17 November 2022 Current Affairs in Hindi

17 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 17 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 17 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

17 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

राजस्थान में निशानेबाजी खेल

  • राजस्थान में निशानेबाजी खेल में सीकर जिले के ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ।
  • ओमप्रकाश मिठारवाल ने 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया ।
  • ओमप्रकाश मिठारवाल राष्ट्रमंडल खेल में दो कांस्य पदक जीतने वाला भारत का दूसरा खिलाड़ी है
  • 2015 में पहली बार ओम प्रकाश मिठारवाल ने नेशनल कंपटीशन में रजत पदक जीता । 
  • ISSF वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल सेंट कंपटीशन में ओमप्रकाश मिठारवाल ने गोल्ड मेडल जीता ।
  • विश्व चैंपियनशिप की 50 मीटर फाइनल राउंड में ओमप्रकाश मिठारवाल ने गोल्ड मेडल जीता था ।

फुटबॉल खेल प्रतियोगिता

  • सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने 64 वी राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अलवर जिले में किया।

गरुड़– 7 युद्धाभ्यास

  • 26 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 में भारत और फ्रांस की वायु सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़– 7 जोधपुर जिले में किया ।
See also  17 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

उष्ट्र सरंक्षण योजना

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उष्ट्र सरंक्षण योजना को मंजूरी दी है, इसके लिए उन्होंने 2.60 करोड रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है ।
  • पशु चिकित्सक की ओर से मादा ऊंट और बच्चे के टैग लगाकर पहचान पत्र देने के बाद ऊंट पालक को 5000 ₹ प्रत्येक पहचान पत्र के लिए पशु चिकित्सक को 50 ₹ का मानदेय देंगे ।
  • उनके बच्चे के 1 वर्ष पूर्ण होने पर दूसरी किस्त के रूप में 5000 ₹ का प्रावधान किया गया है ।
  • वर्ष 2022 -23 के बजट में सुरक्षा और विकास नीति लागू करने के लिए 10 करोड़ ₹ का प्रावधान किया गया ।

इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल

  • 6 से 10 अक्टूबर 2022 तक जोधपुर के मेहरानगढ़ में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के 13 वें संस्करण का आयोजन किया गया ।

राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना 2022

  • राजस्थान सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत संचालित पशुधन बीमा योजना धानक्या ग्राम जयपुर से शुरू की है ।
  • राष्ट्रीय पशुधन योजना 2018 से बंद थी ।
  • इस योजना में एक परिवार अधिकतम पांच पशुओं का बीमा कर सकता है ।
  • BPL,SC,ST पशु पालकों को प्रीमियम का 70% अंश केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तथा 30% काव्य पशुपालक द्वारा होगा सामान्य वर्ग के पशुपालक के लिए 50% केंद्र व राज्य सरकार सामूहिक रूप से व शेष 50% पशुपालक द्वारा वहन किया जाएगा ।
  • बीमा करने की जिम्मेदारी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को दी गई है ।
  • गाय की मृत्यु पर 40000 और भैंस की मृत्यु पर50000 का अनुदान दिया जाएगा ।
  • 4 मई 2022 में मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले में 3 नई तहसील व एक उपतहसील खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।
  • इस प्रस्ताव के अनुसार जोधपुर में 3 नई तहसील झंवर, कुड़ी, भगतसानी और घंटियाली तथा प्रतापगढ़ में एक नयी उप तहसील मुंगना बनाई जाएगी ।
See also  श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना इंदिरा रसोई योजना नाम बदल दिया

संरक्षित क्षेत्र

  • हाल ही में राज्य सरकार ने राजस्थान के बांसियाल, खेतड़ी क्षेत्र में 2023 में लेपर्ड सफारी में शुरू करने की घोषणा की है ।
  • बंसल खेतड़ी झुंझुनू क्षेत्र 2022 में इको टूरिज्म के साथ पैंथर सफारी शुरू होगी ।
  • वर्तमान में राजस्थान में 16 कंजर्वेशन रिजर्व है।

17 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. राजस्थान के सीकर जिले में ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड 2022 से कौन से खेल में सम्मानित किया गया ?

Answer – निशानेबाजी

Question 2. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने 66 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कौन से जिले में किया?

Answer – अलवर

Question 3. 26 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 में भारत और फ्रांस की वायु सेना में युद्धाभ्यास गरूड़ 7 कहां किया ?

Answer – जोधपुर जिले में

Question 4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उष्ट्र सरंक्षण योजना के कितने वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है ?

Answer – 2.60 करोड के वित्तीय प्रावधान

Question 5. 10 अक्टूबर 2022 में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के कौनसे संस्करण का आयोजन किया गया ?

Answer – 13 वें संस्करण का

Question 6. राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना का शुभारंभ कब और कहां किया गया ?

Answer – 1 अक्टूबर 2022 को धानक्या ग्राम जयपुर में

Question 7. मई 2022 में मुख्यमंत्री ने किस जिले में 3 नई तहसील खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?

Answer – जोधपुर जिले में

Question 8. हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश में किस संरक्षित क्षेत्र में 2023 में लेपर्ड सफारी में शुरू करने की घोषणा की है ?

See also  20 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Answer – बांसियाल खेतड़ी

उपरोक्त पोस्ट में 17 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top