वामी 
  4. रविंद्र जोशी

Question 6. प्रधानमंत्री द्वारा पीएम श्री योजना की शुरुआत कब की गई ?

  1. 17 सितंबर 2022 
  2. 5 सितंबर 2022
  3. 26 नवंबर 2022 
  4. 29 अगस्त 2022

Answer – 1. (b), 2. (a), 3. (c), 4. (a), 5 (d), 6. (b)

उपरोक्त पोस्ट में 17 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top