राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा | 19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan

19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा (19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan)

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा | 19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है ।

Updated On 8 Augest 2023

21 मार्च 2022 को नए जिलों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस श्री राम लुभाया की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।
समिति की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर राज्य बजट वर्ष 2023-24 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों व 3 संभागों के गठन की घोषणा की थी।
हाल ही में राम लुभाया समिति के कार्यकाल को और बढ़ाया गया है ताकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में नए जिलों की आवश्यकता का अध्ययन कर सकें।

19 नये जिले बनाने की घोषणा 17 मार्च 2023 को हुई एवं जिलों की स्थापना 7 अगस्त 2023 को की गयी। ये 19  नए जिले श्री राम लुभाया समिति की सिफारिश पर बनाये गये है ।

7 अगस्त को प्रदेश में सोमवार को नए जिलों के जिला स्थापना कार्यक्रमों  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से नवसृजित जिलों और 3 संभागों की शिला पट्टिकाओं का अनावरण कर प्रदेशवासियों को सबसे बड़ी सौगात दी।

See also  22 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

इस पोस्ट में राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।

राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की ।
  • राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं(33 + 19=52 जिले बनने चाहिए लेकिन जयपुर और जोधपुर को दो भागों में बांट दिया । जयपुर को जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण में और जोधपुर को जोधपुर पूर्व व जोधपुर पश्चिम में बांट दिया
  • इससे पहले राजस्थान में कुल 33 जिले थे ।
  • 33 वा जिला प्रतापगढ़ जो कि 2008 में बना था ।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 3 नए संभाग (बांसवाड़ा , पाली, सीकर) बनाने की घोषणा की है।
  • राजस्थान में वर्तमान में कुल संभागों की संख्या 10 हो गई है । 
  • इससे पहले राजस्थान में 7 संभाग थे । (जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर)
  • राजस्थान सबसे ज्यादा जिलों वाला तीसरा राज्य है।
  • राजस्थान में 17 मार्च 2023 में 19 नए जिलों की घोषणा करने के बाद अब कुल 50 जिले हो गए हैं।
  • उत्तर प्रदेश 75 जिलों के साथ देश में जिलों की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है।
  • मध्यप्रदेश 53 जिलों साथ देश में जिलों की दृष्टि से द्वितीय स्थान पर है।
  • नोट – दूदू देश में पहली ग्राम पंचायत है जो सीधे जिला बनी है।
See also  28 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

कौनसा जिला किस जिले से अलग होकर बना है

नए 19 ज़िलों के नाम 

  1. अनुपगढ गंगानगर से अलग होकर बनेगा ।
  2. ब्यावर अजमेर से अलग होकर बनेगा ।
  3. बालोतरा बाड़मेर से अलग होकर बनेगा ।
  4. डीग भरतपुर से अलग होकर बनेगा ।
  5. डीडवाना कुचामन नागौर से अलग होकर बनेगा ।
  6. दूदू जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  7. गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर से अलग होकर बनेगा ।
  8. जयपुर उत्तर जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  9. जयपुर दक्षिण जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  10. जोधपुर पूर्व जोधपुर से अलग होकर बनेगा ।
  11. जोधपुर पश्चिम जोधपुर से अलग होकर बनेगा ।
  12. केकड़ी अजमेर से अलग होकर बनेगा ।
  13. कोटपुतली बहरोड़ अलवर से अलग होकर बनेगा ।
  14. खैरथल अलवर से अलग होकर बनेगा ।
  15. फलोदी जोधपुर से अलग होकर बनेगा ।
  16. सलुंबर उदयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  17. सांचोर जालौर से अलग होकर बनेगा ।
  18. शाहपुरा भीलवाड़ा से अलग होकर बनेगा ।
  19. नीम का थाना सीकर से अलग होकर बनेगा ।

3 नए संभागों के नाम 

  1. बांसवाड़ा 
  2. पाली
  3. सीकर
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा

FAQs

Question 1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कुल कितने नए जिले बनाने की घोषणा की है?

Answer – राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है ।

Question 2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा कब की ?

Answer – 19 नए जिले बनाने की घोषणा 17 मार्च 2023 को 

Question 3. अशोक गहलोत ने राजस्थान में कितने नए संभाग बनाने की घोषणा की , नाम बताइए ?

See also  Senior Secondary Science Examination Result 2016

Answer – 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की (बांसवाड़ा, सीकर, पाली)

Question 4. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राजस्थान में कौनसे 19 नए जिले बनाने की घोषणा की?

Answer – अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दुदु गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलूम्बर, सांचोर, शाहपुरा 19 नए जिले बनाने की घोषणा की।

Question 5. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?

Answer – 50 जिले (33 + 19=52 जिले बनने चाहिए लेकिन जयपुर और जोधपुर को दो भागों में बांट दिया । जयपुर को जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण में और जोधपुर को जोधपुर पूर्व व जोधपुर पश्चिम में बांट दिया

Question 6. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने संभाग है ?

Answer – कुल 10 संभाग है । (7 + 3=10 जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर + बांसवाड़ा, सीकर, पाली )

उपरोक्त पोस्ट में राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा | 19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top