18 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

18 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

18 मार्च 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 18 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 18 मार्च 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 18 March 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।

Complete Detail – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा (19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan)

See also  6 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान समसामयिकी 18 मार्च 2023

अजमेर डिस्कॉम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में अव्वल

  • निगम ने चालू वित्त वर्ष में फरवरी माह तक 36,655 कृषि कनेक्शन जारी किये है।
  • सर्वाधिक 5,796 कनेक्शन भीलवाड़ा सर्किल में जारी किए गए हैं।
अजमेर डिस्कॉम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में अव्वल
अजमेर डिस्कॉम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में अव्वल

विधायकों के जीवन परिचय का सॉफ्टवेयर हमारे विधायक का होगा लोकार्पण

  • पहली से पन्‍द्रहवीं विधानसभा के सदस्‍यों के जीवन परिचय पर आधारित सॉफ्टवेयर हमारे विधायकका लोकार्पण 20 मार्च सोमवार को किया जायेगा।
  • असम के राज्‍यपाल श्री कटारिया और विधानसभा में सर्वश्रेष्‍ठ विधायकों का सम्‍मान 20 मार्च को होने वाले प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधान मण्‍डल की भूमिका पर सेमीनार में होगा ।

RSLDC का भिवाड़ी में 21 मार्च को इण्डस्ट्रीज कनेक्ट

  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से अलवर जिले के भिवाड़ी में 21 मार्च को इण्डस्ट्रीज कनेक्ट 2023′ का आयोजन किया जाएगा। 
  • कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
  • RSLDC की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुश्री रेणु जयपाल ने बताया कि इण्डस्ट्रीज कनेक्टका मुख्य उद्देश्य स्किल गैप को दूर कर रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है
  • जिसके लिए रिक्रूट, ट्रेन एंड डिप्लॉय (आरटीडी) मॉडल के तहत कंपनियों के साथ एमओयू भी किया जाएगा। 

उदयपुर जिले में पेयजल के लिए 362.13 करोड़ रुपये स्वीकृत 

  • उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। 
  • इस निर्णय से सोमकमलाअम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के जरिए गांवों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
  • मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में यह घोषणा की थी।
See also  21 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं बजट 2023-24 

  • किशनगढ़ एयरपोर्ट को कॉमर्शियल किया जाएगा ।
  • चूरू, पाली में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा ।
  • पाली में 10 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे ।
  • मदरसा अनुदेशक के 6843 पदों पर भर्ती की घोषणा ।
  • मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को भी निःशुल्क यूनिफार्म दी जाएगी ।
  • जोधपुर के NCC ग्रुप मुख्यालय में प्रशिक्षण एकेडमी खोलने की घोषणा ।
  • मई 2023 से रिटायरमेंट के दिन ही सभी परिलाभ मिल जाएंगे ।
  • जैसलमेर और पाली में फूड पार्क स्थापित होंगे।
  • नगरीय क्षेत्रों में सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से 500 महिला सार्वजनिक शौचालय संचालित होंगे। 
  • 5,000 से अधिक आबादी वाले गांवों में भी महिलाओं के लिए टॉयलेट बनेंगे।
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि बढ़ाकर मार्च 2024 तक और आवेदकों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष।
  • गोविंद देवजी मंदिर का उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च की योजना ।
  • तीर्थराज पुष्कर के समग्र विकास हेतु पुष्कर विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की ।
  • राजस्थान में 1035 ने पटवार मंडल बनेंगे।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

  • राज्य बजट वर्ष 2022-23 में घोषित मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजनाके तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन का वितरण चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।
  • रक्षाबंधन से स्मार्टफोन दिए जाएंगे ।
  • पहले चरण में 40 लाख फोन दिए जाएंगे ।

बांधनहरों के लिए 37 करोड़ रुपये स्वीकृत

  • बांसवाड़ा जिले के कागदी बांध का जीर्णोद्धार 10 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
  • जयपुर में गजाधरपुरा एसटीपी से कालख बांध तक जा रही नहर का लाइनिंग कार्य 11.73 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
  • सवाईमाधोपुर जिले में मोरा सागर बांध से नहर के लाइनिंग कार्य पर 15.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
See also  5 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

18 March 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ

Question 1. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि बढ़ाकर कब तक कर दी है?

  1. मार्च 2024
  2. मार्च 2026 
  3. दिसंबर 2024 
  4. अप्रैल 2024

Answer – मार्च 2024

Question 2. जयपुर जिले में किस मंदिर का महाकाल उज्जैन की तर्ज पर वृहद विकास करने की घोषणा की है ?

  1. अक्षर धाम
  2. मोती डूंगरी
  3. गोविंद देव जी
  4. शीतला माता

Answer – गोविंद देव जी

Question 3. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में कितने नए जिले बनाने की घोषणा की ?

  1. 17
  2. 52
  3. 18
  4. 19

Answer – 19

Question 4. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में कितने नए संभाग बनाने की घोषणा की ?

  1. 3
  2. 5
  3. 4
  4. 7

Answer – 3

Question 5. वर्तमान में राजस्थान में कुल 50 जिले हो जाएंगे जिलों के आधार पर राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?

  1. दूसरा 
  2. पांचवा 
  3. तीसरा
  4. पहला

Answer – तीसरा

उपरोक्त पोस्ट में 18 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top