19 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

19 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 19 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 19 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

उत्साह से बढ़कर कोई दूसरा बल नहीं,

उत्साही मनुष्य के लिए संसार में कोई भी वस्तु दुर्लभ नहीं है” 

वाल्मीकि

19 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

19 दिसंबर शहादत दिवस

  • स्वतंत्रता सेनानियों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में 19 दिसंबर के दिन फांसी दी गई थी ।
  • 19 दिसंबर को शहादत दिवस के रुप में मनाया जाता है ।

वेदांता पिंक सिटी हॉफ मैराथन रन फॉर जीरो हंगर

  • राज्य सरकार ने कोई भूखा ना सोएसंकल्प को साकार करते हुए 18 दिसंबर को वेदांता पिंक सिटी ऑफ मैराथन का आयोजन किया।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन का शुभारंभ अल्बर्ट हॉल से मैराथन को झंडी दिखाकर किया ।
  • रन फॉर जीरो हंगर थीमपर तीन केटेगरी 21, 10 और 5 किलोमीटर में दौड़ते हुए धावको ने कोई भूखा ना सोएऔर निरोगी राजस्थान का संदेश दिया ।
See also  8 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

विष्णु टाक को वेदांता पिंक सिटी रनर अवार्ड से किया सम्मानित 

  • पिंक सिटी रनर्स ग्रुप की तरफ से आयोजित होने जा रही वेदांता पिंक सिटी मैराथन के बैनर तले शहर के एक होटल में पिंक सिटी रनर्स अवार्ड का आयोजन किया गया ।
  • इस आयोजन में जयपुर के अंदर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक को कंसिटेंट रन ऑफ द ईयर और स्टार रनर के रूप में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

11वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप 2022 – 23

  • 11वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप 2022 – 23 आसाम राइफल में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ जयपुर निवासी पल्लवी चौहान ने 70 मीटर में स्वर्ण पदक और 50 मीटर में रजत पदक जीता है ।
  • आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड पुलिस की ओर से 14 से 18 दिसंबर 2022 में पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में किया गया ।

आईटी एक्सपर्ट अजय को प्रॉमिसिंग इंडियन अवार्ड

  • जयपुर के आईटी एक्सपर्ट डॉ. अजय डाटा को प्रॉमिसिंग इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
  • यह समारोह दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया ।
  • आईटी एक्सपर्ट अजय को डाटा आईडियाएवं इन्नोवेशन केटेगरी में यह सम्मान मिला है ।

जोधपुर में ऑल राजस्थान हाउसिंग बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन

  • जोधपुर में 28 वीं ऑल राजस्थान हाउसिंग बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है ।
  • बैडमिंटन में बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता -1′ विनोद शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता -3′ को हराया है ।
See also  20 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

समाज सेवा के क्षेत्र में पिंक रत्न अवार्ड से सम्मानित सोनल शर्मा 

  • हिंडौन की सोनल शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में पिंक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
  • पिंक रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन जयपुर में किया गया ।

जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस त्रासदी 

  • 9 दिसंबर 2022 को जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में गैस त्रासदी हुई।

भारत की सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022

  • जम्मू की 31 वर्षीय सरगम कौशल मिसेज वर्ड 2022″ बन गई है ।
  • 21 साल बाद भारत ने 63 देशों को हराकर मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल किया है ।

19 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. कौनसे स्वतंत्रता सेनानियों को 1927 में 19 दिसंबर के दिन फांसी दी गई थी ?

Answer – रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 

Question 2. जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में गैस त्रासदी कब हुई ?

Answer – 9 दिसंबर 2022 को

Question 3. भारत की मिसेज वर्ड 2022″ किसे चुना गया है ?

Answer – जम्मू की 31 वर्षीय सरगम कौशल

Question 4. समाज सेवा के क्षेत्र में पिंक रत्न अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – हिंडौन की सोनल शर्मा को 

Question 5. जयपुर के आईटी एक्सपर्ट डॉ. अजय डाटा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – प्रॉमिसिंग इंडियन अवार्ड से

Question 6. 11वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप 2022 – 23 किसने स्वर्ण व रजत पदक जीता है ?

Answer – जयपुर निवासी पल्लवी चौहान ने 70 मीटर में स्वर्ण पदक और 50 मीटर में रजत पदक जीता

See also  25 November 2022 Current Affairs in Hindi

Question 7. वेदांता पिंक सिटी रनर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – विष्णु टाक को

Question 8. मुख्यमंत्री द्वारा वेदांता पिंक सिटी ऑफ मैराथन का आयोजन कब किया गया ?

Answer – 18 दिसंबर को 

Question 9. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वेदांता पिंक सिटी ऑफ मैराथन का शुभारंभ कहां किया ?

Answer – अल्बर्ट हॉल से मैराथन को झंडी दिखाकर किया

उपरोक्त पोस्ट में 19 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top