21 अगस्त 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 21 August 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है हम 21 अगस्त 2023 का करंट अफेयर समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाया गया हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 21 August 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 21 अगस्त 2023
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के संविधान पार्क का लोकार्पण
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के संविधान पार्क का लोकार्पण किया।
“खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा ” थीम पर आयोजित ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता
- प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों में “खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा ” थीम पर आयोजित ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 19 अगस्त तक समस्त आँगनवाड़ी केंद्रों पर हुआ।
- जिसमे आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के 17 लाख बच्चों ने भाग लिया।
- बच्चों के सर्वांगीण विकास (शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक, एवं रचनात्मक विकास) हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर करवाई जाती हैं।
राजस्थान में पहली बार थर्ड जेंडर को बर्थ सर्टिफिकेट और जन आधार कार्ड जारी
- जयपुर नगर निगम ग्रेटर में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया।
- जनाधार प्राधिकरण ने नई मिसाल कायम करते हुए राज्य में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का जनाधार कार्ड जारी किया है।
- राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को योजना भवन में उनके जन आधार कार्ड की ई-कॉपी सोंपी गयी ।
- प्राधिकरण की यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आशा की नई किरण लेकर आई है।
- जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक श्री सीताराम स्वरूप ने बताया कि यह पहला अवसर है जब किसी ट्रांसजेंडर के नाम से जनाधार कार्ड जारी किया गया है।
21 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Question 1. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण किया यह किस जिले में है?
- नीम का थाना
- सीकर
- झुंझुनू
- चूरू
Answer – सीकर
Question 2. “खेलेगा हर बच्चा पड़ेगा हर बच्चा” थीम पर आंगनबाड़ी केदो में ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कब किया गया?
- 15 से 17 अगस्त 2023
- 17 से 19 अगस्त 2023
- 5 से 12 अगस्त 2023
- 20 से 22 अगस्त 2023
Answer – 17 से 19 अगस्त 2023
Question 3. प्रदेश में पहली बार किसे ट्रांसजेंडर को जन आधार कार्ड तथा बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया गया है?
- नूर शेखावत
- विनीता सक्सेना
- कमला शर्मा
- अहमद केरी
Answer – नूर शेखावत
उपरोक्त पोस्ट में 21 August 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है ।
आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे –
Stay up-to-date with the latest news from Rajasthan on 21 August 2023. This page covers the latest updates on politics, economy, sports, and more.
21 August 2023 rajasthan current affairs,21 August 2023 Daily Current Affairs,21 August 2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 21 August 2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 21 अगस्त 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,21 अगस्त 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,
21 August 2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,
today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,
rajasthan govt. New schemes,RPSC gk, RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs weekly,
इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here