नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 20 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में 20 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
“वह व्यक्ति ज्यादा रचनात्मक और सफल होता है,
जो एक ही काम को कई आईडिया के साथ ज्यादा सर्जनात्मक तरीके से करना जानता हो”
“विस्टन चर्चिल“
20 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को मनाया जाता है ।
- 22 दिसंबर 2005 को सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की घोषणा की गई थी ।
- जिसके बाद सर्वप्रथम 2006 में 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
देश का पहला बीएसएफ थीम पार्क जैसलमेर में
- देश में पहली बार बीएसएफ थीम पार्क जैसलमेर के सम के धोरों में विकसित किया है ।
- बीएसएफ थीम पार्क 10 एकड़ भूमि में पर बनेगा ।
- जिसमें भारत–पाकिस्तान सीमा की प्रतिकृति ओपी टावर, पेट्रोलिंग वाहन, ऊंटो की गस्त का अनुभव कर सकेंगे ।
1. ऑडियो वीडियो विजुअल हॉल –
- 1965 से लेकर अब तक के युद्ध में फ्रंट लाइन पर शहादत और पराक्रम व बीएसएफ के जवानों के जांबांजी की कहानियां जानेंगे ।
- इसमें दिखाने के लिए 12 मिनट की शार्ट फिल्म भी तैयार की गई है ।
2. वेपन गैलरी –
- 57 साल में बीएसएफ के पास रहे हर हथियार का प्रदर्शन किया जाएगा ।
3. फोटो गैलरी –
- बीएसएफ के 50 से ज्यादा हीरो, जिन्हें वीर चक्र से लेकर वीरता पद तक नवाजा गया है, उनकी फोटो प्रदर्शित की जाएगी।
- साथ ही बीएसएफ की स्थापना करने वाले रूस्तमजी और फील्ड मार्शलसैममानेकशो के दुर्लभ फोटो रखे जाएंगे ।
4. इंडोर शूटिंग रेंज –
- इस शूटिंग रेंज में पर्यटक एयर गन से निशाना लगा सकेंगे ।
5. पेट्रोलिंग –
- बॉर्डर की तारबंदी, इंटरनेशनल लाइन, बॉर्डर पिलर, बॉर्डर गेट, ओपी टॉवर, पाकिस्तानी पोस्ट बनाए जाएंगे , जो कि बॉर्डर की थीम पर होंगे ।
6. कमांडो ट्रेनिंग –
- बीएसएफ के कमांडो की ट्रेनिंग कैसे होती है, का प्रदर्शन किया जाएगा ।
7. 13 फ्रंटियर की वर्किंग –
- राजस्थान सहित पूरे देश में 13 बीएसएफ फ्रंटियर है, यह कैसे वर्किंग करती है, चित्रों के माध्यम से समझाया जाएगा ।
8. चिल्ड्रन पार्क –
- इसमें पर्यटकों के साथ आने वाले बच्चों के लिए खेलने की सुविधाएं विकसित की जाएगी ।
9. सोवेनियर शॉप व कैफेटेरिया –
- पर्यटक यहां से बीएसएफ व सेना के प्रतीक खरीद सकेंगे ।
निर्भया फंड के लिए 60 करोड रुपए के अतिरिक्त बजट की स्वीकृति
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान में चल रहे 45 पोक्सो न्यायालयों के लिए निर्भया फंड में ₹60 करोड़ के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को मंजूरी दी है ।
- इन न्यायालयों में राज्य सरकार की ओर से 40% की फंडिंग की जाती है ।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 40 .27 करोड़ रुपए राज्य निधि मद में एवं 19.73 करोड़ रुपए केंद्रीय मद में अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी है ।
- नोट – निर्भया फंड
- वर्ष 2013 में केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फंड की स्थापना की गई थी।
- निर्भया फंड का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण से संबंधित कई योजनाओं के क्रियान्वयन की योजना थी, व महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित योजनाओं को सहायता प्रदान करना है ।
मुख्यमंत्री द्वारा सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 दिसंबर को सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई।
- राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा अलवर जिले के मालखेड़ा में बीपीएल और उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है ।
- इसे राज्य बजट में शामिल कर आगामी 1 अप्रैल से मात्र ₹500 में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा ।
- घरेलू गैस पर यह अनुदान 1 साल में 12 सिलेंडर तक ही देय होगा ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव द्वारा एंबुलेंस बेड़े में 167 नए वाहन शामिल
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी है।
- राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी ने 108 आपातकालीन सेवाएं मजबूत करने के लिए 167 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए हैं ।
राजस्थान में कृषि बजट में शामिल 11 मिशन
- राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 -23 में राजस्थान का प्रथम कृषि बजट प्रस्तुत किया गया , जिसके अंतर्गत 11 मिशन शामिल है ।
- राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन
- राजस्थान जैविक खेती मिशन
- राजस्थान बीज उत्पादन , वितरण
- राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन
- राजस्थान संरक्षित खेती मिशन
- राजस्थान उद्यनिकी विकास मिशन
- राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन
- राजस्थान भूमि उर्वरता मिशन
- राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन
- राजस्थान कृषि तकनीक मिशन
- राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन
पिंक रतन अवार्ड से सम्मानित शनाया शर्मा
- बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेस्डर मॉडल शनाया शर्मा को पिंक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
नेशनल इक्वेस्ट्रियन गेम्स में राधे ने जीता सिल्वर मेडल
- जयपुर की राधे चारण में भोपाल में नेशनल इलेक्ट्रिशियन गेम्स के प्रीलिम जंपिंग में टीम सिल्वर मेडल जीता ।
- इनकी टीम में पलक चौधरी, प्रथम व्यास व राजू सिंह शामिल रहे ।
- राधे चारण की टीम को पूर्व एशियन मैडलिस्ट कैप्टन भागीरथ जी ट्रेनिंग दे रहे हैं ।
डॉ. जैन को मेंटल हेल्थ में श्रेष्ठ कार्य के लिए “अरुणा मदन अवार्ड” से किया सम्मानित
- ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जैन को कम्युनिटी मेंटल हेल्थ में श्रेष्ठ कार्य के लिए “अरुणा मदन अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
- इस कार्यक्रम का आयोजन कोटा में किया गया ।
5 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व दीक्षांत समारोह में डॉ. सत्यनारायण छिंपा को डायमंड अवार्ड से किया सम्मानित
- हॉलिस्टिक मेडिसिन इंदौर में आयोजित 5 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व दीक्षांत समारोह में बड़ौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सेनानिवृत्त शाखा प्रबंधक डॉ. सत्यनारायण छींपा को एक्यूप्रेशर थेरेपी के लिए “डायमंड अवार्ड“ से सम्मानित किया गया ।
- यह अवार्ड डॉ. मेहर मास्टर मूंस वाइस चांसलर एलओआई रूसी एवं संस्था के निदेशक डॉ. सुधीर खेतावत द्वारा दिया गया ।
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को दूसरा स्कॉच अवार्ड
- राज्य सरकार की ओर से संचालित “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना” को दूसरा स्कॉच अवॉर्ड मिला है ।
- दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में 19 दिसंबर को आयोजित समारोह में आईसीडीएस विभाग के निदेशक रामावतार मीणा एवं योजना में तकनीकी सहयोग दे रही संस्था आईपीई ग्लोबल के प्रतिनिधि दिव्या संथानम् ने यह पुरस्कार ग्रहण किया ।
- इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना गर्भवती महिलाओं की पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से शुरू की गई थी ।
- इस योजना का शुभारंभ वर्ष 19 नवंबर 2020 को किया गया था ।
- वर्ष 2020 – 21 में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 5 जनजातीय जिलों बांरा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर में शुरू की गई थी ।
- 1 अप्रैल 2022 से इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान के सभी जिलों में शुरू कर दी गई ।
20 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer – 20 दिसंबर को
Question 2. देश में पहली बार बीएसएफ थीम पार्क कहां विकसित किया गया है ?
Answer – जैसलमेर के सम के धोरों में
Question 3. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में कितने करोड़ के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को मंजूरी दी है ?
Answer – ₹60 करोड़
Question 4. राज्य सरकार की ओर से संचालित “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना” को कौनसा स्कॉच अवॉर्ड मिला है ?
Answer – दूसरा स्कॉच अवॉर्ड
Question 5. 5 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व दीक्षांत समारोह में डॉ. सत्यनारायण छिंपा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – डायमंड अवार्ड
Question 6. ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जैन को कम्युनिटी मेंटल हेल्थ में श्रेष्ठ कार्य के लिए कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – “अरुणा मदन अवार्ड” से
Question 7. जयपुर की राधे चारण में भोपाल में नेशनल इलेक्ट्रिशियन गेम्स के प्रीलिम जंपिंग में टीम कौनसा मेडल जीता ?
Answer – सिल्वर मेडल
Question 8. बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेस्डर मॉडल शनाया शर्मा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – पिंक रत्न अवार्ड से
Question 9. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी ने 108 आपातकालीन सेवाएं मजबूत करने के लिए कितनी नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं ?
Answer – 167 नई एंबुलेंस
उपरोक्त पोस्ट में 20 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here
Psychology More Important Topics you can read here