21 मई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 21 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 21 मई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 21 May 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 21 मई 2023
राजस्थान के सभी जिलों में दो-दो लव कुश वाटिकाएं
- प्रदेश के सभी जिलों में दो-दो लव कुश वाटिकाएं विकसित की जाएंगी।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वाटिकाओं के लिए 66 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
- इससे राज्य में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा
- इनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को शिक्षित एवं जागरूक करना है।
- मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 में सभी जिलों में एक-एक अतिरिक्त वाटिका विकसित करने की घोषणा की थी।
जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर बनेंगे थ्री डी सिटी
- राज्य सरकार द्वारा शहरों के विकास की बेहतर प्लानिंग एवं प्रबंधन के लिए प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर शहरों के जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित थ्री डी सिटी मॉडल विकसित किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन चार शहरों में जीआईएस आधारित थ्री डी सिटी और राजधरा मसेटेलाइट इमेज रिपोजिटरी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 109.75 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- राजधरा प्लेटफॉर्म पर राजस्थान की विभिन्न समयावधि की सेटेलाइट इमेजरी की रिपोजिटरी भी स्थापित की जाएगी।
- स्वीकृत इस प्रस्ताव से शहरों के मास्टर प्लान में लैंड यूज प्रस्तावित करना, नई सड़कों फ्लाईओवर, नई कॉलोनियों के निर्माण और विस्तार, इमेज प्लान सहित विभिन्न कार्यों की धरातल पर उतारने और विकास की योजना बनाने में आसानी होगी ।
बांझआमली (बारां) राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व घोषित
- बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र स्थित बांझआमली के 146.21 वर्ग किमी को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है।
- बांझआमली राज्य का 27वाँ एवं बारां जिले का 5वां कंजर्वेशन रिजर्व है।
राजस्थान के 26 कंजर्वेशन रिजर्व संरक्षित क्षेत्र – Complete Detail Read Here
21 May 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में कितनी- कितनी लव-कुश वाटिकाएं विकसित करने की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है ?
- 2
- 5
- 4
- 3
Answer – 2
Question 2. हाल ही में राज्य का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व किसे बनाया गया है ?
- बांझआमली (बारां)
- वाडाखेड़ा संरक्षित क्षेत्र – सिरोही
- अरवर गांव, अजमेर
- खींचन (जोधपुर)
Answer – बांझआमली (बारां)
Question 3. प्रदेश में किन जिलों में जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम (GIS) आधारित थ्री डी सिटी मॉडल विकसित किए जाएंगे ?
- जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा
- जोधपुर, उदयपुर कोटा, अजमेर
- सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर
- डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर
Answer – जोधपुर, उदयपुर कोटा, अजमेर
उपरोक्त पोस्ट में 21 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here