2 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

2 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

2 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 2 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 2 जुलाई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 2 July 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit  कर सकते हैं ।

राजस्थान समसामयिकी – 2 जुलाई 2023

मुस्कान ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

  • जोधपुर जिले की मुस्कान ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता ।
See also  2 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
बॉक्सर मुस्कान
बॉक्सर मुस्कान

32वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीते 17 मेडल

  • महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय ( पुरुष / महिला ) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान ने 17 मेडल (7 गोल्ड मेडल व 10 ब्रोंज मेडल) जीते।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ की स्वीकृति दी –

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्तावों की स्वीकृति दी है।
  • श्री अशोक गहलोत ने इन 5 योजनाओं के लिए दी स्वीकृति
  1. देवनारायण अनुप्रति योजना – 1.5 करोड़ रुपये
  2. देवनारायण पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना – 8 करोड़ रुपये
  3. उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना – 135 करोड़ रुपये
  4. देवनारायण गुरुकुल योजना – 17.5 करोड़ रुपये
  5. छात्रा स्कूटी योजना – 20.34 करोड़ रुपये

महात्मा गांधी पुस्तकालयों के लिए 11 करोड़ की मंजूरी

  • राजस्थान में 2,500 महात्मा गांधी पुस्तकालयों एवं संविधान केंद्रों में पाठ्य पुस्तकें, समाचार पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इनके लिए 11 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • श्री गहलोत की इस स्वीकृति से पाठकों को अध्ययन के लिए पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगी।

डॉ. सी.पी. जोशी आयरलैण्ड में “हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड” से सम्मानित

  • राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को आयरलैण्ड में “हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड” से सम्मानित किया।
  • डॉ. जोशी इंग्लैंड स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड की अध्ययन यात्रा पर हैं।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी

लंदन में संस्कृति के वार्षिक उत्सव “जीमण 2023″ का आयोजन

डॉ रूमा देवी "जीमण 2023" का आयोजन
डॉ रूमा देवी – “जीमण 2023” का आयोजन
  • राजस्थान एसोसिएशन यूके की ओर से लंदन में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति के वार्षिक उत्सव “जीमण 2023″ का आयोजन किया गया ।
  • मारवाड़ी थीम पर आयोजित जीमण उत्सव में रूमा देवी द्वारा पारंपरिक घरटी पर अनाज पिसाई व घूमर नृत्य के साथ मारवाड़ी संस्कृति का संदेश दिया ।
  • इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी पी जोशी है।
  • डॉ रूमा देवी ने विशिष्ट अतिथि “मूंगे मेहमान” के रूप में शिरकत की ।
See also  22 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
रूमा देवी
रूमा देवी

2 July 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ

Question 1. राज्य स्तर पर जोधपुर जिले की मुस्कान ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कौनसा मेडल जीता?

  1. गोल्ड मेडल
  2. सिल्वर मेडल
  3. ब्रोंज मेडल   
  4. इनमें से कोई नहीं

Answer – गोल्ड मेडल

Question 2. हाल ही में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल कितने मेडल जीते ?

  1. 21
  2. 17
  3. 11
  4. 19

Answer – 17

Question 3. मुख्यमंत्री ने किन योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है?

  1. देवनारायण अनुप्रति योजना, उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  2. देवनारायण पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  3. देवनारायण गुरुकुल योजना, छात्रा स्कूटी योजना
  4. उपरोक्त सभी
  5. केवल A और B

Answer – उपरोक्त सभी

Question 4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी पुस्तकालयों के लिए कितने करोड़ की स्वीकृति प्रदान की?

  1. 15
  2. 17
  3. 11
  4. 25

Answer – 11

Question 5. आयरलैण्ड में “हाईएस्ट सिविलिएन अवार्ड” से किसे सम्मानित किया गया?

  1. उषा शर्मा
  2. सी. पी. जोशी

 

  1. बी. डी. कल्ला
  2. कलराज मिश्र

Answer – सी. पी. जोशी

Question 6. राजस्थान की समृद्ध संस्कृति के वार्षिक उत्सव “जीमण 2023″ का आयोजन कहां किया गया?

  1. फ्लोरिडा
  2. लंदन
  3. मेलबर्न
  4. ब्रिसबेन

Answer – लंदन

उपरोक्त पोस्ट में 2 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है ।

आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे

2 July  2023 rajasthan current affairs,2 July  2023 Daily Current Affairs,2 July  2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 2 July  2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 2 जुलाई 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,2 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,

See also  10 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

2 July  2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,

today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,

rajasthan govt. New schemes,RPSC gk,  RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs  weekly,

इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert                           

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top