22 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

22 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 22 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 22 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

22 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शहरी ओलंपिक पोर्टल का किया शुभारंभ

  • शहरी ओलंपिक पोर्टल का शुभारंभ खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने किया ।
  • राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है ।
  • शहरी ओलंपिक के दौरान 7 खेलों का आयोजन होगा ।
  1. बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी 
  2. टेनिस बॉल क्रिकेट 
  3. वॉलीबॉल 
  4. फुटबॉल 
  5. बॉस्केटबॉल
  6. एथलेटिक्स (100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर)
  7. बालिका वर्ग में खोखो  
  • प्रतियोगिताएं तीन स्तर नगर निकाय, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर होगी ।
  • इस खेल में रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी तक होगा और 26 जनवरी से मुकाबले होंगे ।
  • राज्य के 240 नगरीय निकायों में खेलों का आयोजन होगा ।
  • इनमें 10 नगर निगम, 36 नगर परिषद एवं 194 नगर पालिकाएं शामिल है ।
  • मुकाबलों के लिए निकायवार कुल 628 कलस्टर बनाए है ।
  • नगर निगम एवं नगर परिषद में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर प्रति 20 – 25 हजार की आबादी पर एक क्लस्टर है ।
  • नगर निगम जयपुर ग्रेटर एंड जयपुर हेरिटेज में प्रति 30 – 35 हजार की जनसंख्या पर एक क्लस्टर बनाया गया है ।
  • प्रत्येक नगरपालिका को एक इकाई के रूप में क्लस्टर माना गया है ।
  • शहरी ओलंपिक में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।
See also  women candidates in 14th Rajasthan assembly

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दौसा में जनसुनवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 दिसंबर को दौसा के सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई की ।

दौसा के जिला कलेक्टर श्री कमर चौधरी है।

मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के लिए 28.23 करोड़ रुपए की स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के लिए 28.23 करोड़ रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत किया है ।
  • यह योजना राजस्थान के बेघर, वृद्धजन, कामकाजी महिलाओं एवं असहाय निराश्रित व्यक्तियों के लिए समुचित आवास के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
  • अशोक गहलोत ने वर्ष 2022 – 23 के राज्य बजट में 75- 75 आवासीय क्षमता के 45 पुनर्वास गृह स्थापित करने की घोषणा की थी ।

पुलिस आधुनिकीकरण योजना के क्रियान्वयन के लिए विभाग में उच्च स्तरीय समिति का गठन 

  • राजस्थान सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण योजना की क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर 2022 को विभाग में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है ।
  • इस समिति में 4 सदस्य तथा एक संयोजक होंगे।

महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के 16 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन

  • राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 21 दिसंबर 2022 को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के 16 वें दीक्षांत समारोह में पारंपरिक खेती के ज्ञान के साथ नवाचार अपनाने होंगेका आदेश दिया ।
  • कुलधिपति श्री कलराज मिश्र ने प्राचीन कृषि संस्कृति को सहेजने की जरूरत पर जोर दिया ।

सीकर में बाइक एंबुलेंस की सुविधा शुरू

  • राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 108 चिरंजीवी बाइक एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है ।
  • 21 दिसंबर 2022 को सीकर में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाइक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
  • सीकर में दो बाइक एंबुलेंस आवंटित हुई है ।
See also  18 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

टाटा स्टील मैराथन में जयपुर के दामोदर रहे प्रथम

  • कोलकाता में टाटा स्टील मैराथन में आयोजित की गई ।
  • जयपुर के दामोदर ने 70 प्लस कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • दामोदर जी RSM से सेवानिवृत्त हैं ।
  • दामोदर ने 25 किमी. मैराथन 2 घंटे 16 मिनट 36 सेकेंड में पूरी की ।

SMS अस्पताल की आशा लता को बेस्ट कॉन्फिडेंट मॉडल का खिताब

  • SMS अस्पताल में कार्यरत डॉ. आशा लता ने मिसेज यूनिवर्स 2022 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में सिलेक्ट होकर बेस्ट कॉन्फिडेंट मॉडलका खिताब जीता ।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) की फैलोशिप में राजस्थान दूसरे नंबर पर

  • KVPY (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) की शुरुआत 1999 में हुई थी।
  • विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से शुरू की गई किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में सबसे अधिक फैलोशिप महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के छात्रों ने हासिल की है ।
  • इस योजना को साल 2022 से इंस्पायर अवार्ड में मर्ज कर दिया गया है ।
  • साल 2021 – 22 में राजस्थान से 313 छात्रों ने यह फेलोशिप हासिल की ।
  • महाराष्ट्र के 375 छात्रों ने परीक्षा को क्वालीफाई करने में देश में पहला स्थान हासिल किया ।
  • राजस्थान में साल 2019 -20 में 377, साल 2020 – 21 मे 274 और साल 2021 – 22 में 313 छात्रों ने क्वालीफाई किया था ।

22 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. शहरी ओलंपिक पोर्टल का शुभारंभ किसने किया ?

Answer – खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने

Question 2. KVPY (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) की शुरुआत कब हुई थी ?

See also  राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा | 19 New Districts And 3 New Divisions Announced in Rajasthan

Answer – 1999 में

Question 3. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में साल 2021 – 22 में कितने छात्रों ने क्वालीफाई किया था ?

Answer – 313 छात्रों ने

Question 4. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) के फैलोशिप में राजस्थान कौनसे नंबर पर है ?

Answer – दूसरे नंबर पर

Question 5. SMS अस्पताल में कार्यरत डॉ. आशा लता ने मिसेज यूनिवर्स 2022 में कौनसा खिताब जीता ?

Answer – “बेस्ट कॉन्फिडेंट मॉडल

Question 6. कोलकाता में टाटा स्टील मैराथन में 70 प्लस कैटेगरी में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?

Answer – जयपुर के दामोदर ने 

Question 7. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजनाके लिए कितनी राशि के प्रस्ताव स्वीकृत को किया है ?

Answer – 28.23 करोड़ रुपए

उपरोक्त पोस्ट में 22 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top