20 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 20 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं |यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी |
इस पोस्ट में 20 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
19 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
इस पोस्ट में त्रुटि सुधार करके 20 जनवरी 2023 शाम को update किया गया है।
राजस्थान समसामयिकी – 20 जनवरी 2023
खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों की पालना के लिए चलेगा – राज्यव्यापी अभियान
- राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी 2023 से राजस्थान में “राज्यव्यापी अभियान“ चलाकर खनन सुरक्षा मानकों की शत– प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएगी।
- अवैध खनन को रोकने के लिए राजस्थान में प्रधान एवं अप्रधान खनिज ब्लॉकों की नीलामी का नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
अजमेर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
- राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर शर्मा द्वारा जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022-23 का शुभारम्भ 20 जनवरी 2023 को किया जाएगा।
- यह प्रदर्शनी 20 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी।
- प्रदर्शनी में लगभग 20 स्टॉल में खादी संस्थाओं द्वारा तैयार ऊनी, सूती, रेशमी एवं पॉली खादी के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जालोर में ‘मिशन 392′ के तहत दिव्यांगजनों के लिए 22.83 करोड़ का बजट स्वीकृत
- जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया और जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर ने 19 जनवरी 2023 को 22.83 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
- ‘मिशन 392′ के तहत दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल सहित 43 उपकरण वितरित किए ।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से 27 सितंबर 2022 से तहसील स्तर पर ‘मिशन तहसील 392′ कार्यक्रम शुरू किया ।
- ‘मिशन 392′ प्रदेश के 7 संभागों की कुल 392 तहसीलों में शुरू किया गया ।
गीतकार जावेद अख्तर की पुस्तक “जादूनामा” का विमोचन
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने 19 जनवरी 2023 को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम, जयपुर में जावेद अख्तर की जिंदगी पर लिखी पुस्तक “जादूनामा” का विमोचन किया ।
ख्वाजा गरीब नवाज का 811 वां उर्स
- अजमेर में ऐतिहासिक बुलंद दरवाजे पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की 811 वें उर्स की शुरुआत 18 जनवरी 2023 को झंडा चढ़ाकर की गई ।
- एक रज्जब से 6 रज्जब भीलवाड़ा का गौरी परिवार झंडा चढ़ा कर उर्स की शुरुआत करता है ।
- फौजिया की तोप दागने का संबंध भी इसी उर्स है ।
मशहूर गीतकार इशराद कामिल “श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड” से सम्मानित
- जयपुर साहित्य महोत्सव में “श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड“ 2023 मशहूर गीतकार इशराद कामिल को दिया जाएगा ।
- इशराद कामिल के सुपरहिट गाने – ‘नादान परिंदे‘, ‘तुमसे ही दिन होता है‘, ‘अगर तुम साथ हो‘ ।
- मशहूर गीतकार इशराद कामिल हिंदी साहित्य में PHD करने वाले बॉलीवुड के पहले गीतकार है ।
- इशराद कामिल ने जब वी मेट, रांझणा, रॉकस्टार सुल्तान, हाइवे व तमाशा जैसी कई फिल्मों के यादगार गीत लिखे हैं ।
- 16 वें जयपुर साहित्य महोत्सव की शुरुआत 19 जनवरी 2023 से की गई ।
- इस वर्ष फेस्टविल डेकोर की थीम “उत्सव“ रखी गई है ।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट वैश्विक स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गीय हवाईअड्डों में शामिल
- जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मध्यम वर्गीय एयरपोर्ट की सूची में शामिल किया गया है ।
- 2022 में ऑन टाइम – ऑनटाइम व ऑनटाइम डिपोर्चर के लिए एवियशन एनालिटिकल्स कंपनी सीरियम ने अपनी ऑन–टाइम परफारमेंस रिव्यू 2022 रिपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट को विश्व स्तर पर 9 वें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गीय एयरपोर्ट के रूप में प्रदर्शित किया है।
- जयपुर के अलावा किसी भी भारतीय एयरपोर्ट को मध्यम एयरपोर्ट की श्रेणी में शीर्ष 10 में शामिल नहीं किया गया ।
- जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ष 2022 में 37506 फ्लाइट्स का संचालन हुआ ।
20 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz
Question 1. अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 2023 में कौन से उर्स की शुरुआत हुई है।
- 811 वें .
- 813 वें
- 810 वें
- 808 वें
Question 2. जयपुर साहित्य महोत्सव श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
- के. सच्चिदानंद
- डॉ. सुनिता घोघरा
- इशराद कामिल
- अर्पणा सेन
Question 3. भारत के किस एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यमवर्गीय एयरपोर्ट की सूची में शामिल किया गया है ?
- दिल्ली
- जयपुर
- हैदराबाद
- कोच्चि
Question 4. गीतकार जावेद अख्तर की पुस्तक “जादूनामा” का विमोचन किसके द्वारा किया गया ?
- मामे खां
- के. सच्चिदानंद
- बी. डी. कल्ला
- कलराज मिश्र
Question 5. राज्य सरकार द्वारा खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों की पालना के लिए राज्यव्यापी अभियान कब चलाया जाएगा ?
- 20 जनवरी 2023 से
- 23 जनवरी 2023 से
- 19 जनवरी 2023 से
- 23 फरवरी 2023 से
Answer – 1. (a), 2. (c), 3. (b), 4. (d), 5.(b)
यह भी पढ़े –
29 वां अंतराष्ट्रीय ऊंट महोत्स्व
83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
संविधान पार्क | Constitution Park
लाछी प्रजापत जयपुर की गोल्डन गर्ल
उपरोक्त पोस्ट में 20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here